हैदराबाद: भारत का मौसम कब बदल जाए यह किसी को नहीं पता. दिसंबर का पहला सप्ताह बीत रहा है और सर्दी का कहीं अता-पता नहीं है. लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कड़ाके की सर्दी पड़े. वहीं, मौसम विभाग भी परेशान है. आज विभाग ने बताया कि ताजे पश्चिमी विक्षोभ के जल्द आने की संभावना है. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी और मैदानी भागों में मौसम बदलेगा. इसके साथ-साथ विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में पारा गिरने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सर्दी का इंतजार अब और ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है. विभाग ने बताया कि सुबह और रात में ठीक-ठाक सर्दी पड़ रही है. जल्दी ही दिन का तापमान भी गिरेगा और पछुआ हवाओं के चलने का असर भी दिखाई देगा. आईएमडी ने आशंका जताई है कि पश्चिमी विक्षोभ आज शनिवार रात तक जम्मू कश्मीर पहुंच जाएगा. इससे पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी होगी. इसके साथ-साथ बारिश भी हो सकती है. पछुआ हवाओं के चलने से मैदान भागों में पारा तेजी से गिरेगा और ठिठुरन बढ़ेगी.
पंजाब-हरियाणा में क्या रहा तापमान
विभाग की मानें तो यहां टेम्परेचर काफी गिर गया है. ऐसा मौसम कुछ दिनों तक बना रहेगा. वहीं राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि यहां का तापमान 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
कोहरे को लेकर किया आगाह
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कोहरा और घना होगा. दिल्ली में धुंध के चलते यह काफी दिक्कत देगा. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में यह काफी घना होगा. पछुआ हवाओं के चलते लोग ठिठुरेंगे. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम काफी खुशनुमा होगा. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पर्यटक पहुंच भी रहे हैं. कश्मीर घाटी की बात करें तो यहां पहली बार अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिलेगी. वहीं, पहलगाम, गुलमर्ग हिमाचल प्रदेश का लाहौल-स्पीती में यही हाल रहेगा.
पढ़ें: IMD ALERT! दिल्ली में इस बार भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड! 8.5 डिग्री तक गिरा रात का पारा