हैदराबाद: दिसंबर के शुरू होने के बाद भी लोग कड़ाके की सर्दी का इंतजार कर रहे हैं. दोपहर में सूर्य की रोशनी लोगों के पसीने छुड़ा रही हैं. वहीं, दिन और रात का तापमान जरूर गिरता जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मैदानी इलाकों में मौसम बदलेगा.
विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी समेत एनसीआर इलाकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बहुत जल्द यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ का हवाला देते हुए मौसम विभाग ने कहा कि आज यह दस्तक दे सकता है, जिसके चलते रविवार और सोमवार को मौसम बिगड़ सकता है. इस वजह से भारत के दक्षिण और नार्थ-ईस्ट के भागों में बारिश हो सकती है. विभाग ने जानकारी दी कि गुरुवार को दिल्ली का सबसे कम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में यह अभी और गिरेगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते भी तापमान गिरेगा.
बारिश को लेकर विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में दक्षिण भारत राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश होगी. वहीं, तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ भागों में भी कमोबेश यही हाल रहेगा. ओडिशा, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश को लेकर भी विभाग ने कहा कि यहां भी बारिश देखने को मिलेगी.
उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में तड़के घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली समेत कई राज्यों में यह कम रहेगा. वहीं, बात करें राजधानी के एयर क्वालिटी इंडेक्स की तो वहां मध्यम दर्जे का बना हुआ है.
पढ़ें: Aaj ka Mausam: मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, बताया कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी