ETV Bharat / bharat

सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, झीलों पर अतिक्रमण करने वालों को नहीं बख्शेंगे - CM Revanth Reddy

CM Revanth Reddy, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि वह झीलों की रक्षा भगवान कृष्ण और गीता की शिक्षा के अनुरूप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Telangana CM Revanth Reddy
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2024, 9:51 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार को कहा कि हम भगवान कृष्ण और भगवद् गीता की शिक्षाओं के अनुसार झीलों की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कृष्ण के शब्दों से प्रेरित हैं कि अधर्म को मिटाने के लिए युद्ध आवश्यक है.

उक्त बातें उन्होंने हरे कृष्ण संस्था के तत्वावधान में आयोजित अनंत शेष प्रतिष्ठापना महोत्सव में कहीं. रेवंत रेड्डी ने कहा कि हम झीलों को नष्ट करने वालों से मुक्त करना चाहते थे. हम बिना पीछे हटे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रहे हैं, चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो. झीलों पर कब्जा करने वालों का पतन होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम प्रकृति की संपदा को नष्ट करते हैं, तो प्रकृति हमारे खिलाफ हो जाएगी. अवैध निर्माण करने वाले लोग सरकार को प्रभावित करने में सक्षम हो सकते हैं. भले ही सरकार में बैठे लोग अवैध निर्माण करें, हम उन्हें ध्वस्त कर देंगे.

उन्होंने कहा कि कुछ अमीर लोगों ने विलासिता के लिए झीलों पर फार्महाउस बनाए हैं. उनसे निकलने वाले नाले के पानी को तालाबों में डाला जा रहा है. झीलें हमारी आजीविका और संस्कृति हैं. हैदराबाद की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यदि वह झीलों और लोगों के हितों की रक्षा करने में विफल रहे, तो वह सच्चे जनप्रतिनिधि नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा होंगे यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन, सीएम रेवंत रेड्डी ने किया ऐलान

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार को कहा कि हम भगवान कृष्ण और भगवद् गीता की शिक्षाओं के अनुसार झीलों की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे कृष्ण के शब्दों से प्रेरित हैं कि अधर्म को मिटाने के लिए युद्ध आवश्यक है.

उक्त बातें उन्होंने हरे कृष्ण संस्था के तत्वावधान में आयोजित अनंत शेष प्रतिष्ठापना महोत्सव में कहीं. रेवंत रेड्डी ने कहा कि हम झीलों को नष्ट करने वालों से मुक्त करना चाहते थे. हम बिना पीछे हटे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रहे हैं, चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो. झीलों पर कब्जा करने वालों का पतन होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम प्रकृति की संपदा को नष्ट करते हैं, तो प्रकृति हमारे खिलाफ हो जाएगी. अवैध निर्माण करने वाले लोग सरकार को प्रभावित करने में सक्षम हो सकते हैं. भले ही सरकार में बैठे लोग अवैध निर्माण करें, हम उन्हें ध्वस्त कर देंगे.

उन्होंने कहा कि कुछ अमीर लोगों ने विलासिता के लिए झीलों पर फार्महाउस बनाए हैं. उनसे निकलने वाले नाले के पानी को तालाबों में डाला जा रहा है. झीलें हमारी आजीविका और संस्कृति हैं. हैदराबाद की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यदि वह झीलों और लोगों के हितों की रक्षा करने में विफल रहे, तो वह सच्चे जनप्रतिनिधि नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा होंगे यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन, सीएम रेवंत रेड्डी ने किया ऐलान

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.