ETV Bharat / bharat

आगरा में MIG-29 क्रैश और पैराशूट से विंग कमांडर के लैडिंग का VIDEO; उतरते ही चारपाई लेकर दौड़े ग्रामीण - MIG 29 CRASH AGRA

उत्तर प्रदेश के आगरा में फाइटर प्लेन के क्रैश होने और विंग कमांडर के पैराशूट से उतरने का वीडियो सामने आया है. आइए देखें वीडियो

Etv Bharat
आगरा में फाइटर प्लेन क्रैश. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 9:39 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 9:14 AM IST

आगरा: एयरफोर्स का मिग-29 फाइटर प्लैन कागारौल थाना स्थित गांव सोंगा में सोमवार शाम करीब चार बजे क्रैश हो गया था. फाइटर प्लेन मिग 29 में खराबी आई तो पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा पैराशूट से कूद गए. जहां पर फाइटर प्लेन गिरा, उससे कुछ दूर दूसरे गांव में फाइटर प्लेन मिग 29 के पायलट ने पैराशूट से सेफ लैंडिंग की तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों ने जैसे तैसे उलझे पैराशूट से पायलट को बाहर निकाला. इस घटना के एक्सलूसिव वीडियो सामने आया है.

आगरा में विंग कमांडर के सेफ लैंडिग करते हुए. (Video Credit; ETV Bharat)

मैं सुरक्षित हूं और आपके सामने हूं, ग्रामीणों से बोले विंग कमांडर
ग्रामीणों को पायलट ने अपना नाम विंग कमांडर मनीष मिश्रा बताया. इसके बाद विंग कमांडर के लिए ग्रामीण चारपाई लेकर आए. ग्रामीणों से बातचीत में विंग कमांडर ने कहा कि 'आप चिंता न करें, मैं अकेला ही फाइटर प्लेन में था. मैं सुरक्षित हूं. आपके सामने हूं. आप लोग शांत करें. प्लेन भी खाली जगह पर गिरा है.' इसके बाद एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा. गांव से विंग कमांडर को लेकर आगरा आया. ग्रामीणों ने क्रैश फाइटर प्लेन मिग 29 के पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा के वीडियो ईटीवी भारत से शेयर किए हैं. इसके साथ ही एक वीडियो में फाइटर प्लेन मिग 29 हवा में कलाबाजी करता जमीन पर गिरने का भी वीडियो सामने आया है. इसके बाद ही फाइटर प्लेन मिग 29 में आग लगती है.

ग्रामीणों ने विंग कमांडर को चारपाई पर लिटाया.
ग्रामीणों ने विंग कमांडर को चारपाई पर लिटाया. (Photo Credit; ETV Bharat)
प्लेन के जमीन पर गिरते ही ग्रामीणों की जुटी भीड़
बता दें कि एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग-29 आगरा की किरवली तहसील के कागारौल थाना स्थित गांव सोंगा में सोमवार शाम करीब चार बजे क्रैश हो गया था. हवा में कलाबाजी करते हुए फाइटर प्लेन आग का गोला बना और पलक झपकते ही खेत में गिर गया. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ. जिससे मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीण मौके पहुंचे तो उन्होंने फाइटर प्लेन में जानना चाहा कि उसमें कोई फंसा तो नहीं है. जैसे ही लोग पास पहुंचे, वैसे उसमें धमाके हुए. ग्रामीणों ने फाइटर प्लेन गिरने और पायलट के उतरने के वीडियो तक बनाए हैं.
विंग कमांडर ने ग्रामीणों को कराया शांत.
विंग कमांडर ने ग्रामीणों को कराया शांत. (Photo Credit; ETV Bharat)
फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया
गांव में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग 29 क्रैश होने और आग लगने की सूचना पर पुलिस, सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों धधकते फाइटर प्लेन की आग पर काबू पाया. इसके बाद सेना और एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया. फाइटर प्लेन के आसपास बेरिकेटिंग लगा दी. वहीं, जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए. ईटीवी भारत से बातचीत में डिफेंस पीआरओ शांतुन प्रताप सिंह ने बताया कि मिग 29 में एक ही पायलट थे. जो सुरक्षित हैं. आगरा से 15 मील पहले क्रैश हुआ था. उससे पहले ही पायलट (इजेक्ट सिस्टम) विमान से कूदकर बाहर निकल आए.

आगरा: एयरफोर्स का मिग-29 फाइटर प्लैन कागारौल थाना स्थित गांव सोंगा में सोमवार शाम करीब चार बजे क्रैश हो गया था. फाइटर प्लेन मिग 29 में खराबी आई तो पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा पैराशूट से कूद गए. जहां पर फाइटर प्लेन गिरा, उससे कुछ दूर दूसरे गांव में फाइटर प्लेन मिग 29 के पायलट ने पैराशूट से सेफ लैंडिंग की तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों ने जैसे तैसे उलझे पैराशूट से पायलट को बाहर निकाला. इस घटना के एक्सलूसिव वीडियो सामने आया है.

आगरा में विंग कमांडर के सेफ लैंडिग करते हुए. (Video Credit; ETV Bharat)

मैं सुरक्षित हूं और आपके सामने हूं, ग्रामीणों से बोले विंग कमांडर
ग्रामीणों को पायलट ने अपना नाम विंग कमांडर मनीष मिश्रा बताया. इसके बाद विंग कमांडर के लिए ग्रामीण चारपाई लेकर आए. ग्रामीणों से बातचीत में विंग कमांडर ने कहा कि 'आप चिंता न करें, मैं अकेला ही फाइटर प्लेन में था. मैं सुरक्षित हूं. आपके सामने हूं. आप लोग शांत करें. प्लेन भी खाली जगह पर गिरा है.' इसके बाद एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा. गांव से विंग कमांडर को लेकर आगरा आया. ग्रामीणों ने क्रैश फाइटर प्लेन मिग 29 के पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा के वीडियो ईटीवी भारत से शेयर किए हैं. इसके साथ ही एक वीडियो में फाइटर प्लेन मिग 29 हवा में कलाबाजी करता जमीन पर गिरने का भी वीडियो सामने आया है. इसके बाद ही फाइटर प्लेन मिग 29 में आग लगती है.

ग्रामीणों ने विंग कमांडर को चारपाई पर लिटाया.
ग्रामीणों ने विंग कमांडर को चारपाई पर लिटाया. (Photo Credit; ETV Bharat)
प्लेन के जमीन पर गिरते ही ग्रामीणों की जुटी भीड़
बता दें कि एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग-29 आगरा की किरवली तहसील के कागारौल थाना स्थित गांव सोंगा में सोमवार शाम करीब चार बजे क्रैश हो गया था. हवा में कलाबाजी करते हुए फाइटर प्लेन आग का गोला बना और पलक झपकते ही खेत में गिर गया. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ. जिससे मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीण मौके पहुंचे तो उन्होंने फाइटर प्लेन में जानना चाहा कि उसमें कोई फंसा तो नहीं है. जैसे ही लोग पास पहुंचे, वैसे उसमें धमाके हुए. ग्रामीणों ने फाइटर प्लेन गिरने और पायलट के उतरने के वीडियो तक बनाए हैं.
विंग कमांडर ने ग्रामीणों को कराया शांत.
विंग कमांडर ने ग्रामीणों को कराया शांत. (Photo Credit; ETV Bharat)
फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया
गांव में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग 29 क्रैश होने और आग लगने की सूचना पर पुलिस, सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों धधकते फाइटर प्लेन की आग पर काबू पाया. इसके बाद सेना और एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया. फाइटर प्लेन के आसपास बेरिकेटिंग लगा दी. वहीं, जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए. ईटीवी भारत से बातचीत में डिफेंस पीआरओ शांतुन प्रताप सिंह ने बताया कि मिग 29 में एक ही पायलट थे. जो सुरक्षित हैं. आगरा से 15 मील पहले क्रैश हुआ था. उससे पहले ही पायलट (इजेक्ट सिस्टम) विमान से कूदकर बाहर निकल आए.
Last Updated : Nov 5, 2024, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.