हैदराबाद: ये है बुधवार, 10 अप्रैल की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
- लोकसभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु के वेल्लोर में पीएम मोदी प्रचार करने पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में एक शक्ति के रूप में उभर रहा है. तमिलनाडु की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है.
- दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सर्वोच्च अदालत में अपील की थी.
- पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव और आयार्य बालाकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट से दोबारा माफी मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने फिर से उनकी माफी को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बाबा रामदेव और आयार्य बालाकृष्ण कार्यवाही को हल्के में ले रहे हैं.
- समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है. पार्टी ने घोषणा पत्र को 'हमारा अधिकार पत्र' नाम दिया है. घोषणा पत्र में जनता से जुड़े 17 अधिकारों की बात कही गई है. फसलों पर तय एमएसपी और आटा व डाटा के अधिकार की भी बात कही गई है.
- पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. मामले की सुनवाई 2 मई तक के लिए टाल दी गई है.
- केजरीवाल सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में उनके घर पर ईडी की रेड पड़ी थी. अब उन्होंने आम आदमी पार्टी और मंत्री पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है.
- भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की है. चंडीगढ़ से अभिनेत्री किरण खेर और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट पार्टी ने काट दिया है.
- विस्तारा के बाद अब एअर इंडिया की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं. एयरलाइन कंपनी के एयरक्राफ्ट टेक्निशियन्स की हड़ताल पर जाने की योजना है. कई मुद्दों को लेकर 23 अप्रैल से हड़ताल शुरू हो सकती है.
- बुधवार को पहली बार सेंसेक्स 75,000 के पार बंद हुआ. बीएसई का मार्केट कैप 402 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया.
- अजय देवगन की फिल्म मैदान को रिलीज से एक दिन पहले बड़ा झटका लगा है. बायोग्राफिकल फिल्म की रिलीज पर मैसूर कोर्ट ने रोक लगा दी है. फिल्म पर कहानी चुराने का आरोप लगाया गया है.