रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज पांचवें चरण का मतदान होना है. आज देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होना है. झारखंड की तीन सीटों पर भी आज वोट डाले जाएंगे. ये तीन सीट हैं हजारीबाग, चतरा और कोडरमा. तीनों सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है. चुनाव को लेकर सारी तैयारी की गई है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें में झारखंड में आज तीन सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव का दावा किया है. इस चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में मतदान हो रहा है. जिसके लिए व्यापक तैयारी की गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. केन्द्रीय बलों के अलावे राज्य पुलिस की कोबरा और झारखंड जगुआर की कई कंपनियां तैनात की गई है.
अहम हैं तीनों सीट
झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्रों में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. पिछली बार तीन सीट एनडीए के खाते में गई थी. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की किस्मत दांव पर लगी है. इस बार कोडरमा सीट को छोड़कर बीजेपी ने चतरा और हजारीबाग में सीटिंग सांसद का टिकट काटकर नये लोगों को मौका दिया है, जिस वजह से स्थानीय स्तर पर बीजेपी के अंदर विरोध होता देखा गया मगर समय के साथ बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के कारण ऑल इज वेल का दावा किया जा रहा है.
इन सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी का मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से है. इन तीनों सीट में से दो पर कांग्रेस और एक पर भाकपा माले का प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के तहत खड़ा है. चतरा में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी की किस्मत दांव पर है, वहीं हजारीबाग में चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए जेपी पटेल चुनाव मैदान में हैं. कोडरमा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का सामना माले विधायक विनोद सिंह से है.
ये भी पढ़ेंः
यहां है हजारीबाग लोकसभा सीट का सबसे पुराने मतदान केंद्र, अंग्रेजों के जमाने से होती आ रही है वोटिंग
पाचवें चरण में झारखंड के तीन सीटों पर मतदान, प्रशासन है तैयार, वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था