ETV Bharat / bharat

वोक्कालिगा स्वामीजी बोले: सिद्धारमैया दें इस्तीफा, डीके शिवकुमार को सौंपें सीएम पद - Vokkaliga Swamiji Statement

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 6:45 PM IST

कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. विश्व वोक्कालिगा महा संस्थान मठ के चंद्रशेखर स्वामीजी ने सीएम सिद्धारमैया से मुख्यमंत्री पद छोड़ने का अनुरोध किया है और मुख्यमंत्री का पद मौजूदा डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सौंपने का आग्रह किया है.

Vokkaliga Swamiji
वोक्कालिगा स्वामीजी (फोटो - ETV Bharat Karnataka Desk)

बेंगलुरु: विश्व वोक्कालिगा महा संस्थान मठ के चंद्रशेखर स्वामीजी ने सिद्धारमैया से अनुरोध किया है कि वे डीके शिवकुमार को सीएम का पद सौंप दें. मैसूर रोड स्थित विश्व वोक्कालिगा महा संस्थान मठ के चंद्रशेखर स्वामीजी ने आज कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में आयोजित नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 515वीं जयंती पर भाषण दिया.

स्वामीजी ने मंच पर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सीएम का पद छोड़ने की बात कही, जिससे राजनीति में हलचल मच गई है. स्वामीजी ने अपील की कि 'सिद्धारमैया पहले ही मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. बाकी का कार्यकाल डीके शिवकुमार को दिया जाना चाहिए.'

स्वामीजी ने कहा कि 'डीके शिवकुमार तभी मुख्यमंत्री बन सकते हैं जब सिद्धारमैया अपनी इच्छा पूरी करें. सिद्धारमैया को पहले से ही मुख्यमंत्री के रूप में अनुभव है. हमारे समुदाय के डीके शिवकुमार को उन्हें मौका देना चाहिए.' स्वामी जी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 'जिन्होंने मेहनत की है और पार्टी को संगठित किया है, वे सीएम हैं, लेकिन यह अच्छी बात है. सीएम पद को लेकर हाईकमान का फैसला सिर्फ बहानेबाजी के तौर पर कहा जा रहा है.'

स्वामीजी ने कहा कि 'सिद्धारमैया को तुरंत सीएम पद छोड़ देना चाहिए. अगर आप आम आदमी से भी पूछें तो उन्होंने भी यही कहा कि डीके को सीएम होना चाहिए. उन्होंने पार्टी को संगठित करके राज्य में सत्ता में लाया है. इससे कोई विवाद नहीं होगा. अगर उदार रवैया होगा तो विवाद क्यों होगा? सिद्धारमैया को सीएम पद का अनुभव हो चुका है. इसलिए उन्हें अब इसे छोड़ देना चाहिए.'

सीएम ने क्या कहा?: स्वामीजी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी हाईकमान पार्टी है. सभी मुद्दों पर हाईकमान ही फैसला करता है. इसी तरह से काम होता है.' स्वामीजी के बयान के बाद विपक्ष के नेता आर अशोक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम सिद्धारमैया को इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसा पहले कभी किसी सरकारी कार्यक्रम में नहीं हुआ.

बेंगलुरु: विश्व वोक्कालिगा महा संस्थान मठ के चंद्रशेखर स्वामीजी ने सिद्धारमैया से अनुरोध किया है कि वे डीके शिवकुमार को सीएम का पद सौंप दें. मैसूर रोड स्थित विश्व वोक्कालिगा महा संस्थान मठ के चंद्रशेखर स्वामीजी ने आज कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में आयोजित नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 515वीं जयंती पर भाषण दिया.

स्वामीजी ने मंच पर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सीएम का पद छोड़ने की बात कही, जिससे राजनीति में हलचल मच गई है. स्वामीजी ने अपील की कि 'सिद्धारमैया पहले ही मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. बाकी का कार्यकाल डीके शिवकुमार को दिया जाना चाहिए.'

स्वामीजी ने कहा कि 'डीके शिवकुमार तभी मुख्यमंत्री बन सकते हैं जब सिद्धारमैया अपनी इच्छा पूरी करें. सिद्धारमैया को पहले से ही मुख्यमंत्री के रूप में अनुभव है. हमारे समुदाय के डीके शिवकुमार को उन्हें मौका देना चाहिए.' स्वामी जी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 'जिन्होंने मेहनत की है और पार्टी को संगठित किया है, वे सीएम हैं, लेकिन यह अच्छी बात है. सीएम पद को लेकर हाईकमान का फैसला सिर्फ बहानेबाजी के तौर पर कहा जा रहा है.'

स्वामीजी ने कहा कि 'सिद्धारमैया को तुरंत सीएम पद छोड़ देना चाहिए. अगर आप आम आदमी से भी पूछें तो उन्होंने भी यही कहा कि डीके को सीएम होना चाहिए. उन्होंने पार्टी को संगठित करके राज्य में सत्ता में लाया है. इससे कोई विवाद नहीं होगा. अगर उदार रवैया होगा तो विवाद क्यों होगा? सिद्धारमैया को सीएम पद का अनुभव हो चुका है. इसलिए उन्हें अब इसे छोड़ देना चाहिए.'

सीएम ने क्या कहा?: स्वामीजी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी हाईकमान पार्टी है. सभी मुद्दों पर हाईकमान ही फैसला करता है. इसी तरह से काम होता है.' स्वामीजी के बयान के बाद विपक्ष के नेता आर अशोक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम सिद्धारमैया को इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसा पहले कभी किसी सरकारी कार्यक्रम में नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.