धमतरी/कोंडागांव/कांकेर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनेताओं का प्रचार जारी है. इस बीच सियासी दल बयानबाजी कर एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रविवार को धमतरी दौरे पर थे. इस दौरान सीएम साय ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. सीएम साय ने कहा कि, "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. दरअसल सीएम साय धमतरी में कांकेर लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक भव्य सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम साय के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहे.
"राहुल प्रियंका का दिमागी संतुलन बिगड़ गया": सभा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम साय ने कांग्रेस पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि," राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों का दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है, इसलिए वह उटपटांग बयान देते रहते हैं." भाजपा के घोषणा पत्र समिति की बैठक में मैं शामिल होने दिल्ली जाऊंगा. समिति की मीटिंग के बाद चुनावी घोषणा पत्र का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है, तब से मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की सरकार काम कर रही है.
"कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में सफाया हो जाएगा": सीएम साय ने रविवार को कांकेर और केशकाल का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार चुने जाने पर बस्तर की जनता का अभिवादन किया. कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में गरीबों को बेघर करने का काम किया. इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने कई घोटालों को अंजाम दिया.उन्होंने आम चुनाव में जनता से समर्थन मांगते हुए कहा, आप सभी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा पर भरोसा किया और केशकाल में भाजपा विधायक को चुना.कांकेर में बीजेपी के भोजराज नाग का मुकाबला कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से है. ऐसे में सीएम साय ने लोगों से भोजराज नाग को जिताने की अपील की.
"कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल में गरीबों को पक्के घर न देकर उन्हें बेघर कर दिया था, लेकिन हमारी सरकार बनते ही हमने 18 लाख परिवारों के लिए पक्के घर मंजूर किए.कांग्रेस ने राज्य के होनहार बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. हमारी सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच शुरू हो गई है और दोषी जल्द ही जेल में होंगे.2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को उखाड़ फेंका और अब लोकसभा चुनाव में राज्य से उनका सफाया करने का समय आ गया है": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी सियासी दल एक दूसरे पर प्रहार करने का काम कर रहे हैं. दोनों प्रमुख सियासी दल हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान है. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा.