हल्द्वानी (उत्तराखंड): हल्द्वानी बनभूलपुरा बीते दिन से बवाल की आग में झुलस रहा है. अतिक्रमण ध्वस्त करने गई प्रशासन की टीम को इस बात का इल्म तक नहीं होगा कि उपद्रवियों ने इतनी बड़ी साजिश रची हुई है. देखते ही देखते उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी कर अपने मंसूबों को साफ कर दिया. कई लोगों के वाहन जला दिए गए, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि पुलिस-प्रशासन की जवाबी कार्रवाई में चार उपद्रवियों की भी मौत हुई है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश: वहीं बीते दिन बनभूलपुरा में उपद्रवियों ने पुलिस-प्रशासन की टीम पर जमकर पथराव व आगजनी की. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम को अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगानी पड़ी है. घटना के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जनपद के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. सभी थानों की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं डीएम वंदना ने अराजकतत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.
घटना में कई लोग गंभीर घायल: अतिक्रमण ध्वस्त करने गई प्रशासन की टीम को इस बात का इल्म तक नहीं होगा कि उपद्रवियों ने इतनी बड़ी साजिश रची हुई है. देखते ही देखते उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी कर अपने मंसूबों को साफ कर दिया. कई लोगों के वाहन जला दिए गए, पुलिस-प्रशासन के करीब 300 अधिकारी और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से तीन उपद्रवियों की भी मौत हुई है. वहीं मामले में पुलिस-प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.
राजनेताओं और पार्टियों ने दी सह: गौर हो कि बनभूलपुरा क्षेत्र राजनीतिक दलों और नेताओं के लिए वोट बैंक रहा है. बनभूलपुरा के लोगों के वोट से ही वो माननीय बनते हैं. वहीं इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले इन्हीं दलों ने अतिक्रमण को बढ़ावा दिया. जिसे हटाना आज प्रशासन के लिए नासूर बन गया है.बनभूलपुरा में अवैध तौर पर अतिक्रमण होता रहा, लेकिन राजनीति हस्तक्षेप से कोई कार्रवाई नहीं होने दी. जिससे अतिक्रमण करने वाले लोगों को बढ़ावा मिला और क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ. जिसे अब चिन्हित कर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.
जानिए पूरा घटनाक्रम: हल्द्वानी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से मस्जिद और मदरसे का संचालन चल रहा था. जिला प्रशासन और निगम द्वारा मदरसा व मस्जिद संचालक को नोटिस दिया गया था. नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण को तय समय पर नहीं हटाया गया. अतिक्रमण ना हटाने पर पुलिस-प्रशासन की टीम हटाने के लिए भारी पुलिस फोर्स और जेसीबी मशीन लेकर मैके पर पहुंची. जिसका लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस, जिला प्रशासन और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया. घटना में कई पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के लोग और मीडियाकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद बवाल बढ़ गया.
- 3 बजे अवैध रूप से बने अतिक्रमण को हटाने के लिए बनभूलपुरा थाने के पास टीमें जुटने लगी. अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पुलिस फोर्स के साथ रवाना हुई.
- 4: 25 बजे टीम मलिक के बगीचे में पहुंची 4: 40 पर लोगों ने विरोध शुरू किया.
- 4: 50 पर अराजकतत्वों ने जेसीबी मशीन पर पथराव कर दी और हंगामा शुरू हुआ और स्थानीय लोगों ने गलियों और छतों से पत्थरबाजी शुरू कर दी.
- 5:00 बजे अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. पत्थरबाजी होती देख पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे.
- 5:20 पर उपद्रवियों ने मीडिया कर्मी के वाहनों में आग लगाकर सड़क को बाधित कर दिया.
- 5:50 बजे हालात बेकाबू होने लगे और भारी संख्या में उपद्रवियों ने पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी और जिला प्रशासन के लोग घायल हो गए.
- 6: 30 बजे उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को आग के हवाले कर दिया.
- 7:30 पर सीएम ने बैठ कर उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
- 7:45 जिला प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया.
- 8:55 बजे उपद्रवियों ने फिर से बवाल शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी. इस दौरान कई लोगों को गोली लगी और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान तीन उपद्रवियों की मौत हो गई.
- जबकि उपद्रव में करीब पुलिस सहित 300 लोग घायल हुए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स की टीम फिलहाल बवाल पर नियंत्रण किया है.
पढ़ें-
- हल्द्वानी बवाल पर सीएम धामी की आपात बैठक, शहर में लगाया कर्फ्यू, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
- हल्द्वानी: अवैध मस्जिद-मदरसे पर चला बुलडोजर, पुलिस पर हमला-पथराव, वाहनों में लगाई आग
- पढ़ें-हल्द्वानी बनभूलपुरा बवाल: सीएम धामी ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, कहा-किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा