ETV Bharat / bharat

झारखंड की सीमावर्ती गांव पर पश्चिम बंगाल के ग्रामीणों ने किया हमला, जबरदस्त बमबारी और फायरिंग - Gopinathpur village of pakur - GOPINATHPUR VILLAGE OF PAKUR

Attack on Gopinathpur village. पाकुड़ के सीमावर्ती गांव गोपीनाथपुर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पश्चिम बंगाल के कृष्टोनगर गांव की तरफ से उपद्रवी लगातार फायरिंग और बमबाजी कर रहे हैं. दोनों राज्यों की पुलिस अपने-अपने इलाके में स्थिति को संभालने में जुटी हुई है.

Attack on Gopinathpur village
पाकुड़ के सीमावर्ती गांव गोपीनाथपुर में तनावपूर्ण स्थिति (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 2:23 PM IST

पाकुड़: सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव में आज पश्चिम बंगाल के कृष्टोनगर गांव के ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उपद्रवियों ने गोपीनाथपुर गांव पर जबरदस्त बमबारी एवं फायरिंग भी की. उपद्रवियों ने एक मकान में आग लगा दी और उसके बाद पथराव किया. गोपीनाथपुर के ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर भागे.

पाकुड़ के सीमावर्ती गांव गोपीनाथपुर में तनावपूर्ण स्थिति (ईटीवी भारत)

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव और बम से प्रहार किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की, लेकिन स्थिति गंभीर होते देख पुलिस पीछे हट गयी. स्थिति अनियंत्रित देख पुलिस अधिकारियो ने इसकी सूचना एसपी को दी. सूचना मिलते ही एसपी प्रभात कुमार, एसडीएम प्रवीण केरकेट्टा, डीडीसी शाहिद अख्तर, सभी थानों के थानेदार अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे.

उधर पश्चिम बंगाल शमशेरगंज थाना के अलावा कई थानों की पुलिस पहुंची परंतु उपद्रावियों पर काबू पाने में असफल रही. पश्चिम बंगाल की पुलिस अपने इलाके के लोगों को भगाने का प्रयास कर रही है तो पाकुड़ जिले की पुलिस अपने इलाके में कैंप कर रही है ताकि बंगाल से कोई प्रवेश न कर सके. समाचार भेजे जाने तक पश्चिम बंगाल की ऒर से उपद्रवी लगातार फायरिंग कर रहे हैं. कई लोगों के घायल होने के समाचार मिले हैं. हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है.

इस मामले में जब एसपी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी स्थिति कंट्रोल करने में जुटे हुए है. पश्चिम बंगाल के उपद्रवियों द्वारा किये गए पथराव में पाकुड़ जिले के एक जवान को पैर में चोट लगी है जिसका इलाज किया गया. समाचार भेजे जाने तक उपद्रवियों द्वारा उत्पात व हंगामा जारी है.

बता दें कि बीते सोमवार को सड़क किनारे जानवर काटने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. हुए विवाद में बंगाल के ग्रामीणों ने गोपीनाथपुर के ग्रामीणों के साथ मारपीट के साथ बम से हमला किया था. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया था परंतु आज फिर बंगाल के ग्रामीणों ने अचानक गोपीनाथपुर गांव पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंः

पाकुड़ में दो गुटों के बीच विवादः बमबाजी और पथराव से इलाके में तनाव - Clash in Pakur

पाकुड़: सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव में आज पश्चिम बंगाल के कृष्टोनगर गांव के ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उपद्रवियों ने गोपीनाथपुर गांव पर जबरदस्त बमबारी एवं फायरिंग भी की. उपद्रवियों ने एक मकान में आग लगा दी और उसके बाद पथराव किया. गोपीनाथपुर के ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर भागे.

पाकुड़ के सीमावर्ती गांव गोपीनाथपुर में तनावपूर्ण स्थिति (ईटीवी भारत)

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव और बम से प्रहार किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की, लेकिन स्थिति गंभीर होते देख पुलिस पीछे हट गयी. स्थिति अनियंत्रित देख पुलिस अधिकारियो ने इसकी सूचना एसपी को दी. सूचना मिलते ही एसपी प्रभात कुमार, एसडीएम प्रवीण केरकेट्टा, डीडीसी शाहिद अख्तर, सभी थानों के थानेदार अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे.

उधर पश्चिम बंगाल शमशेरगंज थाना के अलावा कई थानों की पुलिस पहुंची परंतु उपद्रावियों पर काबू पाने में असफल रही. पश्चिम बंगाल की पुलिस अपने इलाके के लोगों को भगाने का प्रयास कर रही है तो पाकुड़ जिले की पुलिस अपने इलाके में कैंप कर रही है ताकि बंगाल से कोई प्रवेश न कर सके. समाचार भेजे जाने तक पश्चिम बंगाल की ऒर से उपद्रवी लगातार फायरिंग कर रहे हैं. कई लोगों के घायल होने के समाचार मिले हैं. हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है.

इस मामले में जब एसपी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी स्थिति कंट्रोल करने में जुटे हुए है. पश्चिम बंगाल के उपद्रवियों द्वारा किये गए पथराव में पाकुड़ जिले के एक जवान को पैर में चोट लगी है जिसका इलाज किया गया. समाचार भेजे जाने तक उपद्रवियों द्वारा उत्पात व हंगामा जारी है.

बता दें कि बीते सोमवार को सड़क किनारे जानवर काटने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. हुए विवाद में बंगाल के ग्रामीणों ने गोपीनाथपुर के ग्रामीणों के साथ मारपीट के साथ बम से हमला किया था. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया था परंतु आज फिर बंगाल के ग्रामीणों ने अचानक गोपीनाथपुर गांव पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंः

पाकुड़ में दो गुटों के बीच विवादः बमबाजी और पथराव से इलाके में तनाव - Clash in Pakur

Last Updated : Jun 18, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.