रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपये की सौगात दी. पीएम मोदी ने 34427 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें 18,897 करोड़ रुपये की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 15,530 करोड़ रुपये की लागत की 1 परियोजना का शिलान्यास शामिल है.
18897 करोड़ की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण:
- रायगढ़ जिले में 15,799 करोड़ रुपये की लागत की 1600 मेगावाट एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन चरण 1 का लोकार्पण और 1600 मेगावाट एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन चरण 2 का शिलान्यास. इस परियोजना से कोयले की खपत होगी और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन भी कम होगा.
- कोरबा कोल फील्ड्स में स्थापित दीपका ओपन कास्ट कोल हैंडलिंग प्लांट और मांड रायगढ़ कोल्ड फील्ड्स अंतर्गत छाल और बरौद कोल हैंडलिंग प्लांट साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड की ईको फ्रैंडली और त्वरित रूप से कोयला परिवहन आसान बनाएगी.
- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय अंतर्गत 907 करोड़ रुपये की लागत से राजनांदगांव जिले के 9 गांवों के 451 एकड़ क्षेत्र में बने 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया.
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत 1007 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट अंबिकापुर से शिवनगर तक 52.40 किलोमीटर लंबाई की सड़क और बनारी से मसनियाकला तक 55.65 किलोमीटर लंबी सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग-49) का लोकार्पण किया. अंबिकापुर-शिवनगर सड़क मार्ग से रायपुर राजधानी और कोरबा ओद्योगिक क्षेत्र के साथ कनेक्टिविटी बढे़गी जिससे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. इसी तरह बनारी-मसनियाकला सड़क मार्ग से बिलासपुर से रायगढ़/ओडिशा बॉर्डर तक आने जाने में समय और ईंधन की भी बचत होगी. गांवों का सामाजिक आर्थिक विकास होगा.
- रेल मंत्रालय अंतर्गत 583 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया. जिसमें 280 करोड़ रुपये की लागत से भिलाई में 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट और 303 करोड़ की लागत से बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर का लोकार्पण शामिल है. 50 मेगावाट सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियां चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा, हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा.
बिजली बिल करेंगे जीरो, हर घर को बनाएंगे सूर्य घर : 34400 से ज्यादा परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम ने कहा "छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है भाजपा ही संवारेगी. विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इनफ्रॉस्ट्रक्चर से मजबूत होगी. छत्तीसगढ़ में कोल, सोलर, बिजली और कनेक्टिविटी परियोजनाओं के जरिए विकास की गाथा लिखेंगे. भिलाई और राजनांदगांव में बहुत बड़े सोलर प्लांट्स का लोकार्पण किया है. इन प्लांट्स से आसपास के गांवों में रात में भी बिजली मिलती रहेगी. हमारा लक्ष्य सोलर पावर से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही उनका बिजली बिल जीरो करने का है. हर घर को सूर्य घर को बनाने चाहते हैं. हर परिवार को घर में बिजली बनाकर वहीं बिजली बेचकर कमाई का एक साधन देना चाहता है. इसी उद्देश्य के साथ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. घर की छत पर सौर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद देगी. सीधे खाते में पैसे आएंगे. 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी."
किसानों को दिया बकाया बोनस, तेंदूपत्ता संग्राहकों का बढ़ाया पैसा: पीएम मोदी ने कहा-" छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार अपनी गारंटियों को पूरा कर रही है. छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को 1 साल का बकाया बोनस दिया जा चुका है. चुनाव के समय मैंने तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैसे बढ़ाने की भी गारंटी दी थी. डबल इंजन सरकार ने ये गारंटी भी पूरी कर दी. "
"कांग्रेस ने रोका पीएम आवास योजना का काम": मोदी ने कहा "पहले की कांग्रेस सरकार गरीबों के घर बनाने के काम को रोक रही थी. रोड़े अटका रही थी. भाजपा सरकार गरीबों के घर बनाने तेजी से काम कर रही है. पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख गरीब परिवारों को घर दिए जा रहे हैं."
मोदी की गारंटी पूरा होने का संकल्प दोहराया: पीएम मोदी ने कहा- "हर घर जल योजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है. पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच का आदेश भी दे दिया गया है. प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लाखों महिलाओं को फायदा होगा. बीजेपी जो करती है वो कहकर दिखाती है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. "
"कांग्रेस ने सिर्फ अपनी राजनीति के बारे में सोचा, देश को भूल गई": पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा-" छत्तीसगढ़ के पास परिश्रमी किसान, प्रतिभाशाली नौजवान और प्रकृति का खजाना है. विकसित होने के लिए जो भी चाहिए वो छत्तीसगढ़ के पास पहले भी मौजूद था और आज भी है. लेकिन आजादी के बाद जिन्होंने देश पर लंबे समय तक शासन किया उनकी सोच ही छोटी थी. वो सिर्फ 5 साल के राजनीतिक स्वार्थ को देखते हुए फैसले लेते रहे. कांग्रेस ने सरकारें तो बार बार बनाई लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई. कांग्रेस की राजनीतिक दशा और दिशा यही है. कांग्रेस परिवारवार, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण से आगे सोच नहीं सकती. जो सिर्फ अपने परिवारों के लिए काम करते हैं और आपके परिवारों के बारे में नहीं सोच सकते. जो अपने बेटे बेटियों का भविष्य के बारे में सोचते हैं वो आपके बेटे बेटियों की चिंता नहीं कर सकते. "
"देश के लिए मोदी ने अपने आप को खपा दिया": पीएम मोदी ने आगे कहा- "मोदी के लिए आप ही मोदी का परिवार है. आपके सपने ही मोदी का संकल्प है. इसलिए आज मैं विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ की बात कर रहा हूं. 140 करोड़ भारतीयों को मोदी ने अपने मेहनत औऱ निष्ठा की गारंटी दी है. 2014 में मोदी ने गारंटी दी थी कि सरकार ऐसी होगी कि पूरी दुनिया में हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा होगा. इस गारंटी को पूरी करने के लिए मोदी ने अपने आप को खपा दिया."
"2014 में मोदी ने गारंटी दी कि सरकार गरीबों के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी. गरीबों का पैसा लूटने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है. इस पैसे का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण की योजना में किया जा रहा है. गरीबों के लिए मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, सस्ती दवाएं, आवास, पाइप से पानी, गैस कनेक्शन और शौचालय बनाए जा रहे हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी की गारंटी की गाड़ी हर घर हर गांव हर जन तक पहुंच रही है. "