पटना: नीट पेपर लीक मामले में लगातार एक के बाद एक बड़ा खुलासा होते चला जा रहा है. अब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसको लेकर तेजस्वी यादव के पीएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एनएचएआई के गेस्ट हाउस में जो कमरा बुक करवाया गया था जिसमें परीक्षार्थियों को रखकर प्रश्न पत्र रटवाया गया था, वह कमरा तेजस्वी यादव के पीएस (आप्त सचिव) प्रीतम कुमार ने बुक करवाया था.
तेजस्वी के PS पर विजय सिन्हा का बड़ा आरोप: डिप्टी सीएम ने कहा कि 1 मई को तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार के मोबाइल नंबर 7488061813 से रात को 9:07 बजे को पथ निर्माण में कार्यरत प्रदीप कुमार के मोबाइल नंबर 9430469924 पर सिकंदर कुमार यादवेंदु के नाम पर एनएचएआई गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराने के लिए फोन आया था. उस दिन प्रदीप कुमार ने इस पर संज्ञान नहीं लिया.
'तेजस्वी के PS ने बुक करवाया था कमरा': फिर 4 मई को सुबह 8:49 बजे प्रीतम कुमार के मोबाइल नंबर से प्रदीप के फोन पर कॉल किया गया. सिकंदर के लिए कमरा बुक करने को कहा गया. इस बार प्रदीप कुमार द्वारा सिकंदर कुमरा के नाम से बुकिंग के लिए पदस्थापित कनीय अभियंता को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज दिया. दोनों कॉल और मैसेज का डिटेल है मेरे पास.
"गेस्ट रूम में इस तरह का खेल किया गया है जो कहीं से भी उचित नहीं है. जब हमें पता चला कि गेस्ट हाउस के रूम का उपयोग परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र लीक करवाने के लिए किया गया तो हमने जांच की और जांच के बाद यह सब खुलासा सामने आया कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने ही उस दिन NHAI गेस्ट हाउस में रूम को बुक किया था."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'तेजस्वी यादव दें जवाब': विजय सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इस मामले पर जवाब देना चाहिए कि किस तरह से पेपर लीक मामले में उनके पीएस ने गेस्ट हाउस में रूम बुक करवाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं पद का दुरुपयोग करके इस तरह का काम किया गया. देखिए किस तरह का खेल सत्ता से बाहर रहकर भी तेजस्वी यादव और उनके पास के अधिकारी खेल रहे हैं.
'प्रीतम से प्रीत क्यों?': वहीं जदयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि प्रीतम से प्रीत क्यों है, यह सवाल बड़ा महत्वपूर्ण है. कभी मणि चाहिए कभी प्रीतम चाहिए और सत्ता मिलते ही लूट का चोट इनलोगों का नुकीला हो जाता है. नीट मामले की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है. यह स्वत: जांच है इसके लिए न्यायालय ने नहीं कहा और नाही विपक्ष ने कोई आवेदन दिया है. ईओयू की जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई है.
"चौंकाने वाली बात यह है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आज भी सरकारी आप्त सचिव हैं प्रीतम कुमार और उनके रिश्तेदार सिकंदर यादवेंदु हैं और उनका भगीना अभिनव कुमार है. यह सिकंदर नगर विकास विभाग में इनके राज पाठ में वाकई के सिकंदर थे."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
'तेजस्वी ने सिकंदर का दिया साथ'-नीरज कुमार: नीरज कुमार ने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि सिकंदर यादवेंदु के खिलाफ नगर परिषद दानापुर के अध्यक्ष ने नगर विकास विभाग को आवेदन दिया कि इनका आचरण सही नहीं है. इनकी सेवा जल संसाधन विभाग में वापस करने का आदेश निर्गत हो गया लेकिन तेजस्वी यादव जैसे ही नगर विकास विभाग के मंत्री बनते हैं उसकी सेवा वापस कर ली गई पुन नगर विकास विभाग में.
यह भी पढ़ें-
नीट पेपर लीक का 'सिकंदर' कौन, शिक्षक बहाली पेपर लीक से जुड़ रहा तार! - NEET paper leak