ETV Bharat / bharat

कॉर्बेट पार्क में हुई टाइगर और सांड की जबरदस्त लड़ाई, बाघ को माननी पड़ी हार, देखिए वीडियो - tiger and bull fight

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क से सांड और टाइगर की लड़ाई का वीडियो सामने आया है. टाइगर ने सांड का शिकार करने का प्रयास किया, लेकिन सांड की हिम्मत के आगे टाइगर की एक न चली और उसे हार माननी पड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 1:13 PM IST

सांड से हार गया टाइगर!

रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क से अक्सर वन्य जीवों के मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं, जो काफी हैरान करने वाले भी होते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कॉर्बेट का राजा यानी बाघ और सांड आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को वहां पर खड़े कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर दिया. वीडियो गुरुवार का ही बताया जा रहा है.

दरअसल, वीडियो रामनगर क्षेत्र में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से लगे ढिकुली गांव के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बाघ ने सांड पर अचानक हमला बोल दिया. हालांकि सांड ने भी बाघ को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और बाघ का जमकर मुकाबला किया.

बाघ और सांड की ये लड़ाई काफी देर तक चलती रही, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं था. बाघ जहां सांड का शिकार करके अपनी भूख मिटाना चाहता था तो वहीं सांड अपनी जिंदगी के लिए लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. आखिर में बाघ को ही हार माननी पड़ी और उसे सांड को छोड़ना पड़ा. इसके बाद बाघ भी वहां से जंगल की तरफ चला गया.

वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ को रिहायशी इलाके में देखा गया है, जिससे वो काफी डरे हुए हैं. हालांकि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने कहा कि ये वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इलाके में वन विभाग के कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है. इलाके में कैमरा ट्रैप लगाकर बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढ़ें-

महिला वन दरोगा से छेड़छाड़ मामले में रेंजर निलंबित, आरोपों की जांच जारी

सांड से हार गया टाइगर!

रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क से अक्सर वन्य जीवों के मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं, जो काफी हैरान करने वाले भी होते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कॉर्बेट का राजा यानी बाघ और सांड आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को वहां पर खड़े कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर दिया. वीडियो गुरुवार का ही बताया जा रहा है.

दरअसल, वीडियो रामनगर क्षेत्र में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से लगे ढिकुली गांव के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बाघ ने सांड पर अचानक हमला बोल दिया. हालांकि सांड ने भी बाघ को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और बाघ का जमकर मुकाबला किया.

बाघ और सांड की ये लड़ाई काफी देर तक चलती रही, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं था. बाघ जहां सांड का शिकार करके अपनी भूख मिटाना चाहता था तो वहीं सांड अपनी जिंदगी के लिए लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. आखिर में बाघ को ही हार माननी पड़ी और उसे सांड को छोड़ना पड़ा. इसके बाद बाघ भी वहां से जंगल की तरफ चला गया.

वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ को रिहायशी इलाके में देखा गया है, जिससे वो काफी डरे हुए हैं. हालांकि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने कहा कि ये वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इलाके में वन विभाग के कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है. इलाके में कैमरा ट्रैप लगाकर बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढ़ें-

महिला वन दरोगा से छेड़छाड़ मामले में रेंजर निलंबित, आरोपों की जांच जारी

Last Updated : Apr 11, 2024, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.