ETV Bharat / bharat

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दो महीने के भीतर पटरी पर दौड़ेगी: अश्विनी वैष्णव - Vande Bharat sleeper - VANDE BHARAT SLEEPER

Vande Bharat sleeper train big update: बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि दो महीने के भीतर इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं. हाई स्पीड यह ट्रेन वर्तमान में राजधानी ट्रनों को टक्कर देगी.

Vande Bharat sleeper train
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (ETV Bharat Karnataka Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 9:07 AM IST

नई दिल्ली : वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. ट्रेन में बेहतरीन सुविधाएं और इसकी रफ्तार के चलते लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. अब वंदे भारत ट्रेन का अपग्रेडेड वर्जन आने वाला है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात के संकेत दिए हैं. रेलमंत्री के अनुसार दो महीने के भीतर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर फरार्टे भरने लगेगी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दो महीने में पटरी पर दौड़ेगी: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी ने कहा कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें दो महीने के भीतर पटरी पर आ जाएंगी. रेलमंत्री के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रेनसेट का काम जोरों पर है. सभी तकनीकी कार्य अंतिम चरण में हैं. इन ट्रेनों में सुविधाओं और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है.

हाई क्लास डिजाइन: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के भीतर डिजाइन और सौंदर्य को प्राथमिकता दिया गया है. रेल मंत्री के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में इंटीरियर, स्लीपर बर्थ और एक्सटीरियर में सौंदर्य अपील को तरजीह दी गई है. कार्यक्षमता तो पहले से ही बेहतरीन है. सीट, बर्थ, इंटीरियर लाइट सभी हाई क्वालिटी के लगाए गए हैं. वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिहाज से स्लीपर ट्रेनसेट को सटीक मानकों के हिसाब से सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है.

मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों से विकसित ये ट्रेनें रात भर की यात्रा के लिए स्लीपर बर्थ प्रदान करेगी. ट्रेन में ऑटोमैटिक प्लग स्लाइडिंग पैसेंजर डोर, फर्स्ट एसी कार में गर्म पानी के साथ शॉवर, एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया टॉयलेट सिस्टम, विशेष बर्थ और दिव्यांगों के लिए शौचालय के साथ बेस्ट-इन-क्लास इंटीरियर हैं.

बीईएमएल में तैयार की जा रही ट्रेनें : बेंगलुरु में ट्रेनसेट का निर्माण भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) द्वारा किया जा रहा है. ट्रेन की बॉडी हाई क्वालिटी के ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील से बना है. इसमें सुरक्षा मानक बहुत हाई लेवल का है. किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में ट्रेन में सवार यात्रियों को कम से कम नुकसान पहुंचेगा.

उल्लेखनीय रूप से भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड स्वदेशी रूप से निर्मित वंदे भारत ट्रेनों ने यात्री अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है. इस आधुनिक ट्रेन की सफलता के बाद भारतीय रेलवे अब अपनी स्वदेशी हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे स्लीपर को लॉन्च करने के लिए तैयार है. 200 किमी/घंटा तक की गति से यात्रा के लिए डिजाइन की गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को प्रीमियम लंबी दूरी की यात्रा के लिए वर्तमान राजधानी एक्सप्रेस का विकल्प प्रदान करने के लिए बनाया गया है.

अधिकारी के अनुसार इसमें एक डिब्बा एसी फर्स्ट क्लास, 4 डिब्बा एसी टू-टियर और 11 एसी थ्री-टियर के डिब्बे होने की योजना है. इससे यह 16 बोगियों का एक कार सेट बन जाएगा. इसके डिब्बे साउंडप्रूफ होंगे. उपयोगकर्ता के अनुकूल शौचालय, एरोडायनामिक एक्सटीरियर, मॉड्यूलर पेंट्री कार होगी. इसके साथ ही सार्वजनिक घोषणा की व्यवस्था के साथ ही डिस्प्ले भी होगा.

ये भी पढ़ें- रेल मंत्री ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर की कारबॉडी का अनावरण किया

नई दिल्ली : वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. ट्रेन में बेहतरीन सुविधाएं और इसकी रफ्तार के चलते लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. अब वंदे भारत ट्रेन का अपग्रेडेड वर्जन आने वाला है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात के संकेत दिए हैं. रेलमंत्री के अनुसार दो महीने के भीतर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर फरार्टे भरने लगेगी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दो महीने में पटरी पर दौड़ेगी: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी ने कहा कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें दो महीने के भीतर पटरी पर आ जाएंगी. रेलमंत्री के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रेनसेट का काम जोरों पर है. सभी तकनीकी कार्य अंतिम चरण में हैं. इन ट्रेनों में सुविधाओं और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है.

हाई क्लास डिजाइन: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के भीतर डिजाइन और सौंदर्य को प्राथमिकता दिया गया है. रेल मंत्री के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में इंटीरियर, स्लीपर बर्थ और एक्सटीरियर में सौंदर्य अपील को तरजीह दी गई है. कार्यक्षमता तो पहले से ही बेहतरीन है. सीट, बर्थ, इंटीरियर लाइट सभी हाई क्वालिटी के लगाए गए हैं. वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिहाज से स्लीपर ट्रेनसेट को सटीक मानकों के हिसाब से सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है.

मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों से विकसित ये ट्रेनें रात भर की यात्रा के लिए स्लीपर बर्थ प्रदान करेगी. ट्रेन में ऑटोमैटिक प्लग स्लाइडिंग पैसेंजर डोर, फर्स्ट एसी कार में गर्म पानी के साथ शॉवर, एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया टॉयलेट सिस्टम, विशेष बर्थ और दिव्यांगों के लिए शौचालय के साथ बेस्ट-इन-क्लास इंटीरियर हैं.

बीईएमएल में तैयार की जा रही ट्रेनें : बेंगलुरु में ट्रेनसेट का निर्माण भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) द्वारा किया जा रहा है. ट्रेन की बॉडी हाई क्वालिटी के ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील से बना है. इसमें सुरक्षा मानक बहुत हाई लेवल का है. किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में ट्रेन में सवार यात्रियों को कम से कम नुकसान पहुंचेगा.

उल्लेखनीय रूप से भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड स्वदेशी रूप से निर्मित वंदे भारत ट्रेनों ने यात्री अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है. इस आधुनिक ट्रेन की सफलता के बाद भारतीय रेलवे अब अपनी स्वदेशी हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे स्लीपर को लॉन्च करने के लिए तैयार है. 200 किमी/घंटा तक की गति से यात्रा के लिए डिजाइन की गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को प्रीमियम लंबी दूरी की यात्रा के लिए वर्तमान राजधानी एक्सप्रेस का विकल्प प्रदान करने के लिए बनाया गया है.

अधिकारी के अनुसार इसमें एक डिब्बा एसी फर्स्ट क्लास, 4 डिब्बा एसी टू-टियर और 11 एसी थ्री-टियर के डिब्बे होने की योजना है. इससे यह 16 बोगियों का एक कार सेट बन जाएगा. इसके डिब्बे साउंडप्रूफ होंगे. उपयोगकर्ता के अनुकूल शौचालय, एरोडायनामिक एक्सटीरियर, मॉड्यूलर पेंट्री कार होगी. इसके साथ ही सार्वजनिक घोषणा की व्यवस्था के साथ ही डिस्प्ले भी होगा.

ये भी पढ़ें- रेल मंत्री ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर की कारबॉडी का अनावरण किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.