ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड बनेगा हेली मेडिकल सर्विस वाला देश का पहला राज्य, जल्द शुरू होगी सेवा

HEMS will Start in Uttarakhand उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटना के कारण घायल और जरूरतमंद लोगों को अब जल्द ही उपचार मिलेगा. क्योंकि देश की पहली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस उत्तराखंड से शुरू होने जा रही है. ये जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2024, 12:32 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब जल्द ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) शुरू होगी. जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं में घायल और जरूरतमंद लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. उत्तराखंड हेलीकाप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस देने वाला पहला राज्य होगा.

उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य: बता दें कि उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है, इसलिए दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रों से दुर्घटना के घायलों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाना बड़ी चुनौती होता है. हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सुविधा शुरू होने से यह समस्या बहुत आसान होगी. हालांकि एम्स ऋषिकेश में पहले से ही दो हेलीपैड तैयार हैं.

उत्तराखंड से शुरू की जा रही HEMS सेवा: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स (ट्विटर) पर जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि 'देश की पहली हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) उत्तराखंड से शुरू की जा रही है. जिसके तहत एक हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में तैनात किया जाएगा, ताकि अगर 150 किलोमीटर की क्षेत्र में कोई दुर्घटना होती है, तो उस व्यक्ति को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाए जा सके.'

HEMS की हो रही असेंबली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस की अभी असेंबली हो रही है और ये मेरे डेशबोर्ड पर हैं. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस को जल्द से जल्द संचालित किया जाए, यह मेरी चिंता है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब जल्द ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) शुरू होगी. जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं में घायल और जरूरतमंद लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. उत्तराखंड हेलीकाप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस देने वाला पहला राज्य होगा.

उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य: बता दें कि उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है, इसलिए दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रों से दुर्घटना के घायलों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाना बड़ी चुनौती होता है. हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सुविधा शुरू होने से यह समस्या बहुत आसान होगी. हालांकि एम्स ऋषिकेश में पहले से ही दो हेलीपैड तैयार हैं.

उत्तराखंड से शुरू की जा रही HEMS सेवा: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्स (ट्विटर) पर जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि 'देश की पहली हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) उत्तराखंड से शुरू की जा रही है. जिसके तहत एक हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश में तैनात किया जाएगा, ताकि अगर 150 किलोमीटर की क्षेत्र में कोई दुर्घटना होती है, तो उस व्यक्ति को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाए जा सके.'

HEMS की हो रही असेंबली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस की अभी असेंबली हो रही है और ये मेरे डेशबोर्ड पर हैं. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस को जल्द से जल्द संचालित किया जाए, यह मेरी चिंता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.