देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों से डेमोग्राफिक चेंज को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार वृहद स्तर पर वेरिफिकेशन ड्राइव चला रही है. जिससे डेमोग्राफिक चेंज पर प्रहार किया जा सके. इसी बीच उत्तराखंड का पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी अवैध मस्जिदों को लेकर हल्ला मचा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में तमाम हिंदू संगठन डेमोग्राफिक चेंज और अवैध मस्जिदों के निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में चल रहे विवाद के सवाल पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का बयान आया है. शादाब शम्स ने कहा हिमाचल प्रदेश में जिस संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है वो संपत्ति वक्फ बोर्ड की है. वहां पर पहले से ही मस्जिद थी. जिस पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा वहां पहले छोटी मस्जिद थी, लेकिन, जब उसे बड़ा कर दिया गया तो लोग अधिक बसने लगे. जिससे स्थानीय लोगों को लग रहा है कि बाहरी लोग यहां आ रहे हैं. उन्होंने कहा अगर कोई मुसलमान वहां रह रहा है या फिर काम के लिए गया है तो वो नमाज़ जरूर पढ़ेगा.
शादाब शम्स ने कहा इन लोगों के वहां पहुंचने से स्थानीय लोगों को लग रहा है कि उनके क्षेत्र की आबोहवा बदल रही है. एक वजह ये भी है कि जब लोगों को इस तरह के माहौल में रहने की आदत नहीं है. अगर इस तरह का माहौल बनता तो लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में स्थानीय लोगों की परेशानी स्वाभाविक है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में जो चल रहा है वो दो विचारों के बीच का विवाद है. उन्होंने कहा जो अवैध निर्माण हुआ है वो नहीं होना चाहिए, सरकारों को इस पर कदम उठाना चाहिए.
हिमाचल प्रदेश में बनी स्थितियों के सवाल पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है. उत्तराखंड बहुत ही शांतिपूर्वक रहने वाले लोगों का राज्य है. जहां किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश की बहन बेटियों के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें, उसके लिए सख्ती से कानून काम करेगा. राज्य की अवधारणा बनी रहे इसके लिए सरकार संकल्प बद्ध है. उन्होंने कहा प्रदेश में जो डेमोग्राफिक चेंज हुआ है उससे प्रदेश की संस्कृति खराब ना हो उसके लिए वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है.