ETV Bharat / bharat

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का राजस्थान कनेक्शन, आरोपियों ने किया था वाईफाई का इस्तेमाल - Threat to bomb Pantnagar airport

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 2:57 PM IST

Threat To Bomb Pantnagar Airport पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. धमकी के मामले में जिस वाईफाई का इस्तेमाल किया गया था, उसका कनेक्शन राजस्थान से निकला है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

रुद्रपुर (उत्तराखंड): पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में जिस वाईफाई का इस्तेमाल हुआ है, उसका कनेक्शन राजस्थान से निकला है. मामले में जनपद पुलिस की टेक्निकल टीम और भी डाटा जुटाने में जुटी हुई है. 11 जून को एयरपोर्ट को अज्ञात मेले से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा को बड़ा दिया था. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के तार पुलिस जांच में राजस्थान से जुड़े हैं. टेक्निकल डाटा के आधार पर जनपद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. दरअसल, 11 जून 2024 की सायं 5.14 पर विमानपत्तन निदेशक और मुख्य सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय मेल आईडी पर पंतनगर एयरपोर्ट पर बम थ्रेट संबंधित मेल भेजा गया था. जिसके बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा में इजाफा कर दिया था. साथ ही तीन दिनों तक बीडीएस टीम को तैनात किया गया था.

13 जून को पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक की तहरीर पर थाना पंतनगर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. अब तक की जांच में टेक्निकल टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं. आरोपी ने मेल भेजने के लिए जिस वाईफाई का इस्तेमाल किया गया था, वह राजस्थान का कनेक्शन है. जिसके लिए टीम ने अपनी जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मामले में जिस वाईफाई का इस्तेमाल हुआ था, उसका कनेक्शन राजस्थान का निकला है. टीम ने जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें-उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

रुद्रपुर (उत्तराखंड): पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में जिस वाईफाई का इस्तेमाल हुआ है, उसका कनेक्शन राजस्थान से निकला है. मामले में जनपद पुलिस की टेक्निकल टीम और भी डाटा जुटाने में जुटी हुई है. 11 जून को एयरपोर्ट को अज्ञात मेले से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा को बड़ा दिया था. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के तार पुलिस जांच में राजस्थान से जुड़े हैं. टेक्निकल डाटा के आधार पर जनपद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. दरअसल, 11 जून 2024 की सायं 5.14 पर विमानपत्तन निदेशक और मुख्य सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय मेल आईडी पर पंतनगर एयरपोर्ट पर बम थ्रेट संबंधित मेल भेजा गया था. जिसके बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा में इजाफा कर दिया था. साथ ही तीन दिनों तक बीडीएस टीम को तैनात किया गया था.

13 जून को पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक की तहरीर पर थाना पंतनगर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. अब तक की जांच में टेक्निकल टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं. आरोपी ने मेल भेजने के लिए जिस वाईफाई का इस्तेमाल किया गया था, वह राजस्थान का कनेक्शन है. जिसके लिए टीम ने अपनी जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मामले में जिस वाईफाई का इस्तेमाल हुआ था, उसका कनेक्शन राजस्थान का निकला है. टीम ने जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें-उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.