ETV Bharat / bharat

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 'अवे ऑल बोट्स' प्रतियोगिता का किया फ्लैग ऑफ, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया जरूरी - Away All Boats competition

NCC Away All Boats competition in Nainital नैनीताल में एनसीसी कैडेट्स की 'अवे ऑल बोट्स' प्रतियोगिता आयोजित हुई. उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने फ्लैग ऑफ करते हुए बोटिंग कर प्रतियोगिता का नजारा लिया. गवर्नर ने एनसीसी कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि कि अवे ऑल बोट्स राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी समुद्री ताकत की आवश्यकता है.

NCC Away All Boats competition
'अवे ऑल बोट्स' प्रतियोगिता (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 11, 2024, 8:21 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 9:51 AM IST

'अवे ऑल बोट्स' प्रतियोगिता (Video- ETV Bharat)

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, नैनीताल द्वारा नैनी झील में आयोजित 'अवे ऑल बोट्स' प्रतियोगिता का फ्लैग ऑफ किया. राज्यपाल ने इस दौरान नैनी झील में नौकायन कर इस प्रतियोगिता को देखा. उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजेता नाविकों को पुरस्कृत किया.

अवे ऑल बोट्स प्रतियोगिता आयोजन: इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से जिस प्रकार अपनी तैयारी प्रशिक्षण और एक समन्वय का उदाहरण पेश किया है, वो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अवे ऑल बोट्स राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी समुद्री ताकत के लिए जरूरी है और हमें हर वक्त चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित करती है. जिस प्रकार एनसीसी की बेटियों द्वारा अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया गया, वह उनकी असीमित प्रतिभा को दिखाता है.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने की एनसीसी कैडेट्स की सराहना: राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी ने अनुशासन, समर्पण और देश सेवा की भावना को जीवंत रखा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एनसीसी उत्कृष्ट कार्य कर रही है. यहां के एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण, अनुशासन और जज्बा उच्च स्तर का है. हम सभी को उनकी इस लगन और अनुशासन पर गर्व है. इस अवसर पर राज्यपाल ने एनसीसी कैडेट्स और मुख्यालय के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया.

विशाखापट्टनम नौसेना शिविर में जाएंगे 30 कैडेट: नैनीताल में आयोजित बोटिंग प्रशिक्षण के बाद 30 सदस्यीय कैडेट का एक दल अगस्त माह के बाद विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले नौसैनिक शिविर में भाग लेगा. उसमें देशभर से एनसीसी कैडेट पहुंचेंगे. विशाखापट्टनम में बोट रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसको लेकर नैनीताल में एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. इस शिविर में 5 नेवी एनसीसी यूनिट के 60 से अधिक कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रशिक्षण के बाद इनमें से 30 कैडेट का दल विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले नौसैनिक शिविर में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगा.

ये लोग रहे मौजूद: इस दौरान प्रथम महिला गुरमीत कौर, कमोडोर बल राजेश सिंह, ग्रुप कमांडर, ले कर्नल रोहिताश पंवार, कर्नल राजेश कौशिक, कमांडर एस नागराजन, ले कर्नल बीएस खंडका, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह, बीके घिल्डियाल, जया नेगी, इसरार बख्श, विवेक सिंह, मयंक डिमरी, राजेन्द्र रावत, प्रेम सिंह, राकेश जोशी एवं अन्य कार्मिक और कैडेट उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:

'अवे ऑल बोट्स' प्रतियोगिता (Video- ETV Bharat)

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, नैनीताल द्वारा नैनी झील में आयोजित 'अवे ऑल बोट्स' प्रतियोगिता का फ्लैग ऑफ किया. राज्यपाल ने इस दौरान नैनी झील में नौकायन कर इस प्रतियोगिता को देखा. उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजेता नाविकों को पुरस्कृत किया.

अवे ऑल बोट्स प्रतियोगिता आयोजन: इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से जिस प्रकार अपनी तैयारी प्रशिक्षण और एक समन्वय का उदाहरण पेश किया है, वो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अवे ऑल बोट्स राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी समुद्री ताकत के लिए जरूरी है और हमें हर वक्त चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित करती है. जिस प्रकार एनसीसी की बेटियों द्वारा अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया गया, वह उनकी असीमित प्रतिभा को दिखाता है.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने की एनसीसी कैडेट्स की सराहना: राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी ने अनुशासन, समर्पण और देश सेवा की भावना को जीवंत रखा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एनसीसी उत्कृष्ट कार्य कर रही है. यहां के एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण, अनुशासन और जज्बा उच्च स्तर का है. हम सभी को उनकी इस लगन और अनुशासन पर गर्व है. इस अवसर पर राज्यपाल ने एनसीसी कैडेट्स और मुख्यालय के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया.

विशाखापट्टनम नौसेना शिविर में जाएंगे 30 कैडेट: नैनीताल में आयोजित बोटिंग प्रशिक्षण के बाद 30 सदस्यीय कैडेट का एक दल अगस्त माह के बाद विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले नौसैनिक शिविर में भाग लेगा. उसमें देशभर से एनसीसी कैडेट पहुंचेंगे. विशाखापट्टनम में बोट रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसको लेकर नैनीताल में एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. इस शिविर में 5 नेवी एनसीसी यूनिट के 60 से अधिक कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रशिक्षण के बाद इनमें से 30 कैडेट का दल विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले नौसैनिक शिविर में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगा.

ये लोग रहे मौजूद: इस दौरान प्रथम महिला गुरमीत कौर, कमोडोर बल राजेश सिंह, ग्रुप कमांडर, ले कर्नल रोहिताश पंवार, कर्नल राजेश कौशिक, कमांडर एस नागराजन, ले कर्नल बीएस खंडका, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह, बीके घिल्डियाल, जया नेगी, इसरार बख्श, विवेक सिंह, मयंक डिमरी, राजेन्द्र रावत, प्रेम सिंह, राकेश जोशी एवं अन्य कार्मिक और कैडेट उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 11, 2024, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.