ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ-केदारनाथ की यात्रा कर लौटे सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, डीजीपी अभिनव कुमार ने की मुलाकात - CHIEF JUSTICE OF INDIA

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर रहे. उनके यात्रा से लौटने पर डीजीपी अभिनव कुमार ने मुलाकात की.

Chief Justice of India Dhananjaya Yeshwant Chandrachud
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ से मुलाकात करते डीजीपी अभिनव कुमार (फोटो सोर्स- X@uttarakhandcops)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 9:32 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ उत्तराखंड दौरे पर रहे. जहां उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए. बदरी-केदार की यात्रा के बाद देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उनका उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने स्वागत किया और शिष्टाचार भेंट की.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ से मिले डीजीपी अभिनव कुमार: उत्तराखंड पुलिस की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए थे. इसकी जानकारी पुलिस ने एक्स पर फोटो साझा कर दी है. हालांकि, उनकी यात्रा की जानकारी किसी को नहीं मिली. वहीं, सीजेआई चंद्रचूड़ के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने मुलाकात की.

10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे डी वाई चंद्रचूड़: बता दें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ आगामी 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अब वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. खुद डी वाई चंद्रचूड़ ने विधि मंत्रालय को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को अपना उत्तराधिकारी नामित किया था.

अगले भारत के मुख्य न्यायाधीश होंगे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना: इससे पहले केंद्र सरकार ने परंपरा के अनुसार उन्हें पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम का अनुरोध किया था. वहीं, अब केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भारत के 51 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के कार्यकाल की बात करें तो 6 महीने का होगा. जिसके तहत वे 13 मई, 2025 को रिटायर हो जाएंगे. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट से पहले दिल्ली हाई कोर्ट, दिल्ली के तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट समेत अन्य अदालतों में प्रैक्टिस कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून (उत्तराखंड): भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ उत्तराखंड दौरे पर रहे. जहां उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए. बदरी-केदार की यात्रा के बाद देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उनका उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने स्वागत किया और शिष्टाचार भेंट की.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ से मिले डीजीपी अभिनव कुमार: उत्तराखंड पुलिस की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए थे. इसकी जानकारी पुलिस ने एक्स पर फोटो साझा कर दी है. हालांकि, उनकी यात्रा की जानकारी किसी को नहीं मिली. वहीं, सीजेआई चंद्रचूड़ के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार ने मुलाकात की.

10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे डी वाई चंद्रचूड़: बता दें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ आगामी 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अब वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. खुद डी वाई चंद्रचूड़ ने विधि मंत्रालय को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को अपना उत्तराधिकारी नामित किया था.

अगले भारत के मुख्य न्यायाधीश होंगे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना: इससे पहले केंद्र सरकार ने परंपरा के अनुसार उन्हें पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम का अनुरोध किया था. वहीं, अब केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भारत के 51 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के कार्यकाल की बात करें तो 6 महीने का होगा. जिसके तहत वे 13 मई, 2025 को रिटायर हो जाएंगे. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट से पहले दिल्ली हाई कोर्ट, दिल्ली के तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट समेत अन्य अदालतों में प्रैक्टिस कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.