देहरादून: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में उत्तराखंड का लाल कैप्टन दीपक शहीद हो गया. 25 साल के कैप्टन दीपक सिंह उत्तराखंड के देहरादून जिले का रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी. इसी गोलीबारी में कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना भी है.
Uttarakhand | A tribute meeting was organized today on 14th August, at Police Headquarters Uttarakhand, Dehradun for the peace of the soul of Captain Late Deepak Singh, a brave soldier of Devbhoomi Uttarakhand, resident of Dehradun, who sacrificed his life during an encounter… pic.twitter.com/Dm7cPfghsQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2024
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को आतंकियों के बारे में खुफिया इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम अस्सर के शिवगढ़ धार इलाके में आतंकियों की तलाश में निकली हुई थी. इसी बीच सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षों बलों की तरफ से भी गोलीबारी की गई.
डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 14, 2024
माँ भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा… pic.twitter.com/ENoLkAOPxW
बताय जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह को भी एक गोली लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें आर्मी के हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए. कैप्टन दीपक साल 2020 में ही सेना में कमीशन हुए थे. कैप्टन दीपक का परिवार देहरादून के रेसकोर्स में रहता है. कैप्टन दीपक का पार्थिव शरीर गुरुवार 15 अगस्त को देहरादून पहुंच सकता है. कैप्टन दीपक के शहादत की खबर मिलने से बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
A Captain of the Indian Army from the 48 Rashtriya Rifles was killed in action during the ongoing Op Assar in Doda district. Operations are still in progress: Defence officials pic.twitter.com/i40wzOrJrj
— ANI (@ANI) August 14, 2024
सीएम धामी ने भी किया नमन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कैप्टन दीपक सिंह की शहादत को नमन किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि डोडा जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन. मां भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
One terrorist has been gunned down by security forces in the ongoing Doda encounter: Defence Officials#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) August 14, 2024
पढ़ें---