देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं. इसी दौरान अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बड़ा दिया है. जिसके बाद से ही राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई हैं. सीएम धामी ने राहुल गांधी के इस बयान को संविधान विरोधी बताया हैं.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that once again Rahul Gandhi has exposed the anti-constitutional thinking of the Congress and the INDI alliance by talking about ending reservation from the country: CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2024
राहुल गांधी के इस बयान पर मचा घमासान: दरअसल, राहुल गांधी ने अमेरिका में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता खत्म होगी. हालांकि, अभी ऐसी स्थिति नहीं हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें जमकर घेरा.
एक बार फिर राहुल गांधी ने देश से आरक्षण समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस और इंडी गठबंधन की संविधान विरोधी सोच को उजागर कर दिया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 11, 2024
राहुल गांधी ने सदैव देश और देशवासियों के विरुद्ध जाकर विभाजनकारी शक्तियों को पोषित करने का कार्य किया है। विदेशी मंचों पर भारत की सशक्त छवि पर…
कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर सीएम धामी का कटाक्ष: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक बार फिर से राहुल गांधी ने देश से आरक्षण समाप्त करने की बात कहकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) की संविधान विरोधी सोच को उजाकर कर दिया है.
राष्ट्रविरोधी ताकतों को समर्थन करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी: इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा देश और देशवासियों के खिलाफ जाकर विभाजनकारी शक्तियों को पोषित करने का काम किया है. सीएम धामी ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि विदेशी मंचों पर भारत की सशक्त छवि पर प्रश्न चिन्ह उठाना और राष्ट्रविरोधी ताकतों को समर्थन करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी हैं.
सीएम धामी ने कहा कि राहुल गांधी केवल और केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ असीम कुंठा के कारण देश की अंखडता-अक्षुण्णता के साथ खिलवाड़ करने का कुस्सित प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें---