चंडीगढ़ : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी के लिए पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में पार्टी के प्रचार की कमान संभाल ली है. वे इन क्षेत्रों में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी के लिए तूफानी प्रचार करेंगे. साथ ही पुष्कर सिंह धामी इन प्रदेशों में रह रहे उत्तराखंड के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. चंडीगढ़ पहुंचने पर उन्होंने जनता की आवाज़ बन चुके ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी.
1) सवाल - चार चरणों के तहत मतदान हो चुका है. पांचवें चरण के लिए मतदान होना है, इस वक्त तक बीजेपी कहां स्टैंड कर रही है ?
जवाब - बीजेपी को इन 4 चरणों में 270 सीटों के आसपास जीत का अनुमान है. साथ ही अगले जो 3 चरण मतदान के बचे हैं, उनमें बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी. 400 पार का जो हमारा नारा है, संकल्प है, वो जरूर पूरा होगा.
2)सवाल - विपक्ष कह रहा है कि एनडीए गठबंधन 200 सीट के नीचे रहेगा, इसको लेकर आप क्या कहेंगे ?
जवाब - विपक्ष पूरी तरह से साफ हो गया है, पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया है. पूरी तरह से विपक्ष का सूरज अस्त हो गया है, इसलिए अब उनको अपनी हार दिखाई दे रही है इसलिए इस तरह की बातें करते हैं. देश की जनता की जो भावनाएं हैं, देश की जनता का जो गठबंधन है, वो इंडी गठबंधन पर भारी पड़ने वाला है और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.
3)सवाल - पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में माहौल देखकर आपको कैसा लग रहा है ?
जवाब - पूरा माहौल बना हुआ है. लोगों में जोश है, लोगों में एक ऊर्जा है. मैं श्री आनंदपुर साहिब में था, अभी चंडीगढ़ में हूं और हरियाणा में जाने वाला हूं. इससे पहले मैं तेलंगाना में था, बिहार में था, झारखंड में था, महाराष्ट्र में था. सभी जगह पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, अटक से लेकर कटक तक पूरा देश एक होकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. इस बार जो लोग वोट कर रहे हैं, वे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कर रहे हैं.
4)सवाल - किसान जिस तरीके से विरोध कर रहे हैं, उसको आप कैसे देखते हैं, क्या ये राजनीतिक तौर पर हो रहा है?
जवाब - निश्चित तौर पर, जो किसान होगा उसकी आत्मा कहती है कि मोदी जी ने जो किसानों के लिए काम किया है, किसानों के बारे में जो सोचा है वो किसी ने नहीं सोचा. विरोध अपनी जगह है, लेकिन मोदी जी ने किसानों के हित के लिए जो किया है, चाहे एमएसपी बढ़ाने की बात हो, किसानों की समृद्धि की बात हो या किसान सम्मान निधि की बात हो, हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में काम करना हो, किसानों की आय दोगुनी करना हो, किसान क्रेडिट कार्ड लाना हो या फिर सॉइल हेल्थ कार्ड लाना हो, नरेंद्र मोदी के वक्त में ये सारे काम हो रहे हैं. मोदी गरीब परिवार से आए हैं, वे किसानों का दर्द समझते हैं, उनकी भावनाओं को समझते हैं. उनके बराबर कोई काम नहीं कर सकता, इसलिए किसान उनके साथ हैं.
5)सवाल - स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में आप क्या कहेंगे ?
जवाब - देखिए सबको पता है कि केजरीवाल फिर से 2 तारीख को जेल चले जाएंगे. उनको कोर्ट सजा सुना देगा. उन पर जो घोटाले के आरोप लगे हैं, वे कहीं ना कहीं कोर्ट में सिद्ध हो जाएंगे. इसलिए इनमें आपस में भगदड़ मच गई है. आपस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है.
6)सवाल - चार धाम यात्रा को लेकर लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, क्या अपील है आपकी ?
जवाब - सभी से मेरी अपील है कि अपनी यात्रा का रजिस्ट्रेशन और उसके जो नियम है, अपनी बुकिंग और मौसम की जानकारी लेने के बाद ही आएं क्योंकि इस बार अभी तक यात्रा में 45% से अधिक लोग आ गए हैं, जिसकी वजह से कई लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मेरी सभी से अपील है कि पूरी जानकारी लेने के बाद ही चार धाम की यात्रा की शुरुआत करें.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "जेल से सिर्फ केजरीवाल बाहर आया है, दिल्ली का CM अभी जेल के अंदर है"
ये भी पढ़ें : हरियाणा में पीएम मोदी की तीन रैली प्रस्तावित, मनोहर लाल बोले- 10 की 10 सीटों पर दर्ज करेंगे जीत
ये भी पढ़ें : रोहतक में कांग्रेस पर बरसे मनोहर लाल, बोले- 'इस बार हार का दुख कम करने के लिए एक ही सीट पर चुनाव लड़ रहे हुड्डा पिता-पुत्र'