ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा: 9.60 लाख पार हुआ श्रद्धालुओं का आंकड़ा, 4 लाख से ज्यादा भक्तों ने किया बाबा केदार के दर्शन - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024 उत्तराखंड सरकार ने चारों धामों में बढ़ती तीर्थयात्रियों की संख्या के बीच ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद कर दिए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का स्लॉट भी 20 जून तक फुल है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी. आज 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 (photo- ETV Bharat GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 10:25 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 चरम पर है. देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. हर दिन हजारों श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर रहे हैं. सरकार और जिला प्रशासन भी श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद और सरल बनाने की व्यवस्था में जुटा हुआ है. गुरुवार 23 मई को 75,569 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की. 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 9,61,302 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 23 मई गुरुवार को बाबा केदार के दर पर 32,652 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 21,403 पुरुष, 10,777 महिलाएं और 472 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 4,24,242 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: केदारनाथ धाम के बाद बदरीनाथ धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालु भगवान विष्णु के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 23 मई गुरुवार को 18,416 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 10,569 महिला 7187 और बच्चे 660 हैं. अभी तक कुल 1,96,937 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 23 मई गुरुवार को 11,701 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 7275 पुरुष और 5207 महिलाएं और 219 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 1,63,191 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 23 मई गुरुवार को 12,800 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 6459 पुरुष, 6019 महिलाएं और 322 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 1,76,993 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 23 मई गुरुवार को 75,569 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 9,61,302 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर अब केंद्र रखेगा अपनी निगरानी, केंद्रीय गृह सचिव को वर्चुअल CS ने दी जानकारी

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 चरम पर है. देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. हर दिन हजारों श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर रहे हैं. सरकार और जिला प्रशासन भी श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद और सरल बनाने की व्यवस्था में जुटा हुआ है. गुरुवार 23 मई को 75,569 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की. 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 9,61,302 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 23 मई गुरुवार को बाबा केदार के दर पर 32,652 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 21,403 पुरुष, 10,777 महिलाएं और 472 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 4,24,242 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: केदारनाथ धाम के बाद बदरीनाथ धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालु भगवान विष्णु के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 23 मई गुरुवार को 18,416 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 10,569 महिला 7187 और बच्चे 660 हैं. अभी तक कुल 1,96,937 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 23 मई गुरुवार को 11,701 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 7275 पुरुष और 5207 महिलाएं और 219 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 1,63,191 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 23 मई गुरुवार को 12,800 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 6459 पुरुष, 6019 महिलाएं और 322 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 1,76,993 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 23 मई गुरुवार को 75,569 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 9,61,302 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर अब केंद्र रखेगा अपनी निगरानी, केंद्रीय गृह सचिव को वर्चुअल CS ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.