ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित: लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं में कंचन और पीयूष टॉपर, 10वीं में प्रियांशी नंबर वन - Uttarakhand Board Results 2024

Uttarakhand Board Result 2024 उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. 12वीं में दो छात्रों ने टॉप किया है. दोनों छात्रों के 500 में से 498 अंक आए हैं. वहीं हाईस्कूल में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत पहले नंबर पर रही हैं. प्रियांशी ने पूरे अंक हासिल किए हैं.

Uttarakhand Board Result 2024
Uttarakhand Board Result 2024
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 2:55 PM IST

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं. यानी प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 12वीं की बात करें तो दो छात्र पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है. दोनों ने 498 नंबर आए हैं.

10वीं के टॉपर: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत का आया है. वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा हैं, जिनके 500 में से 498 अंक आए हैं. शिवम मलेथा की 99.60% अंक आए हैं. तीसरे नंबर पर गढ़वाल के आयुष रहे हैं. आयुष के 500 में 495 अंक आए हैं. प्रतिशत के हिसाब से आयुष के 99% अंक आए है. वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं. इस बार भी लड़िकयों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.54 और लड़कों का 85.59 रहा है.

Uttarakhand Board results
हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं.

12वीं के टॉपर: वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो छात्रों अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने टॉप किया है. दोनों के 498 अंक आए हैं. रुद्रप्रयाग का अंशुल नेगी दूसरे नंबर पर हैं. अशुल नेगी ने 485 नंबर आए हैं. तीसरे नंबर ऋषिकेश हरीश चंद्र बिजलवान के 480 हैं. वहीं उत्तरकाशी के आयुष भी तीसरे नंबर पर हैं. आयुष के भी 480 नंबर आए हैं.

Uttarakhand Board results
12वीं में 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए.

ऐसे देखें रिजल्ट: उत्तराखंड के छात्र 10वीं और 12वीं के परिणाम एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के लिए आपको सबसे पहले UK10 [रोल नंबर) टाइप कर उसे 56767450 पर भेजना होगा. इसके बाद आपका 10वीं का परिणाम आपको मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.

Uttarakhand Board Result 2024
गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 10वीं में किया टॉप.

उत्तराखंड बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए आपको UK12 (roll number) टाइप करना कर उसे भी 56767450 पर भेजना होगा. इसके बाद 12वीं का परिणाम भी आपके नंबर पर आ जाएगा. इसके अलावा छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां आपको मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी. जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. जिसमें 10 वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था.

12वीं एग्जाम का रिजल्ट-

  • 12वीं की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 94255 थी, जिसमें से परीक्षा में 92020 परीक्षार्थी शामिल हुए और 76039 परीक्षार्थी पास हुए हैं.
  • परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.63 रहा जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 व छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा.
  • संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा है.
  • विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया एवं HGS इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी (नैनीताल) की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है. दोनों ने परीक्षा में 488/500 हासिल करते हुए कुल 97.60% अंक प्राप्त किए हैं.
  • दूसरे नंबर पर AP इंटर कॉलेज जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी रहे. अंशुल ने 485/500 हासिल करते हुए कुल 97.00% अंक प्राप्त किए हैं.
  • तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो स्टूडेंट्स रहे हैं. SVM इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हरीश चंद्र बिलज्वाण एवं गोस्वामी गणेश दत्त SVM इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 480/500 कुल 96.00% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
  • सम्मान सहित परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 9937 तथा प्रतिशत 10.79 रहा.
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 व प्रतिशत 40.84 रहा.
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 व प्रतिशत 30.00 रहा.
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 व प्रतिशत 00.24 रहा.
  • इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में कुल 93.00 फीसदी रिजल्ट के साथ बागेश्वर जिला पहले स्थान पर रहा.
  • इस साल की 12वीं परीक्षा में पास रिजस्ट वर्ष 2023 की तुलना में 01.65 प्रतिशत अधिक रहा.
  • इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उनका परीक्षाफल 58.09% रहा.

पढ़ें--

उत्तराखंड बोर्ड में इन छात्रों ने भी दिखाया दम, लगन-कठिन परिश्रम से हासिल की सफलता, सीएम धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं. यानी प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 12वीं की बात करें तो दो छात्र पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है. दोनों ने 498 नंबर आए हैं.

10वीं के टॉपर: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत का आया है. वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा हैं, जिनके 500 में से 498 अंक आए हैं. शिवम मलेथा की 99.60% अंक आए हैं. तीसरे नंबर पर गढ़वाल के आयुष रहे हैं. आयुष के 500 में 495 अंक आए हैं. प्रतिशत के हिसाब से आयुष के 99% अंक आए है. वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं. इस बार भी लड़िकयों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.54 और लड़कों का 85.59 रहा है.

Uttarakhand Board results
हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं.

12वीं के टॉपर: वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो छात्रों अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने टॉप किया है. दोनों के 498 अंक आए हैं. रुद्रप्रयाग का अंशुल नेगी दूसरे नंबर पर हैं. अशुल नेगी ने 485 नंबर आए हैं. तीसरे नंबर ऋषिकेश हरीश चंद्र बिजलवान के 480 हैं. वहीं उत्तरकाशी के आयुष भी तीसरे नंबर पर हैं. आयुष के भी 480 नंबर आए हैं.

Uttarakhand Board results
12वीं में 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए.

ऐसे देखें रिजल्ट: उत्तराखंड के छात्र 10वीं और 12वीं के परिणाम एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के लिए आपको सबसे पहले UK10 [रोल नंबर) टाइप कर उसे 56767450 पर भेजना होगा. इसके बाद आपका 10वीं का परिणाम आपको मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.

Uttarakhand Board Result 2024
गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 10वीं में किया टॉप.

उत्तराखंड बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए आपको UK12 (roll number) टाइप करना कर उसे भी 56767450 पर भेजना होगा. इसके बाद 12वीं का परिणाम भी आपके नंबर पर आ जाएगा. इसके अलावा छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां आपको मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी. जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. जिसमें 10 वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था.

12वीं एग्जाम का रिजल्ट-

  • 12वीं की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 94255 थी, जिसमें से परीक्षा में 92020 परीक्षार्थी शामिल हुए और 76039 परीक्षार्थी पास हुए हैं.
  • परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.63 रहा जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 व छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा.
  • संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा है.
  • विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया एवं HGS इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी (नैनीताल) की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है. दोनों ने परीक्षा में 488/500 हासिल करते हुए कुल 97.60% अंक प्राप्त किए हैं.
  • दूसरे नंबर पर AP इंटर कॉलेज जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी रहे. अंशुल ने 485/500 हासिल करते हुए कुल 97.00% अंक प्राप्त किए हैं.
  • तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो स्टूडेंट्स रहे हैं. SVM इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हरीश चंद्र बिलज्वाण एवं गोस्वामी गणेश दत्त SVM इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 480/500 कुल 96.00% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
  • सम्मान सहित परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 9937 तथा प्रतिशत 10.79 रहा.
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 व प्रतिशत 40.84 रहा.
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 व प्रतिशत 30.00 रहा.
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 व प्रतिशत 00.24 रहा.
  • इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में कुल 93.00 फीसदी रिजल्ट के साथ बागेश्वर जिला पहले स्थान पर रहा.
  • इस साल की 12वीं परीक्षा में पास रिजस्ट वर्ष 2023 की तुलना में 01.65 प्रतिशत अधिक रहा.
  • इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उनका परीक्षाफल 58.09% रहा.

पढ़ें--

उत्तराखंड बोर्ड में इन छात्रों ने भी दिखाया दम, लगन-कठिन परिश्रम से हासिल की सफलता, सीएम धामी ने दी बधाई

Last Updated : Apr 30, 2024, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.