विशाखापत्तनम: अमेरिकी उपाध्यक्ष-चुनाव जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस की चचेरी दादी, प्रोफेसर सी संथम्मा ने कहा कि मैं उन दोनों को इसके लिए बधाई देना चाहती हूं. वह स्थान जहां आप लोग पहुंचे है. जेडी वेंस जो अमेरिकी उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस हैं. उषा चिलुकुरी वेंस की जड़ें विशाखापत्तनम से जुड़ी हैं. यहां उनकी ग्रैंडअंट चिलुकुरी संथम्मा का घर है. वह 96 वर्ष की हैं. पहले भौतिकी की प्रोफेसर रह चुकी हैं.
चुनाव के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे खुशी है कि हमारे परिवार की लड़की यूएस की दूसरी महिला बन गयी हैं. उन्होंने कहा था कि मैंने टीवी पर चुनाव परिणाम देखे. उषा के दादा राम सुब्रमण्य शास्त्री और मेरे पति भाई हैं.
#WATCH | Visakhapatnam, Andhra Pradesh: US Vice President-elect JD Vance's wife Usha Vance's grandaunt, Professor C Santhamma says, " i congratulate both of you for the excellent position you are now going to occupy. may god bless both of you and your country and my country..." pic.twitter.com/PfJTEEbirw
— ANI (@ANI) January 20, 2025
हालांकि, संथम्मा ने उस दिन मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा था कि कई भारतीय अपनी मातृभूमि को काम की तलाश में छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में ही लोगों को पर्याप्त मौके मिलने चाहिए. उषा राम सुब्रमण्य सस्ट्री के बेटे चिलुकुरी राधाकृष्ण की बेटी हैं, जो संथम्मा के पति के छोटे भाई हैं. राधाकृष्ण ने आईआईटी मद्रास से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी और बाद में अमेरिका शिफ्ट हो गये थे.
60 साल की उम्र में आंध्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद, संथम्मा आज भी विजियानगरम के सेंचुरियन विश्वविद्यालय में भौतिकी पढ़ाती हैं. कुछ महीने पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि राधाकृष्ण ने बहुत पहले अमेरिका चले गये थे. वह वहीं बस गये. उषा वहीं पैदा हुई.