नई दिल्ली: यूएस बेस्ड SIG सॉयर ने रक्षा मंत्रालय के साथ 73,000 अतिरिक्त SIG716 राइफलों की सप्लाई के लिए दूसरे कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है. सप्लाई पूरी होने पर 145,400 SIG716 राइफलें भारतीय सेना की सेवा में होंगी.
SIG SAUER के अध्यक्ष और सीईओ रॉन कोहेन ने कहा कि हमें भारतीय सेना के आधुनिकीकरण प्रयास में भागीदार होने पर गर्व है और इससे भी अधिक गर्व इस बात पर है कि SIG716 राइफल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना के साथ रक्षा मंत्रालय के आधुनिकीकरण लक्ष्यों को प्राप्त करती है.
US-based SIG Sauer announces a second procurement contract with the Government of India, Ministry of Defence to supply an additional 73,000 SIG716 rifles.
— ANI (@ANI) August 27, 2024
When completed, 145,400 SIG716 rifles will be in service with the Indian Army: SIG Sauer pic.twitter.com/s5UyOBseDb
2019 में हुआ था पहला अनुबंध
बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने सबसे पहले 2019 में 72,400 राइफलों के लिए SIG SAUER को SIG716 का अनुबंध दिया था. कंपनी ने बयान में कहा कि सैनिकों द्वारा सफल फील्डिंग और भारी स्वीकृति के कारण अतिरिक्त राइफलों के लिए यह अनुवर्ती पुरस्कार मिला.
SIG716 को लेकर फीडबैक मिला
कंपनी ने कहा, "SIG716 के शुरुआती फील्डिंग के बाद से हमें इसके प्रदर्शन और विश्वसनीयता पर यूजर्स का फीडबैक मिला है. इस दौरान हमने भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत और अधिक ठोस बनाया है और अपने फ्रंटलाइन पैदल सैनिकों को लैस करके उनका निरंतर विश्वास अर्जित करने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं."
SIG716 एक इन्हांस AR प्लेटफॉर्म है, इसमें16 इंच की बैरल, M-LOIC हैंडगार्ड और 6-स्थिति वाला टेलिस्कोपिंग स्टॉक है. SIG SAUER भारतीय सेना और संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने सभी ग्राहकों के लिए SIG716 राइफलों को डिजाइन और बनाती है.
यह भी पढ़ें- इन कॉलेजों में शुरू होगी AI की पढ़ाई, जानें कितनी होगी फीस और कैसे मिलेगा एडिमशन?