ETV Bharat / bharat

UPSC ने APFC परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, हरियाणा के युवाओं का दिखा जलवा, AIR 2 पाने वाली अपर्णा गिल ने बताया सफलता का राज - UPSC EPFO Result 2024

UPSC EPFO Result 2024: UPSC ने EPFO में सहायक भविष्य निधि आयुक्त पद के लिए परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें हरियाणा के युवाओं ने कमाल कर दिखाया है. दरअसल, इस परीक्षा में गुरुग्राम के सचिव नेहरा ने पहला रैंक तो भिवानी की अपर्णा गिल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जो कि हरियाणा के लिए गौरव की बात है.

UPSC EPFO Result 2024
UPSC EPFO Result 2024 (ETV HARYANA)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 8:20 PM IST

UPSC EPFO Result 2024 (ETV HARYANA)

भिवानी: संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पदों के लिए परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इस परीक्षा परिणाम में प्रथम व द्वितीय रैंक पर हरियाणा के ही युवाओं ने बाजी मारी है. बता दें कि पहले स्थान पर गुरुग्राम के सचिव नेहरा है और दूसरे स्थान पर भिवानी की अपर्णा गिल है. हरियाणा के खिलाड़ी और छात्र हमेशा से ही प्रदेश को गौरवान्वित करते आए हैं. आज भी इस खबर से पूरे हरियाणा में चर्चा है. बता दें कि यूपीएससी द्वारा आयोजित किए गए इन परिणामों में कुल 159 पदों पर EPFO कमिश्नर का चयन किया गया है.

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय: भिवानी में विद्यानगर निवासी अपर्णा गिल के घर पर परीक्षा में सफलता हासिल करने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, परिजनों और ग्रामीणों में जश्न का माहौल है. अपर्णा की माता का नाम सुनीता देवी है और पिता महावीर सिंह है. हालांकि उनके पिता का निधन हो गया है. अपर्णा दो भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके दादा हुक्म चंद गांव के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं. अपर्णा ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता और परिजनों का बड़ा सहयोग है. जिसके चलते वह इस परीक्षा में सफल हो पाई है.

IAS की तैयारी करेंगी अपर्णा: अपर्णा ने बताया कि यूपीएससी के आईएएस इंटरव्यू के अलावा दो बार एचसीएस मैन भी क्लीयर कर चुकी है. इसके अलावा असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा भी पास कर चुकी हैं. लेकिन फिजिकल में रहने के कारण वे इस पर नहीं पहुंच पाई. उन्होंने बताया कि वे साल 2017 से निरंतर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है. यूपीएससी द्वारा आयोजित ईपीएफओ के सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद पर द्वितीय रैंक पाने के बाद भी वे IAS के लिए परीक्षा की तैयारी करती रहेगी. क्योंकि उनके साथ-साथ उनके परिजनों का भी सपना है कि उनकी बेटी ऑफिसर बने.

भारत सरकार में संभालेंगी पदभार: अपर्णा कहती हैं कि उनकी कड़ी मेहनत व सेल्फ स्टडी के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी निरंतर 8 से 10 घंटे पढ़ाई करके इन परीक्षाओं को पास कर सकता है. इसलिए निरंतर प्रयास करते रहें. बता दें कि अपर्णा गिल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टॉपर भी रह चुकी हैं. तथा साल 2022 में उनके पिता महावीर गिल की असामयिक निधन के बाद भी वे अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुई और उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा. जिसके चलते आज उन्हें ये सफलता मिली है. अब अपर्णा भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के तहत कार्यरत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट कमिश्नर का पदभार संभालेंगी.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी ने EPFO ​​में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद का परिणाम किया घोषित, हरियाणा के सचिव नेहरा को पहला रैंक - UPSC EPFO Result 2024

ये भी पढ़ें: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित - Civil services prelims result

UPSC EPFO Result 2024 (ETV HARYANA)

भिवानी: संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पदों के लिए परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इस परीक्षा परिणाम में प्रथम व द्वितीय रैंक पर हरियाणा के ही युवाओं ने बाजी मारी है. बता दें कि पहले स्थान पर गुरुग्राम के सचिव नेहरा है और दूसरे स्थान पर भिवानी की अपर्णा गिल है. हरियाणा के खिलाड़ी और छात्र हमेशा से ही प्रदेश को गौरवान्वित करते आए हैं. आज भी इस खबर से पूरे हरियाणा में चर्चा है. बता दें कि यूपीएससी द्वारा आयोजित किए गए इन परिणामों में कुल 159 पदों पर EPFO कमिश्नर का चयन किया गया है.

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय: भिवानी में विद्यानगर निवासी अपर्णा गिल के घर पर परीक्षा में सफलता हासिल करने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, परिजनों और ग्रामीणों में जश्न का माहौल है. अपर्णा की माता का नाम सुनीता देवी है और पिता महावीर सिंह है. हालांकि उनके पिता का निधन हो गया है. अपर्णा दो भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके दादा हुक्म चंद गांव के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं. अपर्णा ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता और परिजनों का बड़ा सहयोग है. जिसके चलते वह इस परीक्षा में सफल हो पाई है.

IAS की तैयारी करेंगी अपर्णा: अपर्णा ने बताया कि यूपीएससी के आईएएस इंटरव्यू के अलावा दो बार एचसीएस मैन भी क्लीयर कर चुकी है. इसके अलावा असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा भी पास कर चुकी हैं. लेकिन फिजिकल में रहने के कारण वे इस पर नहीं पहुंच पाई. उन्होंने बताया कि वे साल 2017 से निरंतर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है. यूपीएससी द्वारा आयोजित ईपीएफओ के सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद पर द्वितीय रैंक पाने के बाद भी वे IAS के लिए परीक्षा की तैयारी करती रहेगी. क्योंकि उनके साथ-साथ उनके परिजनों का भी सपना है कि उनकी बेटी ऑफिसर बने.

भारत सरकार में संभालेंगी पदभार: अपर्णा कहती हैं कि उनकी कड़ी मेहनत व सेल्फ स्टडी के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी निरंतर 8 से 10 घंटे पढ़ाई करके इन परीक्षाओं को पास कर सकता है. इसलिए निरंतर प्रयास करते रहें. बता दें कि अपर्णा गिल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टॉपर भी रह चुकी हैं. तथा साल 2022 में उनके पिता महावीर गिल की असामयिक निधन के बाद भी वे अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुई और उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा. जिसके चलते आज उन्हें ये सफलता मिली है. अब अपर्णा भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के तहत कार्यरत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट कमिश्नर का पदभार संभालेंगी.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी ने EPFO ​​में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद का परिणाम किया घोषित, हरियाणा के सचिव नेहरा को पहला रैंक - UPSC EPFO Result 2024

ये भी पढ़ें: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित - Civil services prelims result

Last Updated : Jul 16, 2024, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.