ETV Bharat / bharat

Video - स्टॉप इट...स्टॉप इट...बोलती रही शैलजा...बेकाबू कांग्रेसियों ने चकनाचूर कर डाला गेट - Uproar at Selja press conference - UPROAR AT SELJA PRESS CONFERENCE

Uproar at Selja press conference in Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में सिरसा सांसद कुमारी शैलज की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला. पूर्व मंत्री परमवीर सिंह अपने समर्थकों के साथ प्रेस कांफ्रेंस रूम में घुसने की जिद पर अड़े थे. कुमारी शैलजा उन्हें लगातार स्टॉप इट...स्टॉप इट...बोलती रही लेकिन परमवीर सिंह ने एक नहीं सुनी और फिर बेकाबू समर्थकों के साथ पूरे गेट को चकनाचूर कर डाला. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.

Uproar at Kumari Selja press conference in Fatehabad Haryana Congress Supporters broke the gate
बेकाबू कांग्रेसियों ने चकनाचूर कर डाला गेट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 10:19 PM IST

फतेहाबाद : हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा की फतेहाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर बवाल हो गया. हालात ये हो गए कि कुमारी शैलजा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्टॉप इट-स्टॉप इट बोलती रह गई लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी और गेट को चकनाचूर कर डाला. गेट टूटने की आवाज़ सुन प्रेस कांफ्रेंस कर रही कुमारी शैलजा भी डर गई.

स्टॉप इट...स्टॉप इट...और तोड़ डाला गेट : दरअसल पूरा मामला प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गेट बंद होने को लेकर है. सिरसा से सांसद बनी कुमारी शैलजा जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस रूम की ओर गई तो ज्यादातर नेता अंदर चले गए लेकिन पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थक बाहर ही रह गए. कुमारी शैलजा ने प्रेस कांफ्रेंस स्टार्ट कर दी लेकिन गेट के बाहर खड़े परमवीर सिंह और उनके समर्थकों को ये नागवार गुजरा और उन्होंने गेट थपथपाना और धक्का मारना शुरू कर दिया. गेट के बाहर हंगामा होते देख कुमारी शैलजा उखड़ गई और उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्टॉप इट...स्टॉप इट...बस करो कहना शुरू कर दिया लेकिन परमवीर सिंह के साथ उनके समर्थक नहीं माने और आखिरकार जोर की आवाज़ के साथ गेट ही टूट गया. आवाज़ सुनकर एक पल तो कुमारी शैलजा भी डर गई.

स्टॉप इट...स्टॉप इट...बोलती रही शैलजा (ETV BHARAT)

गेट बंद होने की शिकायत की : गेट टूटने के बाद परमवीर सिंह अंदर आए और उन्होंने कुमारी शैलजा से अंदर से गेट बंद होने की शिकायत की. लेकिन कुमारी शैलजा ने उन्हें बताया कि किसी ने गेट बंद नहीं किया. परमवीर सिंह लगातार शिकायत कर रहे थे कि अंदर से दरवाजे को बंद किया गया लेकिन कुमारी शैलजा बोलती रही कि किसी ने भी अंदर से लॉक नहीं किया था. आखिरकार उन्हें हंसते हुए कहना पड़ा कि पूरे मामले में जांच करवाएंगे.

कांग्रेसियों ने चकनाचूर कर डाला गेट (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "सांड" ने बना डाला कार का कचूमर...शीशा तोड़ गाड़ी में घुसा...CA की पत्नी, बेटे की आंखों में घुस गया कांच

ये भी पढ़ें : आपको ख़बरदार करने वाली ख़बर...हरियाणा की महिला IG की बना डाली फेक प्रोफाइल...नौकरी के नाम पर मांगे जा रहे पैसे

ये भी पढ़ें : क्या आपके घर बंदर आते हैं...हो जाइए सावधान !...मंकीज़ ने ले डाली छात्रा की जान

फतेहाबाद : हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा की फतेहाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर बवाल हो गया. हालात ये हो गए कि कुमारी शैलजा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्टॉप इट-स्टॉप इट बोलती रह गई लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी और गेट को चकनाचूर कर डाला. गेट टूटने की आवाज़ सुन प्रेस कांफ्रेंस कर रही कुमारी शैलजा भी डर गई.

स्टॉप इट...स्टॉप इट...और तोड़ डाला गेट : दरअसल पूरा मामला प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गेट बंद होने को लेकर है. सिरसा से सांसद बनी कुमारी शैलजा जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस रूम की ओर गई तो ज्यादातर नेता अंदर चले गए लेकिन पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थक बाहर ही रह गए. कुमारी शैलजा ने प्रेस कांफ्रेंस स्टार्ट कर दी लेकिन गेट के बाहर खड़े परमवीर सिंह और उनके समर्थकों को ये नागवार गुजरा और उन्होंने गेट थपथपाना और धक्का मारना शुरू कर दिया. गेट के बाहर हंगामा होते देख कुमारी शैलजा उखड़ गई और उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्टॉप इट...स्टॉप इट...बस करो कहना शुरू कर दिया लेकिन परमवीर सिंह के साथ उनके समर्थक नहीं माने और आखिरकार जोर की आवाज़ के साथ गेट ही टूट गया. आवाज़ सुनकर एक पल तो कुमारी शैलजा भी डर गई.

स्टॉप इट...स्टॉप इट...बोलती रही शैलजा (ETV BHARAT)

गेट बंद होने की शिकायत की : गेट टूटने के बाद परमवीर सिंह अंदर आए और उन्होंने कुमारी शैलजा से अंदर से गेट बंद होने की शिकायत की. लेकिन कुमारी शैलजा ने उन्हें बताया कि किसी ने गेट बंद नहीं किया. परमवीर सिंह लगातार शिकायत कर रहे थे कि अंदर से दरवाजे को बंद किया गया लेकिन कुमारी शैलजा बोलती रही कि किसी ने भी अंदर से लॉक नहीं किया था. आखिरकार उन्हें हंसते हुए कहना पड़ा कि पूरे मामले में जांच करवाएंगे.

कांग्रेसियों ने चकनाचूर कर डाला गेट (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "सांड" ने बना डाला कार का कचूमर...शीशा तोड़ गाड़ी में घुसा...CA की पत्नी, बेटे की आंखों में घुस गया कांच

ये भी पढ़ें : आपको ख़बरदार करने वाली ख़बर...हरियाणा की महिला IG की बना डाली फेक प्रोफाइल...नौकरी के नाम पर मांगे जा रहे पैसे

ये भी पढ़ें : क्या आपके घर बंदर आते हैं...हो जाइए सावधान !...मंकीज़ ने ले डाली छात्रा की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.