ETV Bharat / bharat

ओडिशा में राष्ट्रपति, उपरबेड़ा ग्रामवासियों को उनका इंतजार, इसी गांव से ताल्लुकात रखती हैं द्रौपदी मुर्मू - PRESIDENT MURMU ODISHA UPARBEDA

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 6 दिसंबर को अपने पैतृक गांव उपरबेड़ा का दौरा करेंगी. गांव और परिवार के लोग उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

President Murmu in Puri
पुरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2024, 7:42 PM IST

मयूरभंज (ओडिशा) : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 6 दिसंबर को अपने जन्मस्थान उपरबेड़ा गांव, मयूरभंज आएंगी. राष्ट्रपति बनने के बाद यह चौथी बार है जब वे मयूरभंज जिले का दौरा करेंगी और पहली बार कुसुमी ब्लॉक के अंतर्गत अपने पैतृक गांव उपरबेड़ा का दौरा करेंगी. गांव और परिवार के लोग राष्ट्रपति से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पैतृक गांव उपरबेड़ा का दौरा करेंगी. राष्ट्रपति उस स्कूल 'उपरबेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय' का भी दौरा करेंगी जहां उन्होंने पढ़ाई की थी. वहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उनका वहां के छात्रों, शिक्षकों और कुछ खास लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. इस बीच, राष्ट्रपति को करीब से देखने के लिए उपरबेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के ग्रामीणों, शिक्षकों और छात्रों में उत्साह बढ़ रहा है.

इसके मद्देनजर गांव और स्कूल को खूबसूरती से सजाया जा रहा है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रह जाए, इसके लिए उच्च पदस्थ अधिकारी उपरबेड़ा गांव का दौरा कर रहे हैं. गांव के स्कूल के साथ ही रंगामटिया स्थित अस्थायी हेलीपैड में सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इस दौरान मंत्री गणेश रामसिंह खुंटिया भी मौजूद रहे और उन्होंने स्कूल के सभी कार्यों का निरीक्षण किया. इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश रामसिंह खुंटिया ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू अपने जन्मस्थल उपरबेड़ा गांव आएंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

रायरंगपुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति एसएलएस ट्रस्ट बोर्ड की ओर से रायरंगपुर उप-मंडल अस्पताल को एक एम्बुलेंस सौंपेंगी. बाद में, वह रायरंगपुर महिला कॉलेज का दौरा करेंगी, जहां वह संकाय और छात्रों के साथ बातचीत करेंगी.

अपनी यात्रा में वह रायरंगपुर में पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में एक नव स्थापित गणेश प्रतिमा का भी अनावरण करेंगी. दिन का समापन पारिवारिक रात्रिभोज और महुलडीहा में अपने आवास पर रात्रि विश्राम के साथ होगा.

राष्ट्रपति 7 दिसंबर को बांगिरिपोसी में तीन रेलवे लाइनों का उद्घाटन करेंगी: बांगिरिपोसी से गोरुमहिसानी, बादामपहाड़ से क्योंझर और बुदामोरा से चाकुलिया शामिल हैं. इसके अलावा, राष्ट्रपति मुर्मू अपनी यात्रा के दौरान रायरंगपुर आदिवासी अनुसंधान केंद्र, दंडबोस हवाई अड्डे के विकास और रायरंगपुर अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधा में बदलने की आधारशिला रखेंगी.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने पुरी जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, आम श्रद्धालु की तरह सड़क पर चलीं

मयूरभंज (ओडिशा) : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 6 दिसंबर को अपने जन्मस्थान उपरबेड़ा गांव, मयूरभंज आएंगी. राष्ट्रपति बनने के बाद यह चौथी बार है जब वे मयूरभंज जिले का दौरा करेंगी और पहली बार कुसुमी ब्लॉक के अंतर्गत अपने पैतृक गांव उपरबेड़ा का दौरा करेंगी. गांव और परिवार के लोग राष्ट्रपति से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पैतृक गांव उपरबेड़ा का दौरा करेंगी. राष्ट्रपति उस स्कूल 'उपरबेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय' का भी दौरा करेंगी जहां उन्होंने पढ़ाई की थी. वहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उनका वहां के छात्रों, शिक्षकों और कुछ खास लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. इस बीच, राष्ट्रपति को करीब से देखने के लिए उपरबेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के ग्रामीणों, शिक्षकों और छात्रों में उत्साह बढ़ रहा है.

इसके मद्देनजर गांव और स्कूल को खूबसूरती से सजाया जा रहा है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रह जाए, इसके लिए उच्च पदस्थ अधिकारी उपरबेड़ा गांव का दौरा कर रहे हैं. गांव के स्कूल के साथ ही रंगामटिया स्थित अस्थायी हेलीपैड में सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इस दौरान मंत्री गणेश रामसिंह खुंटिया भी मौजूद रहे और उन्होंने स्कूल के सभी कार्यों का निरीक्षण किया. इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश रामसिंह खुंटिया ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू अपने जन्मस्थल उपरबेड़ा गांव आएंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

रायरंगपुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति एसएलएस ट्रस्ट बोर्ड की ओर से रायरंगपुर उप-मंडल अस्पताल को एक एम्बुलेंस सौंपेंगी. बाद में, वह रायरंगपुर महिला कॉलेज का दौरा करेंगी, जहां वह संकाय और छात्रों के साथ बातचीत करेंगी.

अपनी यात्रा में वह रायरंगपुर में पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में एक नव स्थापित गणेश प्रतिमा का भी अनावरण करेंगी. दिन का समापन पारिवारिक रात्रिभोज और महुलडीहा में अपने आवास पर रात्रि विश्राम के साथ होगा.

राष्ट्रपति 7 दिसंबर को बांगिरिपोसी में तीन रेलवे लाइनों का उद्घाटन करेंगी: बांगिरिपोसी से गोरुमहिसानी, बादामपहाड़ से क्योंझर और बुदामोरा से चाकुलिया शामिल हैं. इसके अलावा, राष्ट्रपति मुर्मू अपनी यात्रा के दौरान रायरंगपुर आदिवासी अनुसंधान केंद्र, दंडबोस हवाई अड्डे के विकास और रायरंगपुर अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधा में बदलने की आधारशिला रखेंगी.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने पुरी जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, आम श्रद्धालु की तरह सड़क पर चलीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.