पटना : उत्तर प्रदेश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सिपाहियों की हत्या के मामले में वांछित इनामी अपराधी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. मृत जाहिद के परिजन ने यूपी पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है. और मुठभेड़ के जांच की मांग की है.
100000 का इनामी बदमाश था जाहिद : जाहिद के पिता ने कहा हमारे बेटे पर किसी प्रकार का इनाम घोषित नही है और किसी थाने में मामला दर्ज नहीं ये एनकाउंटर फर्जी है. बता दें कि बिहार के पटना फुलवारी शरीफ के रहने वाले मोहम्मद जाहिद को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया.
पटना में परिवार का आरोप : बताया जा रहा है कि जाहिद का कनेक्शन उत्तर प्रदेश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सिपाहियों की हत्या का मामला चल रहा था जिसमें वह फरार था. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को घर से उठाकर पुलिस ले गई और एनकाउंटर कर दिया.
''मेरे बेटे के उपर कोई केस दर्ज नहीं है. न ही कभी कोई थाने के पुलिस घर पर आई. हमारी मांग है कि मेरे बेटे के एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए. ये एनकाउंटर फर्जी है. पुलिस मेरे बेटे को घर से उठाकर ले गई थी.''- मोहम्मद मुस्तफा, जाहिद के पिता
'कोई केस दर्ज नहीं, एनकाउंटर फर्जी' : बता दें कि जाहिद पटना के फुलवारी शरीफ में मंसूर गली का निवासी है. पिता सब्जी बेचने का काम करता है. परिवार का कहना है कि पुलिस तीन चार दिन पहले घर आई थी और पूछताछ करके गई. उनका बेटा नहीं मिला तो दूसरे नंबर के भाई को अपने साथ ले गई.
''मेरा देवर जाहिद सब्जी बेचते थे. उसे यूपी पुलिस यहां से ले गई और यूपी पुलिस ने उसका फर्जी एनकाउंटर कर दिया गया. वो यह सब काम नहीं करता था. लेकिन उस पर शराब तस्करी और कई केस लगा दिया गया है. इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए.''- आवरीन, मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू की भाभी
STF यूनिट नोएडा कोतवाली गहमर व GRP दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल 100000/रु. के इनामिया बदमाश के साथ थाना दिलदारनगर क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल #spgzr महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। @Uppolice @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/ogMXbSBuYD
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) September 23, 2024
क्या है यूपी पुलिस का दावा? : वहीं गाजीपुर पुलिस द्वारा दावा किया गया है कि STF यूनिट नोएडा, कोतवाली गहमर और GRP दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल 100000/रु. के इनामिया बदमाश के साथ थाना दिलदारनगर क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ की सूचना पर तत्काल गाजीपुर एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-
- बदलापुर रेप के आरोपी अक्षय पर गोली चलाने वाले कौन हैं संजय शिंदे? अंडरवर्ल्ड की नाक में कर चुके हैं दम - Badlapur sexual assault accused
- एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी बालाजी, 8 हत्या समेत 50 से ज्यादा मामले थे दर्ज - Kakka Balaji Encounter
- जम्मू-कश्मीर: बारामूला एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, किश्तवाड़ में दो जवान शहीद - Baramulla Encounter