ETV Bharat / bharat

राहुल का मोदी पर बड़ा हमला; बोले- 10 साल में पहली बार लिया अडानी-अंबानी का नाम, हार से डर गए - RAHUL AKHILESH RALLY

Kannauj Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Rally: अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला. कहा, वैसे तो चोरों में झगड़ा तभी होता है जब बंटवारा ठीक से ना हो, मुझे वो दिन भी याद हैं जब बादलों की वजह से रडार दिखाई नहीं दे रहा था, नाले की गैस से चाय बना रहे थे, ये लोग झूठे हैं. ये लोग हमारे, आपके और संविधान के पीछे पड़े हैं.

कन्नौज में राहुल और अखिलेश की संयुक्त जनसभा.
कन्नौज में राहुल और अखिलेश की संयुक्त जनसभा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 1:20 PM IST

Updated : May 10, 2024, 1:53 PM IST

लखनऊ : Kannauj Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है. कन्नौज में भी इसी दिन वोटिंग होनी है. इसके लिए सियासी दलों के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.

इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. सपा मुखिया की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अगर फिर से पीएम बन जाते हैं तो वह संविधान को खत्म कर देंगे. हम किसी को संविधान को हाथ तक नहीं लगाने देंगे. पीएम केवल 2 लोगों के लिए ही काम करते आए हैं. उन्होंने 10 साल में पहली बार अडानी और अंबानी का किसी मंच से नाम लिया

राहुल बोले, हमारी सरकार किसी खास के लिए नहीं पूरी जनता के लिए काम करेगी. हर महिला को 8 हजार रुपये महीने भेजा जाएगा. लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की ही जीत होगी. इस बार के चुनाव में भाजपा के नाम सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड दर्ज होगा.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में मीडिया की रिमोट है. पीएम ने आज तक कभी अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, अब जब उन्हें लग रहा है कि उनकी सियासी जमीन खिसक रही है तो वह उनका नाम लेने लगे हैं. मोदी और शाह लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता को गुमराह नहीं होना है.

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल ने मोहब्बत की यात्रा निकाली. आज वह हमारे लिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस चुनाव में लोग भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर दिया.

ये कन्नौज के हमारे लोग इस बार हमें ना केवल जिताने जा रहे हैं बल्कि देश की बड़ी जीतों में कन्नौज का नाम शामिल करने जा रहे हैं. मैंने अपना पहला चुनाव भी कन्नौज से लड़ा था.

कन्नौज को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का काम किया है, कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं, समाजवादी सरकार में किए गए हैं. जो लोग हाईवे पर चलते हैं उनको पता है कि हाईवे समाजवादियों ने बनवाया है लेकिन हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं होगा.

अखिलेश ने पीएम मोदी पर हमला बोला. कहा, वैसे तो चोरों में झगड़ा तभी होता है जब बंटवारा ठीक से ना हो, मुझे वो दिन भी याद हैं जब बादलों की वजह से रडार दिखाई नहीं दे रहा था, नाले की गैस से चाय बना रहे थे, ये लोग झूठे हैं. ये लोग हमारे, आपके और संविधान के पीछे पड़े हैं.

हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि जो विकास की सुगंध रुकी है उसे बढ़ाने का काम करेंगे. अब तो बीजेपी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं और ये चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है, अभी तक वो बहुत नीचे जा चुके हैं.

जनसभा के मंच पर आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये लोग संविधान खत्म करना चाहता हैं. अरे जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा हम उसकी जमानत जब्त करेंगे.

बीजेपी के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो 5 साल मुख्यमंत्री रहे उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश जी मंदिर गए तो उसे धोया, पिछड़ों से इतनी नफरत इतना अपमान करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़े : आकाश पर एक्शन से दिखा मायावती का वो सख्त तेवर; नेता, माफिया या बड़ा अफसर, जरा सी चूक पर किसी को नहीं बख्शा

लखनऊ : Kannauj Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है. कन्नौज में भी इसी दिन वोटिंग होनी है. इसके लिए सियासी दलों के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.

इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. सपा मुखिया की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अगर फिर से पीएम बन जाते हैं तो वह संविधान को खत्म कर देंगे. हम किसी को संविधान को हाथ तक नहीं लगाने देंगे. पीएम केवल 2 लोगों के लिए ही काम करते आए हैं. उन्होंने 10 साल में पहली बार अडानी और अंबानी का किसी मंच से नाम लिया

राहुल बोले, हमारी सरकार किसी खास के लिए नहीं पूरी जनता के लिए काम करेगी. हर महिला को 8 हजार रुपये महीने भेजा जाएगा. लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की ही जीत होगी. इस बार के चुनाव में भाजपा के नाम सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड दर्ज होगा.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में मीडिया की रिमोट है. पीएम ने आज तक कभी अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, अब जब उन्हें लग रहा है कि उनकी सियासी जमीन खिसक रही है तो वह उनका नाम लेने लगे हैं. मोदी और शाह लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता को गुमराह नहीं होना है.

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल ने मोहब्बत की यात्रा निकाली. आज वह हमारे लिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस चुनाव में लोग भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर दिया.

ये कन्नौज के हमारे लोग इस बार हमें ना केवल जिताने जा रहे हैं बल्कि देश की बड़ी जीतों में कन्नौज का नाम शामिल करने जा रहे हैं. मैंने अपना पहला चुनाव भी कन्नौज से लड़ा था.

कन्नौज को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का काम किया है, कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं, समाजवादी सरकार में किए गए हैं. जो लोग हाईवे पर चलते हैं उनको पता है कि हाईवे समाजवादियों ने बनवाया है लेकिन हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं होगा.

अखिलेश ने पीएम मोदी पर हमला बोला. कहा, वैसे तो चोरों में झगड़ा तभी होता है जब बंटवारा ठीक से ना हो, मुझे वो दिन भी याद हैं जब बादलों की वजह से रडार दिखाई नहीं दे रहा था, नाले की गैस से चाय बना रहे थे, ये लोग झूठे हैं. ये लोग हमारे, आपके और संविधान के पीछे पड़े हैं.

हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि जो विकास की सुगंध रुकी है उसे बढ़ाने का काम करेंगे. अब तो बीजेपी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं और ये चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है, अभी तक वो बहुत नीचे जा चुके हैं.

जनसभा के मंच पर आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये लोग संविधान खत्म करना चाहता हैं. अरे जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा हम उसकी जमानत जब्त करेंगे.

बीजेपी के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो 5 साल मुख्यमंत्री रहे उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश जी मंदिर गए तो उसे धोया, पिछड़ों से इतनी नफरत इतना अपमान करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़े : आकाश पर एक्शन से दिखा मायावती का वो सख्त तेवर; नेता, माफिया या बड़ा अफसर, जरा सी चूक पर किसी को नहीं बख्शा

Last Updated : May 10, 2024, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.