ETV Bharat / bharat

सरयू नदी में नहाने गए 9 बच्चे डूबे, 5 बचकर बाहर निकले, 2 के मिले शव, दो की तलाश में गोताखोर - basti saryu river accident

बस्ती में सरयू नदी में नहाने के दौरान कई बच्चे सरयू में डूब गए. इनमें से 5 तो किसी तरह निकल आए जबकि 4 डूब गए. इनमें से 2 की लाश बरामद कर ली गई है. गोताखोर अन्य की तलाश में जुटे हैं.

गोताखोर नदी में डूबे बच्चों की तलाश कर रहे हैं.
गोताखोर नदी में डूबे बच्चों की तलाश कर रहे हैं. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 6:59 AM IST

नदी में गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हैं. (VIDEO CREDIT; ETV BHARAT)

बस्ती : दुबौलिया इलाके में मोजपुर घाट पर रविवार को 9 बच्चे नहाने के लिए पहुंचे थे. स्नान के दौरान 4 सरयू नदी में डूब गए. जबकि 5 किसी तरह बाहर निकल आए. उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. गोताखोरों को भी बुला लिया गया. 2 के शव बरामद कर लिए गए, जबकि दो की तलाश जारी है.

घटना दुबौलिया इलाके के मोजपुर गांव की है. यहां पर सरयू नदी का घाट है. रविवार की दोपहर 2 बजे के करीब आसपास के गांवों के करीब बच्चे नदी में नहाने गए थे. इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए. इससे वे डूबने लगे. 5 बच्चे काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बचकर निकल आए, लेकिन चार डूब गए. बच्चों ने शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद घटना की जानकारी दुबौलिया पुलिस को दी गई. परिवार के लोग भी पहुंच गए.

थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोताखोरों को भी बुलवा लिया. इसके बाद पिपरी गांव की शालिनी (17) पुत्री वंशीधर, काजल (14) पुत्री अनुरुद्ध के शव बरामद कर लिए गए. जबकि इसी गांव की वंशीधर गिरि की बेटी पार्वती (20), रमवापुर गांव निवासी सोहन (13) पुत्र का अभी पता नहीं चल पाया है. गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं.

डीएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि 9 बच्चे सरयू नदी में नहाने गए थे. इस दौरान 4 डूब गए. इनमें से 2 के शव निकाल लिए गए हैं. अन्य दो की तलाश की जा रही है. मौके पर फोर्स मौजूद है. वहीं इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव चौथा चरण: यूपी की 13 सीटों पर आज 2.5 करोड़ मतदाता तय करेंगे जीत और हार

नदी में गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हैं. (VIDEO CREDIT; ETV BHARAT)

बस्ती : दुबौलिया इलाके में मोजपुर घाट पर रविवार को 9 बच्चे नहाने के लिए पहुंचे थे. स्नान के दौरान 4 सरयू नदी में डूब गए. जबकि 5 किसी तरह बाहर निकल आए. उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. गोताखोरों को भी बुला लिया गया. 2 के शव बरामद कर लिए गए, जबकि दो की तलाश जारी है.

घटना दुबौलिया इलाके के मोजपुर गांव की है. यहां पर सरयू नदी का घाट है. रविवार की दोपहर 2 बजे के करीब आसपास के गांवों के करीब बच्चे नदी में नहाने गए थे. इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए. इससे वे डूबने लगे. 5 बच्चे काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बचकर निकल आए, लेकिन चार डूब गए. बच्चों ने शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद घटना की जानकारी दुबौलिया पुलिस को दी गई. परिवार के लोग भी पहुंच गए.

थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गोताखोरों को भी बुलवा लिया. इसके बाद पिपरी गांव की शालिनी (17) पुत्री वंशीधर, काजल (14) पुत्री अनुरुद्ध के शव बरामद कर लिए गए. जबकि इसी गांव की वंशीधर गिरि की बेटी पार्वती (20), रमवापुर गांव निवासी सोहन (13) पुत्र का अभी पता नहीं चल पाया है. गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं.

डीएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि 9 बच्चे सरयू नदी में नहाने गए थे. इस दौरान 4 डूब गए. इनमें से 2 के शव निकाल लिए गए हैं. अन्य दो की तलाश की जा रही है. मौके पर फोर्स मौजूद है. वहीं इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव चौथा चरण: यूपी की 13 सीटों पर आज 2.5 करोड़ मतदाता तय करेंगे जीत और हार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.