ETV Bharat / bharat

शिवराज सिंह का दावा- पहला चरण एनडीए ने जीत लिया, मिलेगा भारी बहुमत

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनडीए की जीत का दावा किया है.

Union Minister Shivraj Singh Chauhan claimed victory of NDA in first phase of voting in Jharkhand assembly elections 2024
गिरिडीह में शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 20 hours ago

गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने भारी बहुमत का दावा कर दिया है.

शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पहला चरण एनडीए ने जीत लिया है. अब सुबह में एनडीए की सरकार बननी तय है. बुधवार की शाम को शिवराज सिंह चौहान गिरिडीह के प्रधान कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही.

शिवराज सिंह चौहान ने एनडीए की जीत का दावा किया (ETV Bharat)

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (एनडीए) का गठबंधन जीत रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल का सफाया हो रहा है. जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. जेएमएम और कांग्रेस के कुशासन से लोग त्रस्त हैं. चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है. जनता जेएमएम और कांग्रेस को बाहर निकालना चाहती है ताकि झारखंड बचे, युवाओं का रोजगार बचे, माता-बहनों का सम्मान बचे, किसानों का उद्धार हो-कल्याण हो. बंगलादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश भेज दिया जाए या हमारा संकल्प है. हम पहला चरण जीत रहे हैं और दूसरा भी जीतेंगे.

कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स

इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिरिडीह में कार्यकर्ताओं से मिले और बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने उनको चुनाव में जीत के टिप्स दिये और उनका हौसाला बढ़ाया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस चुनाव में कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दे. अभी से 6 से 7 दिन बचे हैं इन 6 से 7 दिनों में दिन-रात एक कर दें. पार्टी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित करें.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: पहले चरण के चुनाव के बाद कोल्हान को लेकर एनडीए कॉफिडेंट, यहां जानिए वजह

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड की सभी सीटों पर होगी महागठबंधन की जीत, गुलाम अहमद मीर का दावा

गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने भारी बहुमत का दावा कर दिया है.

शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पहला चरण एनडीए ने जीत लिया है. अब सुबह में एनडीए की सरकार बननी तय है. बुधवार की शाम को शिवराज सिंह चौहान गिरिडीह के प्रधान कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही.

शिवराज सिंह चौहान ने एनडीए की जीत का दावा किया (ETV Bharat)

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (एनडीए) का गठबंधन जीत रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल का सफाया हो रहा है. जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. जेएमएम और कांग्रेस के कुशासन से लोग त्रस्त हैं. चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है. जनता जेएमएम और कांग्रेस को बाहर निकालना चाहती है ताकि झारखंड बचे, युवाओं का रोजगार बचे, माता-बहनों का सम्मान बचे, किसानों का उद्धार हो-कल्याण हो. बंगलादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश भेज दिया जाए या हमारा संकल्प है. हम पहला चरण जीत रहे हैं और दूसरा भी जीतेंगे.

कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स

इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिरिडीह में कार्यकर्ताओं से मिले और बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने उनको चुनाव में जीत के टिप्स दिये और उनका हौसाला बढ़ाया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस चुनाव में कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दे. अभी से 6 से 7 दिन बचे हैं इन 6 से 7 दिनों में दिन-रात एक कर दें. पार्टी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित करें.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: पहले चरण के चुनाव के बाद कोल्हान को लेकर एनडीए कॉफिडेंट, यहां जानिए वजह

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड की सभी सीटों पर होगी महागठबंधन की जीत, गुलाम अहमद मीर का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.