ETV Bharat / bharat

'राहुल गांधी कभी नहीं बन पाएंगे पीएम', अठावले बोले-भोले बाबा की संपत्ति से हाथरस कांड के पीड़ितों को मिले मुआवजा - Ramdas Athawale - RAMDAS ATHAWALE

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए हाथरस कांड सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान राहुल गांधी और विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

लखनऊ में मीडिया से बात करते रामदास आठवले.
लखनऊ में मीडिया से बात करते रामदास आठवले. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 3:29 PM IST

लखनऊः केंद्र की मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने हाथरस में हुई दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है. लखनऊ में शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसी भी दोषी को छोड़ेगी नहीं. सरकार मृतकों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा दे रही है. घायल लोगों को 50,000 मुआवजा उपलब्ध करा रही है. विरोधी दलों के नेताओं को इस पर राजनीति करनी नहीं चाहिए. हादसा बहुत गंभीर है, जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो रही है. दोबारा ऐसा हादसा न हो पुलिस प्रशासन को इस तरफ गंभीरता से ध्यान देना होगा. मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सरकार का जो बजट होता है उसके मुताबिक सरकार ने मुआवजा दिया है. हम ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश करेंगे. जिस बाबा के सत्संग में इतना बड़ा हादसा हुआ है, उसके पास काफी संपत्ति है. उसकी संपत्ति से भी पीड़ितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलूंगा और जो सत्संग में मरे हुए हैं उनके एक-एक परिजन को नौकरी देने की बात रखूंगा. बाबा सूरजपाल इस घटना के लिए जिम्मेदार है, तो उनकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. बसपा सुप्रीमो मायावती ने जो मांग की है, वही मांग मेरी भी है.

लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जनता को गुमराह किया
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एनडीए की सीटें काफी कम आने पर कहा कि यह परिणाम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. भाजपा को 70 सीटों की उम्मीद थी. इसका कारण 400 सीट पार करेंगे तो संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे, इस तरह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने वोटर को गुमराह किया. दलित और मुस्लिम मतदाता को कांग्रेस और सपा ने अपनी तरफ बहलाकर फुसलाकर खींचा. महाराष्ट्र में भी हमें 40 सीटें मिलने का अनुमान था लेकिन सिर्फ 17 सीटें ही मिलीं. वोटों में अंतर का जो प्रतिशत है वह सिर्फ दो से तीन परसेंट का है. आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव आ रहा है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया गठबंधन में शामिल रहेगी. महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं उसमें कम से कम 170 से 180 सीटें लाने का हमारा प्रयास होगा. विधानसभा चुनाव में अब संविधान बदलने का मुद्दा नहीं चलेगा. विकास का मुद्दा चलेगा. 10 सालों में मोदी सरकार ने हर राज्य में विकास किया है. रोड की कनेक्टिविटी और रेल की कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है. 80 करोड़ लोगों को पांच साल फ्री में अनाज देने का निर्णय सरकार ने ले लिया है. तीन करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान मिलने वाला है. कम से कम साढ़े नौ करोड़ किसानों के खाते में 6000 रुपए प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत दिए जाएंगे. बहुत सारे काम हमारी सरकार ने किए.

नहीं गिरेगी सरकार, हमारे पास बहुमत
लालू प्रसाद यादव कह रहे हैं कि अगस्त में सरकार चली जाएगी, इस सवाल पर आठवले ने कहा किहमारी सरकार के पास 292 सीटें हैं. बहुमत से भी सीटें हमारे पास ज्यादा हैं. जो निर्दलीय हैं, उनमें से भी कुछ हमारे साथ आएंगे. हमारे पास क्लियर मेजॉरिटी है. हमारी सरकार गिर ही नहीं सकती. 2014 में जो बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं, तभी बीजेपी की सरकार बनी थी. तब भी ये कह रहे थे सरकार गिर जाएगी, लेकिन नहीं गिरी. जब 2019 में 303 सीटें मिलीं तभी एनडीए सरकार गिरने की बात कहते थे, लेकिन नहीं गिरी. इस बार सीटें जरूर कम आई हैं, लेकिन सरकार स्थिर रहेगी.

कांग्रेस के अरमानों पर पानी गया
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को इस चुनाव में बहुत बड़ा झटका लगा. वह कहते थे कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड कोई प्रधानमंत्री नहीं तोड़ सकता है. तीन बार कोई प्रधानमंत्री लगातार नहीं बन सकता है. कांग्रेस पार्टी ने इसी लिए सभी दलों को इकट्ठा किया. जिन लोगों को इमरजेंसी में जेल में डाला था, उन्हें भी अपने साथ लिया कि कैसे भी तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री न बनने पाएं, लेकिन कांग्रेस के अरमानों पर पानी फिर गया. आठवले ने कहा कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का सपना था, वो टूट गया. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के दिन बहुत दूर हैं.

30 साल तक हम सत्ता छोड़ने वाले नहीं
एनडीए सरकार लगातार सत्ता में आएगी. 25 से 30 साल तक हम सत्ता छोड़ने वाले नहीं हैं, क्योंकि जनता हमारे साथ है. यह अलग बात है उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं, लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी को जो सीटें मिली हैं वह बहुत हैं. जो कांग्रेस से काफी ज्यादा हैं. कांग्रेस को जो पिछले तीन चुनाव में कुल सीटें मिली हैं उससे ज्यादा एक ही चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पास हैं. संविधान बदलने की राहुल गांधी ने बकवास की थी. कभी संविधान नहीं बदल सकता है. मोदी ने संविधान पर माथा टेककर शपथ ली तो वह भला संविधान कैसे बदल सकते हैं?. मोदी लगातार दलितों के हित में काम कर रहे हैं तो भला वह संविधान कैसे बदल सकते हैं? उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर के तमाम स्मारक बनवाए तो भला वे संविधान कैसे बदल सकते हैं? कहा कि मुस्लिम आवाम से निवेदन किया कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी आपको गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में आरपीआई को भी प्रतिनिधित्व देना चाहिए
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों के लिए बहुत अच्छी योजनाएं लाएगी. देश को ऊंचाई पर ले जाने का हमारा प्रयास रहेगा. हम अपनी इकोनामी तीन नंबर पर लाने के दिशा में काम कर रहे हैं. उद्योग धंधों में प्रगति की तरफ हम अग्रसर हैं. मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरपीआई को भी प्रतिनिधित्व देना चाहिए. यहां पर अनुप्रिया पटेल की पार्टी एनडीए के साथ है. राजभर की पार्टी एनडीए के साथ है. निषाद पार्टी भी एनडीए के साथ है तो फिर हमें भी भारतीय जनता पार्टी को साथ में लेना चाहिए. महाराष्ट्र में जो विधानसभा चुनाव होने हैं उसमें हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से 10 सीटें मांगेगी.

इसे भी पढ़ें-हाथरस सत्संग भगदड़ का मुख्य आरोपी मधुकर दिल्ली के अस्पताल से गिरफ्तार, वकील बोले-सरेंडर कराया, 17 अन्य सेवादार भी गिरफ्तार

लखनऊः केंद्र की मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने हाथरस में हुई दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है. लखनऊ में शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसी भी दोषी को छोड़ेगी नहीं. सरकार मृतकों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा दे रही है. घायल लोगों को 50,000 मुआवजा उपलब्ध करा रही है. विरोधी दलों के नेताओं को इस पर राजनीति करनी नहीं चाहिए. हादसा बहुत गंभीर है, जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो रही है. दोबारा ऐसा हादसा न हो पुलिस प्रशासन को इस तरफ गंभीरता से ध्यान देना होगा. मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सरकार का जो बजट होता है उसके मुताबिक सरकार ने मुआवजा दिया है. हम ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश करेंगे. जिस बाबा के सत्संग में इतना बड़ा हादसा हुआ है, उसके पास काफी संपत्ति है. उसकी संपत्ति से भी पीड़ितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलूंगा और जो सत्संग में मरे हुए हैं उनके एक-एक परिजन को नौकरी देने की बात रखूंगा. बाबा सूरजपाल इस घटना के लिए जिम्मेदार है, तो उनकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. बसपा सुप्रीमो मायावती ने जो मांग की है, वही मांग मेरी भी है.

लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जनता को गुमराह किया
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एनडीए की सीटें काफी कम आने पर कहा कि यह परिणाम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. भाजपा को 70 सीटों की उम्मीद थी. इसका कारण 400 सीट पार करेंगे तो संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे, इस तरह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने वोटर को गुमराह किया. दलित और मुस्लिम मतदाता को कांग्रेस और सपा ने अपनी तरफ बहलाकर फुसलाकर खींचा. महाराष्ट्र में भी हमें 40 सीटें मिलने का अनुमान था लेकिन सिर्फ 17 सीटें ही मिलीं. वोटों में अंतर का जो प्रतिशत है वह सिर्फ दो से तीन परसेंट का है. आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव आ रहा है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया गठबंधन में शामिल रहेगी. महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं उसमें कम से कम 170 से 180 सीटें लाने का हमारा प्रयास होगा. विधानसभा चुनाव में अब संविधान बदलने का मुद्दा नहीं चलेगा. विकास का मुद्दा चलेगा. 10 सालों में मोदी सरकार ने हर राज्य में विकास किया है. रोड की कनेक्टिविटी और रेल की कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है. 80 करोड़ लोगों को पांच साल फ्री में अनाज देने का निर्णय सरकार ने ले लिया है. तीन करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान मिलने वाला है. कम से कम साढ़े नौ करोड़ किसानों के खाते में 6000 रुपए प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत दिए जाएंगे. बहुत सारे काम हमारी सरकार ने किए.

नहीं गिरेगी सरकार, हमारे पास बहुमत
लालू प्रसाद यादव कह रहे हैं कि अगस्त में सरकार चली जाएगी, इस सवाल पर आठवले ने कहा किहमारी सरकार के पास 292 सीटें हैं. बहुमत से भी सीटें हमारे पास ज्यादा हैं. जो निर्दलीय हैं, उनमें से भी कुछ हमारे साथ आएंगे. हमारे पास क्लियर मेजॉरिटी है. हमारी सरकार गिर ही नहीं सकती. 2014 में जो बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं, तभी बीजेपी की सरकार बनी थी. तब भी ये कह रहे थे सरकार गिर जाएगी, लेकिन नहीं गिरी. जब 2019 में 303 सीटें मिलीं तभी एनडीए सरकार गिरने की बात कहते थे, लेकिन नहीं गिरी. इस बार सीटें जरूर कम आई हैं, लेकिन सरकार स्थिर रहेगी.

कांग्रेस के अरमानों पर पानी गया
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को इस चुनाव में बहुत बड़ा झटका लगा. वह कहते थे कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड कोई प्रधानमंत्री नहीं तोड़ सकता है. तीन बार कोई प्रधानमंत्री लगातार नहीं बन सकता है. कांग्रेस पार्टी ने इसी लिए सभी दलों को इकट्ठा किया. जिन लोगों को इमरजेंसी में जेल में डाला था, उन्हें भी अपने साथ लिया कि कैसे भी तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री न बनने पाएं, लेकिन कांग्रेस के अरमानों पर पानी फिर गया. आठवले ने कहा कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का सपना था, वो टूट गया. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के दिन बहुत दूर हैं.

30 साल तक हम सत्ता छोड़ने वाले नहीं
एनडीए सरकार लगातार सत्ता में आएगी. 25 से 30 साल तक हम सत्ता छोड़ने वाले नहीं हैं, क्योंकि जनता हमारे साथ है. यह अलग बात है उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं, लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी को जो सीटें मिली हैं वह बहुत हैं. जो कांग्रेस से काफी ज्यादा हैं. कांग्रेस को जो पिछले तीन चुनाव में कुल सीटें मिली हैं उससे ज्यादा एक ही चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पास हैं. संविधान बदलने की राहुल गांधी ने बकवास की थी. कभी संविधान नहीं बदल सकता है. मोदी ने संविधान पर माथा टेककर शपथ ली तो वह भला संविधान कैसे बदल सकते हैं?. मोदी लगातार दलितों के हित में काम कर रहे हैं तो भला वह संविधान कैसे बदल सकते हैं? उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर के तमाम स्मारक बनवाए तो भला वे संविधान कैसे बदल सकते हैं? कहा कि मुस्लिम आवाम से निवेदन किया कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी आपको गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में आरपीआई को भी प्रतिनिधित्व देना चाहिए
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों के लिए बहुत अच्छी योजनाएं लाएगी. देश को ऊंचाई पर ले जाने का हमारा प्रयास रहेगा. हम अपनी इकोनामी तीन नंबर पर लाने के दिशा में काम कर रहे हैं. उद्योग धंधों में प्रगति की तरफ हम अग्रसर हैं. मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरपीआई को भी प्रतिनिधित्व देना चाहिए. यहां पर अनुप्रिया पटेल की पार्टी एनडीए के साथ है. राजभर की पार्टी एनडीए के साथ है. निषाद पार्टी भी एनडीए के साथ है तो फिर हमें भी भारतीय जनता पार्टी को साथ में लेना चाहिए. महाराष्ट्र में जो विधानसभा चुनाव होने हैं उसमें हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से 10 सीटें मांगेगी.

इसे भी पढ़ें-हाथरस सत्संग भगदड़ का मुख्य आरोपी मधुकर दिल्ली के अस्पताल से गिरफ्तार, वकील बोले-सरेंडर कराया, 17 अन्य सेवादार भी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.