ETV Bharat / bharat

देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, तुकबंदी से कांग्रेस को घेरा, याद दिलाई 'सत्ता' वाली कसम - Ramdas Athawale in Dehradun

Ramdas Athawale in Dehradun, Ramdas Athawale Uttarakhand visit रामदास आठवले आज देहरादून पहुंचे. आठवले ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस को जमकर घेरा..

Etv Bharat
देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले,
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 5:05 PM IST

देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

देहरादून: गुरुवार को रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देते हुए उत्तराखंड में बीजेपी को पांचों लोकसभा सीटों पर समर्थन देने की बात कही. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के दलित नेता और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, भाजपा के पूर्व मंत्री खजान दास भी मौजूद रहे.

रामदास आठवले ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा पूरा देश का दलित समाज नरेंद्र मोदी के साथ है. लगातार केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चलते आज देश के हर तबके के व्यक्ति का उद्धार हुआ है. रामदास आठवले ने राहुल गांधी और अघाड़ी गठबंधन पर हमला बोला. अपने चिर परिचित अंदाज में रामदास आठवले ने कहा 'भाजपा हो रही है चार सौ पार, कांग्रेस को मिल रही हार'. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं, उन्होंने कहा भारत जोड़ने के लिए बीजेपी और हम हैं. राहुल गांधी को अपना संगठन जोड़ने की जरूरत है.

रामदास आठवले ने कहा वह पहले कांग्रेस के साथ थे. जिस तरह से कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर काम किया उसे देखते हुए उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है. उन्होंने कहा जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उस समय दिल्ली में संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मारक बनाने की अपील की, लेकिन कांग्रेस ने इस बात को नहीं माना. जब वह बीजेपी के साथ जुड़े तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे स्वीकार किया. उन्होंने कहा कांग्रेस ने दिल्ली में उनका बंगला खाली करवाया. उन्हें घर से बाहर सड़क पर लाकर खड़ा किया. उसी दिन से उन्होंने कसम खा ली थी कि वह कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए काम करेंगे. तब से लेकर अब तक वे लगातार काम कर रहे हैं.

पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पहुंचे आगरा, बोले- नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

देहरादून: गुरुवार को रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देते हुए उत्तराखंड में बीजेपी को पांचों लोकसभा सीटों पर समर्थन देने की बात कही. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के दलित नेता और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, भाजपा के पूर्व मंत्री खजान दास भी मौजूद रहे.

रामदास आठवले ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा पूरा देश का दलित समाज नरेंद्र मोदी के साथ है. लगातार केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चलते आज देश के हर तबके के व्यक्ति का उद्धार हुआ है. रामदास आठवले ने राहुल गांधी और अघाड़ी गठबंधन पर हमला बोला. अपने चिर परिचित अंदाज में रामदास आठवले ने कहा 'भाजपा हो रही है चार सौ पार, कांग्रेस को मिल रही हार'. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं, उन्होंने कहा भारत जोड़ने के लिए बीजेपी और हम हैं. राहुल गांधी को अपना संगठन जोड़ने की जरूरत है.

रामदास आठवले ने कहा वह पहले कांग्रेस के साथ थे. जिस तरह से कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर काम किया उसे देखते हुए उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है. उन्होंने कहा जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उस समय दिल्ली में संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मारक बनाने की अपील की, लेकिन कांग्रेस ने इस बात को नहीं माना. जब वह बीजेपी के साथ जुड़े तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे स्वीकार किया. उन्होंने कहा कांग्रेस ने दिल्ली में उनका बंगला खाली करवाया. उन्हें घर से बाहर सड़क पर लाकर खड़ा किया. उसी दिन से उन्होंने कसम खा ली थी कि वह कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए काम करेंगे. तब से लेकर अब तक वे लगातार काम कर रहे हैं.

पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पहुंचे आगरा, बोले- नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

Last Updated : Apr 4, 2024, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.