देहरादून: चुनावी सीजन ने नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में ताजा बयान केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का सामने आया है. रामदास आठवले ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. रामदास आठवले ने राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. रामदास आठवले ने कहा 'भारत जोड़ने के लिए बीजेपी और हम काफी है. राहुल गांधी को कांग्रेस संगठन जोड़ने की जरूरत'.
देहरादून पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कमकर कांग्रेस पर हमला बोला. रामदास आठवले ने कहा इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होने वाली है. रामदास आठवले ने अपने तुकबंदी वाले अंदाज में कहा 'अबकी बार चार सौ पार, कांग्रेस की हो जाएगी हार'. उन्होंने कहा हम करेंगे चार सौ पार, कांग्रेस नहीं करेगी 40 पार.
रामदास आठवले ने कहा पिछले लोकसभा चुनाव में केरल ने कांग्रेस को बचा लिया था. पिछले चुनाव में कांग्रेस को केरल से 19 सीटें मिली थी. रामदास अठावले ने राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा राहुल गांधी को नाटक करने की आदत नहीं थी, मगर अब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का नाटक कर रहे हैं. रामदास अठावले ने भारत जोड़ो के नारे पर ही सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा भारतीय संविधान में पहले ही भारत जुड़ गये हैं.