रांची: दीपावली खुशियों का पर्व है, जिसमें हर कोई अपने परिवार के साथ त्योहार मनाना चाहता है. मगर हमारे देश के वीर जवान घर परिवार से दूर होकर इस मौके पर देश की रक्षा में डटे रहते हैं. ऐसे जवानों के बीच दीपावली मनाने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ वैसे जगह पहुंचे जहां हड्डियां गला देने वाली सर्दी में भी भारत की सीमाओं को अभेद्य बनाने के लिए लेह में वीर जवान तैनात हैं. लेह से करीब 17500 फीट ऊपर बैंकॉक लेक पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने इस दौरान वीर जवानों के साथ दिवाली की खुशियां मनाई.
पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर लेह की इस चोटी पर जवानों के साथ दीवाली मनाकर लौटे संजय सेठ ने कहा कि मैंने उपहार के तौर पर उनके लिए रांची के ठाकुरगांव की सब्जियां लेकर गया था. इसके अलावा गाय के गोबर से बने दीये और खूंटी की हल्दी को वीर जवानों को भेंट किया गया.
वार मैमोरियल हॉल में श्रद्धा सुमन अर्पित की- संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि करीब 4 घंटे तक मैंने वीर जवानों के साथ दीपावली की खुशियां मनाई. इस दौरान ठाकुरगांव के बुड़मू की सब्जियां उनको भेंट करते हुए कहा कि यह किसानों का प्यार है जिसे मैंने आपके लिए लाया है. इस मौके पर वहां के वार मेमोरियल हॉल में मेजर शैतान सिंह के स्टैच्यू पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. भारत चीन के बॉर्डर पर स्थित रंगला एक महत्वपूर्ण स्थान है जहां तैनात जवानों को मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी और इस दौरान ये जवान काफी खुश थे.
बता दें कि दीपावली जैसे खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की रक्षा में लगे जवानों के साथ खुशियां मनाते रहे हैं. जिससे प्रेरित होकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने यह कदम उठाया है. मंत्री ने लेह जाकर वहां भारतीय सैनिकों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी.
इसे भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर में LoC पर जवानों ने धूमधाम से मनाई दीवाली, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- Diwali 2024: मिट्टी से बने डिजाइनर सामानों से सजा देवघर बाजार, ग्राहकों का मेड इन इंडिया पर खास फोकस