ETV Bharat / bharat

संसद में NH के सवाल पर फंसे अजय टम्टा, स्पीकर के समझाने पर भी नहीं सुलझी 'गुत्थी', विपक्ष ने जमकर घेरा - Ajay Tamta in Parliament

Ajay Tamta in Parliament, Ajay Tamta reply in Parliament मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के जवाब को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. विपक्ष अजय टम्टा के साथ ही बीजेपी को भी इस मामले पर घेर रहा है. वहीं, भाजपा इस मामले में डेमेज कंट्रोल में लगी है.

Etv Bharat
संसद में NH के सवाल पर फंसे अजय टम्टा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 2, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 8:14 PM IST

संसद में NH के सवाल पर फंसे अजय टम्टा (Etv Bharat)

देहरादून: दिल्ली के नवनिर्मित संसद भवन में इन दोनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र में मोदी गवर्नमेंट की तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के तमाम मंत्रियों से देश भर से जीतकर आए लोकसभा सांसद सवाल जवाब कर रहे हैं. इन्हीं सवाल-जवाब के सिलसिले में बीते रोज गुरुवार को उत्तराखंड से आने वाले एकमात्र केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा से राजस्थान की कैलोरी-धौलपुर लोकसभा से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने उनके क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों की समस्या को लेकर के सवाल किया. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्धारित किए जाने के क्या मानक होतें हैं? इसकी जानकारी मांगी. जिस पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के अधूरे जवाब पर लोकसभा स्पीकर को उन्हें रोकना पड़ा.

शुक्रवार को उत्तराखंड के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के संसद में इस अधूरी तैयारी को लेकर के सवाल खड़े किए. उनके द्वारा दिए गए जवाब को अपरिपक्व बताते हुए केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा की कार्य शैली पर सवाल खड़े किए. दूसरी तरफ विपक्ष ने भी अजय टम्टा के इस बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा अजय टम्टा का यह जवाब न केवल उत्तराखंड की छवि खराब कर रहा है बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों की विश्वसनीयता पर भी यह सवाल खड़े कर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के मंत्री संसद में पूरी तरह से फेल हो रहे हैं. किसी भी तरह का जवाब नहीं दे रहे हैं. तीसरी बार बनी एनडीए सरकार मजबूत विपक्ष के सामने घुटने टेकती नजर आ रही है.

दूसरी तरफ उत्तराखंड भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का बचाव करते हुए उनके पक्ष में बोलना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने कहा अभी सरकार नई-नई बनी है. मंत्रियों को जिम्मेदारी भी हाल ही में दी गई है. ऐसे में विभागों पर मजबूत पकड़ बनाने और पूरी जानकारी लेने में समय लगता है. भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा निश्चित तौर से जो भी जवाब अजय टम्टा ने दिया वह बेहद संतोषजनक था. इसके अतिरिक्त यदि किसी सदस्य को कुछ जवाब चाहिए होता है तो मंत्रालय उसे अलग से भी लिखित में जवाब देता है.

भाजपा अपने मंत्री को भले ही नया बता रही है लेकिन आपको बता दें कि अजय टम्टा मोदी गवर्नमेंट में लगातार तीसरी बार सांसद जीत कर आए हैं. वह लगातार मोदी गवर्नमेंट में दूसरी बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए. उन्हें 2019 में केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री बनाया गया था. इस बार अजय टम्टा को केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

पढे़ं- केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को झेलना पड़ा लोगों का विरोध, कार रोककर शराब की दुकान हटाने की मांग - Opposition liquor shop in Almora

संसद में NH के सवाल पर फंसे अजय टम्टा (Etv Bharat)

देहरादून: दिल्ली के नवनिर्मित संसद भवन में इन दोनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र में मोदी गवर्नमेंट की तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के तमाम मंत्रियों से देश भर से जीतकर आए लोकसभा सांसद सवाल जवाब कर रहे हैं. इन्हीं सवाल-जवाब के सिलसिले में बीते रोज गुरुवार को उत्तराखंड से आने वाले एकमात्र केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा से राजस्थान की कैलोरी-धौलपुर लोकसभा से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने उनके क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों की समस्या को लेकर के सवाल किया. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्धारित किए जाने के क्या मानक होतें हैं? इसकी जानकारी मांगी. जिस पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के अधूरे जवाब पर लोकसभा स्पीकर को उन्हें रोकना पड़ा.

शुक्रवार को उत्तराखंड के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के संसद में इस अधूरी तैयारी को लेकर के सवाल खड़े किए. उनके द्वारा दिए गए जवाब को अपरिपक्व बताते हुए केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा की कार्य शैली पर सवाल खड़े किए. दूसरी तरफ विपक्ष ने भी अजय टम्टा के इस बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा अजय टम्टा का यह जवाब न केवल उत्तराखंड की छवि खराब कर रहा है बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों की विश्वसनीयता पर भी यह सवाल खड़े कर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के मंत्री संसद में पूरी तरह से फेल हो रहे हैं. किसी भी तरह का जवाब नहीं दे रहे हैं. तीसरी बार बनी एनडीए सरकार मजबूत विपक्ष के सामने घुटने टेकती नजर आ रही है.

दूसरी तरफ उत्तराखंड भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का बचाव करते हुए उनके पक्ष में बोलना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने कहा अभी सरकार नई-नई बनी है. मंत्रियों को जिम्मेदारी भी हाल ही में दी गई है. ऐसे में विभागों पर मजबूत पकड़ बनाने और पूरी जानकारी लेने में समय लगता है. भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा निश्चित तौर से जो भी जवाब अजय टम्टा ने दिया वह बेहद संतोषजनक था. इसके अतिरिक्त यदि किसी सदस्य को कुछ जवाब चाहिए होता है तो मंत्रालय उसे अलग से भी लिखित में जवाब देता है.

भाजपा अपने मंत्री को भले ही नया बता रही है लेकिन आपको बता दें कि अजय टम्टा मोदी गवर्नमेंट में लगातार तीसरी बार सांसद जीत कर आए हैं. वह लगातार मोदी गवर्नमेंट में दूसरी बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए. उन्हें 2019 में केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री बनाया गया था. इस बार अजय टम्टा को केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

पढे़ं- केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को झेलना पड़ा लोगों का विरोध, कार रोककर शराब की दुकान हटाने की मांग - Opposition liquor shop in Almora

Last Updated : Aug 2, 2024, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.