ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रानीखेत में की वोटिंग, उत्तराखंड में पांचों सीटें जीतने का किया दावा - Ajay Bhatt voted in Ranikhet - AJAY BHATT VOTED IN RANIKHET

Ajay Bhatt voted in Ranikhet, Union Minister of State Ajay Bhatt केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रानीखेत में वोट दिया. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ पहुंची. वोटिंग के बाद अजय भट्ट ने उत्तराखंड में पांचों सीटें जीतने का दावा किया.

Etv Bharat
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रानीखेत में की वोटिंग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 4:53 PM IST

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रानीखेत में की वोटिंग

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव में नैनीताल से भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अजय भट्ट का वोट अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के रानीखेत तहसील में आता है. आज उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग अपने गृह क्षेत्र रानीखेत में आकर किया.

रानीखेत में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके लिए लोग दूर दूर से यहां पहुंचे हुए हैं. इसी के तहत उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट भी अपनी पत्नी के साथ रानीखेत पहुंचे. उन्होंने सरस्वती स्कूल में मतदान के लिए बनाए गए बूथ नंबर 135 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा हर व्यक्ति को एक अधिकार मिला हुआ है जो अमूल्य है. पांच साल में उसका उपयोग करने का मौका मिलता है, इसलिए हर व्यक्ति को उस अधिकार का प्रयोग कर मतदान अवश्य करना चाहिए.

इस दौरान अजय भट्ट ने कहा उत्तराखंड की पांचों सीटें भारी बहुमत से भाजपा जीत रही है. उन्होंने लोगों से शाम तक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है. वह उनके कार्यों से प्रसन्न हैं. आज जनता में बहुत उत्साह है. बता दें अजय भट्ट उधमसिंह नगर नैनीताल सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी हैं. उन्होंने रानीखेत आकर अपना वोट दिया. यहां से अजय टम्टा बीजेपी कैंडिडेट हैं. वहीं नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर अजय भट्ट का मुकाबला कांग्रेस के प्रकाश जोशी से है.

पढे़ं- उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 45.53 फीसदी हुआ मतदान, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में 50 फीसदी के करीब

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रानीखेत में की वोटिंग

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव में नैनीताल से भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अजय भट्ट का वोट अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के रानीखेत तहसील में आता है. आज उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग अपने गृह क्षेत्र रानीखेत में आकर किया.

रानीखेत में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके लिए लोग दूर दूर से यहां पहुंचे हुए हैं. इसी के तहत उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट भी अपनी पत्नी के साथ रानीखेत पहुंचे. उन्होंने सरस्वती स्कूल में मतदान के लिए बनाए गए बूथ नंबर 135 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा हर व्यक्ति को एक अधिकार मिला हुआ है जो अमूल्य है. पांच साल में उसका उपयोग करने का मौका मिलता है, इसलिए हर व्यक्ति को उस अधिकार का प्रयोग कर मतदान अवश्य करना चाहिए.

इस दौरान अजय भट्ट ने कहा उत्तराखंड की पांचों सीटें भारी बहुमत से भाजपा जीत रही है. उन्होंने लोगों से शाम तक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है. वह उनके कार्यों से प्रसन्न हैं. आज जनता में बहुत उत्साह है. बता दें अजय भट्ट उधमसिंह नगर नैनीताल सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी हैं. उन्होंने रानीखेत आकर अपना वोट दिया. यहां से अजय टम्टा बीजेपी कैंडिडेट हैं. वहीं नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर अजय भट्ट का मुकाबला कांग्रेस के प्रकाश जोशी से है.

पढे़ं- उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 45.53 फीसदी हुआ मतदान, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में 50 फीसदी के करीब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.