ETV Bharat / bharat

विशाखापत्तनम स्टील प्लांट का निरीक्षण करेंगे केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - HD Kumaraswamy in Visakhapatnam

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 10:16 PM IST

Union Minister Kumaraswamy in Visakhapatnam: केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी गुरुवार को विशाखापत्तनम स्टील प्लांट का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

Union Minister Kumaraswamy in Visakhapatnam
केंद्रीय इस्पात मंत्री कुमारस्वामी (ETV Bharat)

विशाखापट्टनम: केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी बुधवार रात आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंचे. गुरुवार सुबह वह यहां विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड) का निरीक्षण करेंगे. बता दें, पिछले तीन सालों से स्टील प्लांट के कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. कर्मचारी विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसला को गलत बताया है.

केंद्रीय इस्पात मंत्री कुमारस्वामी गुरुवार को कर्मचारियों के आंदोलन और तीन साल से वेतन न मिलने पर भी चर्चा कर सकते हैं. कुमारस्वामी गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों और श्रमिक नेताओं के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री की स्टील प्लांट के निजीकरण संबंध में या सेल में विलय के प्रस्ताव पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी, इसका सबको इंतजार है.

हाल ही में आंध्र प्रदेश भाजपा के सांसदों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री कुमारस्वामी से मुलाकात की थी और उन्हें स्टील प्लांट के निजीकरण और अन्य मुद्दों पर लोगों की मांगों से अवगत कराया था. उन्होंने कुमारस्वामी को बताया था कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विलय से दोनों कंपनियों को फायदा होगा.

जून में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनने और इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के अधिकारियों को उत्पादन क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए थे. साथ ही कंपनी को वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया था. कुमारस्वामी ने अधिकारियों से कंपनी की गतिविधियों, वित्तीय स्थिति, उत्पादन और नई पहलों के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली थी.

यह भी पढ़ें- नारा लोकेश की पहल से दिव्यांग छात्रों को मिली सौगात, IIT और NIT में मिली सीटें

विशाखापट्टनम: केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी बुधवार रात आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंचे. गुरुवार सुबह वह यहां विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड) का निरीक्षण करेंगे. बता दें, पिछले तीन सालों से स्टील प्लांट के कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. कर्मचारी विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसला को गलत बताया है.

केंद्रीय इस्पात मंत्री कुमारस्वामी गुरुवार को कर्मचारियों के आंदोलन और तीन साल से वेतन न मिलने पर भी चर्चा कर सकते हैं. कुमारस्वामी गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों और श्रमिक नेताओं के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री की स्टील प्लांट के निजीकरण संबंध में या सेल में विलय के प्रस्ताव पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी, इसका सबको इंतजार है.

हाल ही में आंध्र प्रदेश भाजपा के सांसदों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री कुमारस्वामी से मुलाकात की थी और उन्हें स्टील प्लांट के निजीकरण और अन्य मुद्दों पर लोगों की मांगों से अवगत कराया था. उन्होंने कुमारस्वामी को बताया था कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विलय से दोनों कंपनियों को फायदा होगा.

जून में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनने और इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के अधिकारियों को उत्पादन क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए थे. साथ ही कंपनी को वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया था. कुमारस्वामी ने अधिकारियों से कंपनी की गतिविधियों, वित्तीय स्थिति, उत्पादन और नई पहलों के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली थी.

यह भी पढ़ें- नारा लोकेश की पहल से दिव्यांग छात्रों को मिली सौगात, IIT और NIT में मिली सीटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.