पेरिस /झज्जर : भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया. फिर उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को शूटिंग में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया. हालांकि वे गोल्ड से चूक गईं लेकिन उन्होंने एक साथ कई खिताब अपने नाम कर डाले. शूटिंग में मेडल जीतने वाली वे पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इसके अलावा वे ओलंपिक में देश के लिए एक साथ दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन चुकी हैं. उनकी इस उपलब्धि से देश समेत हरियाणा में जश्न का माहौल है. मनु भाकर ने दो मेडल्स के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
Extremely humbled by the support and wishes that have been pouring in. This is something that I've always dreamt of. Proud to perform at the biggest stage for my country 🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/8U6sHOLulR
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) July 30, 2024
प्रधानमंत्री ने दी बधाई : मनु भाकर की कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा कि बधाई हो मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए. इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है. मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with Olympic Bronze Medalist Manu Bhaker and congratulated her on winning a Bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/IHrumNS5yv
— ANI (@ANI) July 28, 2024
फोन पर आई पीएम की बधाई : पीएम मोदी ने पहले भी मनु भाकर को फोन पर मेडल जीतने के लिए ढेर सारी बधाई दी थी. पीएम मोदी ने इसे एक अविश्वसनीय उपलब्धि बताया था. वहीं पीएम मोदी की बधाई पर प्रतिक्रिया देते हुए मनु भाकर ने उन्हें धन्यवाद कहा था. आज पीएम मोदी ने सरबजोत सिंह को फोन कर मेडल की बधाई दी है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi spoke to Olympic medalist Sarabjot Singh and congratulated him for winning bronze medal in the 10m Air Pistol Mixed team event at #ParisOlympic2024 pic.twitter.com/0hnJbD0tyb
— ANI (@ANI) July 30, 2024
हरियाणा सीएम ने दी बधाई : वहीं हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई देते हुए कहा है कि दोनों ने देश के तिरंगे को ऊंचा किया है. सरकार खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए हमेशा तैयार है. दोनों खिलाड़ियों ने हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है. भविष्य की स्पर्धाओं के लिए सभी खिलाड़ियों को बहुत शुभकामनाएं.
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini says " i would like to congratulate manu bhaker and sarabjot singh for winning the bronze medal. i congratulate the players and wish them all the best. our government is always ready to encourage the players and to strengthen them, the… pic.twitter.com/ucVVgt6GrU
— ANI (@ANI) July 30, 2024
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं मनु भाकर : शूटर मनु भाकर की बात करें तो वे हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं. मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को झज्जर में हुआ था. उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में हैं. मनु भाकर की शूटिंग में आने की कहानी भी काफी ज्यादा दिलचस्प है. अपने पापा के साथ शूटिंग रेंज में घूमने के दौरान एक दिन मनु अचानक शूटिंग करने लगी. उन्होंने बिलकुल सही टार्गेट पर निशाना लगाया जिसके बाद उनके पिता राम किशन भाकर ने उन्हें शूटिंग के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही उनके पिता ने एक बंदूक खरीदकर उनको प्रैक्टिस के लिए दे दी. इसके बाद मनु को नेशनल कोच यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए. शूटिंग से पहले मनु कराटे, स्केटिंग, स्वीमिंग और टेनिस में हाथ आजमा चुकी हैं. कराटे में भी मनु नेशनल मेडलिस्ट रह चुकी हैं. स्केटिंग में वे स्टेट मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने स्कूल में स्वीमिंग और टेनिस में भी पार्टिसिपेट किया था.
#WATCH | Faridabad, Haryana | Shooter Manu Bhaker's parents celebrate after their daughter scripts history by winning two Olympic medals in the ongoing Games in Paris pic.twitter.com/ifatEb039C
— ANI (@ANI) July 30, 2024
"मनु ने रचा इतिहास " : मेडल जीतने के बाद ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर वे बहुत ज्यादा खुश हैं. देश ने इतना ज्यादा प्यार दिया है जिसका ये नतीजा है. हालांकि गोल्ड मेडल आता तो और भी अच्छा होता, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल लाकर भी उसने इतिहास रच दिया है और मुझे गर्व है, मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, आज पूरा देश मनु भाकर पर गर्व महसूस कर रहा है. लगातार लोगों की बधाईयां मिल रही है. मेरी बेटी ने आज मेरा सपना पूरा कर दिया. ओलंपिक में मेडल लाकर हर मां-बाप का सपना होता है. मेरी बेटी ने ये कर दिखाया है.
#WATCH | Shooter Manu Bhaker wins her second medal in Paris Olympics, her mother Sumedha Bhaker says, " ...after getting jaspal sir's guidance, today manu has done wonders..."
— ANI (@ANI) July 30, 2024
shooters manu bhaker and sarabjot singh won bronze medal in 10m air pistol mixed team event today. pic.twitter.com/ZpfnozifR7
शूटिंग छोड़ना चाहती थी मनु भाकर : सबसे दिलचस्प बात ये है कि एक वक्त ऐसा भी था जब मनु भाकर मायूस होकर शूटिंग छोड़ देना चाहती थी लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें मोटिवेट किया. मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में कॉम्पिटिशन के दौरान मनु भाकर की पिस्टल का लीवर टूट गया था. मेडल जब सामने हो और जब किसी के साथ ऐसा हो जाए तो चाहे कोई भी हो वो टूट जाता है. साल 2022 में वो शूटिंग छोड़ देना चाहती थी. लेकिन हमने उसे शूटिंग ना छोड़ने को लेकर मोटिवेट किया. मनु की मां सुमेधा भाकर बताती हैं कि उनकी बेटी को बंदूक से इस कदर लगाव है कि वे पिस्टल को सिराहने रखकर सोती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मनु ने शूटिंग पर फोकस करने के लिए कई कुर्बानियां दी. वे 4 साल से किसी जश्न या बर्थ-डे पार्टी तक में नहीं गई, बस शूटिंग पर अपना फोकस रखा. वे पेरिस ओलंपिक के लिए रोजाना 8 घंटे से ज्यादा प्रैक्टिस करती थी. मनु भाकर ने एशियाड समेत अब तक करीब 20 मेडल जीते हैं.
Manu Bhaker's father on Manu's win. ❤️🇮🇳#ManuBhakar #Paris2024 pic.twitter.com/CvcQCaCmjB
— Dipanjan Chatterjee (@I_am_DipCh) July 30, 2024
मनु की कोच ने क्या कहा ?: निशानेबाज मनु भाकर के मेडल जीतने पर भारतीय शूटिंग दल की प्रमुख कोच सुमा शिरूर का कहना है, "हर भारतीय को बहुत गर्व है...मनु ने पदक जीता और पूरा दृष्टिकोण बदल गया। ये बहुत बड़ा है..."
#WATCH | Paris: On Shooter Manu Bhaker winning Bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024, Head Coach Indian Shooting contingent, Suma Shirur, says, " every indian is very proud...manu won a medal and the entire outlook changes. it is huge..." pic.twitter.com/WS7bS5olLT
— ANI (@ANI) July 28, 2024
"खिलाड़ियों पर गर्व है" : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनु को बधाई देते हुए कहा है कि "पेरिस ओलंपिक में देश के लिये पहला पदक जीतकर पदक तालिका में भारत का खाता खोलने के लिये हरियाणा की बेटी मनु भाकर को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. बेटी मनु के कांस्य पदक जीतने पर हम सभी देश-प्रदेशवासी खुशी से सराबोर हैं. मनु के परिवारजनों को भी बहुत-बहुत बधाई. हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.
पेरिस ओलंपिक में देश के लिये पहला पदक जीतकर पदक तालिका में भारत का खाता खोलने के लिये हरियाणा की बेटी मनु भाकर को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 28, 2024
बेटी मनु के कांस्य पदक जीतने पर हम सभी देश-प्रदेशवासी खुशी से सराबोर हैं। मनु के परिवारजनों को भी बहुत-बहुत बधाई।
हमें अपने खिलाड़ियों पर… pic.twitter.com/oFswcIMgKW
"छा गई हरियाणा की छोरी " : कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी मनु भाकर के मेडल जीतने पर खुशी जताते हुए लिखा कि "छा गई, हरियाणा की छोरी ! देश का तिरंगा बुलंद करने वाली, हरियाणा की बेटी मनु भाकर को ढेरों शुभकामनाएं. वर्षों की बेजोड़ मेहनत रंग लाई. टोक्यो ओलंपिक से पैरिस ओलंपिक तक मेहनत का जज्बा, असीम धैर्य और पक्के इरादों ने कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाया. हमें और देश को गर्व है आप पर.
छा गई, हरियाणा की छोरी !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 28, 2024
देश का तिरंगा बुलंद करने वाली, हरियाणा की बेटी @realmanubhaker को ढेरों शुभकामनाएँ।
वर्षों की बेजोड़ मेहनत रंग लाई। टोक्यो ओलंपिक से पैरिस ओलंपिक तक मेहनत का जज्बा, असीम धैर्य व पक्के इरादों ने कामयाबी की बुलंदियों तक पहुँचाया।
हमें और देश को गर्व है… pic.twitter.com/z6w5xvJfN3
नीता अंबानी ने दी मनु भाकर को बधाई : IOC मेंबर नीता अंबानी ने मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि पेरिस ओलंपिक में निशानेबाज मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर बधाई. क्या अविश्वसनीय क्षण है! हमारी सबसे कम उम्र की महिला निशानेबाज ने पेरिस 2024 ओलंपिक में कांस्य पदक के साथ भारत की शुरुआत की है. बधाई हो, मनु भाकर! ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतने वाली पहली भारतीय महिला और ऐसा करने वाली हमारी सबसे कम उम्र की भारतीय निशानेबाज के रूप में आपने इतिहास रच दिया है. मुझे यकीन है कि आज आपकी सफलता भारत भर के युवा एथलीटों को बड़े सपने देखने और अपना सब कुछ झोंकने के लिए प्रेरित करेगी. भारतीय ध्वज को ऊंचा रखें.
On Shooter Manu Bhaker winning Bronze medal at the #ParisOlympics2024 | What an incredible moment! Our youngest woman shooter has opened India’s tally at the Paris 2024 Olympics with a bronze. Congratulations, Manu Bhaker! As the first Indian woman to win in the 10 m air pistol… pic.twitter.com/A7X4u68T2p
— ANI (@ANI) July 28, 2024
This moment! 🥹🇮🇳
— JioCinema (@JioCinema) July 30, 2024
Manu Bhaker & Sarabjot Singh have given us India’s first Olympic shooting team medal. 🫶🏻 Catch more Olympic action LIVE on #Sports18 and stream FREE on #JioCinema! 🎯#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat #Paris2024 pic.twitter.com/bgYq3z4rTW
देश एवं हरियाणा वासियों के लिए गौरवमयी ऐतिहासिक क्षण! हरियाणा की धाकड़ जोड़ी मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर विश्व पटल पर देश और हरियाणा को गौरवान्वित किया।
— Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) July 30, 2024
सम्पूर्ण देश और हरियाणा वासियों को आप पर गर्व है। pic.twitter.com/ME2EuLebFt
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन हैं बलराज पंवार, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में बढ़ाया हरियाणा का मान, जानिए कैसे अपने हौसले से पार की हर बाधा ?
ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में करनाल के बलराज का कमाल, रोइंग के पहले राउंड में चौथी रैंक की हासिल, परिजनों को मेडल की आस
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM ने महिला रेसलर अंशु मलिक को भेजा 5 किलो देसी घी, पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं