ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, आश्वासन के बाद हुईं शांत - Women protest Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो क्षेत्र के मंडिया गांव में शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत करा दिया गया

शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 28, 2024, 5:25 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: शराब के ठेके को हटाने को लेकर थाना बीटा दो क्षेत्र के अंतर्गत नट्ट की मंडिया गांव में रविवार को महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

दरअसल, रविवार को नट्टू की मंडिया गांव में महिलाएं और युवा एक जगह इकट्ठा होकर शराब के ठेके के पास पहुंचे और ठेके को बंद करने को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके की वजह से गांव का माहौल खराब हो रहा है. यहां पर सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके चलते गांव की महिलाएं और बच्चियां शाम के समय यहां से गुजर नहीं सकतीं. यहां आए दिन शराबियों में मारपीट होती रहती है.

ये भी पढ़ें: कालकाजी डीडीए फ्लैट में खुले शराब के ठेके का किया विरोध

थाना बीटा दो प्रभारी ने बताया कि शराब के ठेके को लेकर प्रदर्शनकारी महिलाओं की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के जांच की गई. जांच के दौरान शराब के ठेके के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. पाया गया कि नट्ट मड़ैया गांव में शराब का ठेका निर्धारित समय पर खुलता और बंद होता है. स्थानीय निवासियों ने शराब के ठेके को स्थानांतरित करने के लिए आबकारी विभाग को प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बावजूद ठेका का स्थानांतरण नहीं होने से नाराज ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे जिनको समझा-बुझा कर शांत करा दिया गया है.

शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने ने नाराज थी महिलाएं

हंगामा कर रही महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेके की हटाने को लेकर प्रशासन पुलिस और आबकारी विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. लगातार हो रही परेशानियों के चलते हम प्रदर्शन करने को मजबूर हुए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द ही ठेके को हटाने का आश्वासन दिया है. अधिकारियों के आश्वासन के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हो गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के हरि नगर इलाके में शराब की दुकान खोले जाने का लोगों ने किया विरोध

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: शराब के ठेके को हटाने को लेकर थाना बीटा दो क्षेत्र के अंतर्गत नट्ट की मंडिया गांव में रविवार को महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

दरअसल, रविवार को नट्टू की मंडिया गांव में महिलाएं और युवा एक जगह इकट्ठा होकर शराब के ठेके के पास पहुंचे और ठेके को बंद करने को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके की वजह से गांव का माहौल खराब हो रहा है. यहां पर सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके चलते गांव की महिलाएं और बच्चियां शाम के समय यहां से गुजर नहीं सकतीं. यहां आए दिन शराबियों में मारपीट होती रहती है.

ये भी पढ़ें: कालकाजी डीडीए फ्लैट में खुले शराब के ठेके का किया विरोध

थाना बीटा दो प्रभारी ने बताया कि शराब के ठेके को लेकर प्रदर्शनकारी महिलाओं की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के जांच की गई. जांच के दौरान शराब के ठेके के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. पाया गया कि नट्ट मड़ैया गांव में शराब का ठेका निर्धारित समय पर खुलता और बंद होता है. स्थानीय निवासियों ने शराब के ठेके को स्थानांतरित करने के लिए आबकारी विभाग को प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बावजूद ठेका का स्थानांतरण नहीं होने से नाराज ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे जिनको समझा-बुझा कर शांत करा दिया गया है.

शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने ने नाराज थी महिलाएं

हंगामा कर रही महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेके की हटाने को लेकर प्रशासन पुलिस और आबकारी विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. लगातार हो रही परेशानियों के चलते हम प्रदर्शन करने को मजबूर हुए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द ही ठेके को हटाने का आश्वासन दिया है. अधिकारियों के आश्वासन के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हो गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के हरि नगर इलाके में शराब की दुकान खोले जाने का लोगों ने किया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.