ETV Bharat / bharat

गेस्ट हाउस में आराम करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, 10 मिनट तक खड़े रहे, कर्मचारियों ने नहीं खोला ताला - HD Kumaraswamy faces Embarrassment - HD KUMARASWAMY FACES EMBARRASSMENT

HD Kumaraswamy faces Embarrassment: केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक में मैसूरु जिले के दौरे पर थे. इस दौरान वह विश्राम के लिए नंजनगुडु में सरकारी गेस्ट हाउस पहुंचे, लेकिन कर्मचारियों ने गेस्ट हाउस का ताला नहीं खोला, जिस कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

HD Kumaraswamy faces Embarrassment in mysuru
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 28, 2024, 7:07 PM IST

मैसूरु: केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी को रविवार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वह अपने गृह राज्य कर्नाटक में मैसूरु जिले के दौरे पर थे. जिले के नंजनगुडु मंदिर में दर्शन करने आए कुमारस्वामी जब विश्राम के लिए वहां के सरकारी गेस्ट हाउस (आईबी) में गए, तो कर्मचारियों ने गेस्ट हाउस का ताला नहीं खोला. गेस्ट हाउस का दरवाजा बंद था. कुमारस्वामी ने 10 मिनट तक इंतजार किया, फिर भी कर्मचारियों ने दरवाजा नहीं खोला, तो वे वहां से चले गए.

पूर्व मंत्री और जेडीएस नेता सारा महेश भी वहां मौजूद थे. उन्होंने इस तरह की हरकत पर नाराजगी जताई और कहा कि केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी के दौरे के बारे में पहले ही मंदिर के पदाधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी.

राजनीति में ऐसी बातें होती रहती हैं...
बाद में इस घटना के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि इसे भूल दीजिए, राजनीति में ऐसी बातें होती रहती हैं. मैं इसे कोई महत्व नहीं देता.

जिला कलेक्टर ने मामले में कार्रवाई की बात कही...
वहीं, मैसूरु के जिला कलेक्टर कार्यालय की तरफ से इस मामले में कार्रवाई की बात कही गई है. कलेक्टर कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी नंजनगुडु में श्रीकंठेश्वर मंदिर गए. बाद में वह नंजनगुडु सरकारी गेस्ट हाउस में विश्राम करने गए, तो देखा गया कि गेस्ट हाउस पर ताला लगा हुआ था. जिला प्रशासन को इस बारे में पता चला है. इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

मैसूरु: केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी को रविवार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वह अपने गृह राज्य कर्नाटक में मैसूरु जिले के दौरे पर थे. जिले के नंजनगुडु मंदिर में दर्शन करने आए कुमारस्वामी जब विश्राम के लिए वहां के सरकारी गेस्ट हाउस (आईबी) में गए, तो कर्मचारियों ने गेस्ट हाउस का ताला नहीं खोला. गेस्ट हाउस का दरवाजा बंद था. कुमारस्वामी ने 10 मिनट तक इंतजार किया, फिर भी कर्मचारियों ने दरवाजा नहीं खोला, तो वे वहां से चले गए.

पूर्व मंत्री और जेडीएस नेता सारा महेश भी वहां मौजूद थे. उन्होंने इस तरह की हरकत पर नाराजगी जताई और कहा कि केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी के दौरे के बारे में पहले ही मंदिर के पदाधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी.

राजनीति में ऐसी बातें होती रहती हैं...
बाद में इस घटना के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि इसे भूल दीजिए, राजनीति में ऐसी बातें होती रहती हैं. मैं इसे कोई महत्व नहीं देता.

जिला कलेक्टर ने मामले में कार्रवाई की बात कही...
वहीं, मैसूरु के जिला कलेक्टर कार्यालय की तरफ से इस मामले में कार्रवाई की बात कही गई है. कलेक्टर कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी नंजनगुडु में श्रीकंठेश्वर मंदिर गए. बाद में वह नंजनगुडु सरकारी गेस्ट हाउस में विश्राम करने गए, तो देखा गया कि गेस्ट हाउस पर ताला लगा हुआ था. जिला प्रशासन को इस बारे में पता चला है. इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.