दौसा : केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा रविवार को जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए. वहीं, मंदिर दर्शन के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद वहां की सीएम ममता बनर्जी ने इसे सुसाइड घोषित करना चाहती थीं. मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर पश्चिम बंगाल की सरकार का रवैया हमेशा से ही रूखा रहा है. ममता बनर्जी सीएम होने के बाद भी लगातार झूठ बोलती रहीं और तो और वो खुद धरना प्रदर्शन में जा रही हैं, लेकिन सवाल है कि वो किसके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं ?
ममता मामले को घोषित करना चाहती थीं सुसाइड : उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आखिर किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. जबकि वो खुद पश्चिम बंगाल की स्वास्थ मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिलना चाहिए, लेकिन पीड़िता को न्याय दिलाना तो दूर सरकार ये कोशिश करने में लगी है कि मामले को सुसाइड घोषित कर दिया जाए. यहां तक कि अस्पताल के डॉक्टर ने इस मामले को सुसाइड बता दिया था. वहीं, सरकार खुद भी पहले मामले को सुसाइड बता रही थी.
इसे भी पढ़ें - कोलकाता की घटना का कोटा में विरोध, महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च - Congress Takes Out Candle March
दीदी को नहीं करनी चाहिए राजनीति : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंगाल पुलिस ने महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की. वहीं, तरह-तरह के बयान दिए जाते रहे, लेकिन अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है. ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं ममता दीदी को मीडिया के माध्यम से कहना चाहूंगा कि वो खुद महिला हैं. ऐसे में वो ऐसे मामलों में राजनीति न करें. उन्हें महिलाओं के साथ खड़ा होना चाहिए.
बालाजी के दर्शन कर मांगी ये कामना : वहीं, केंद्रीय मंत्री ने बालाजी महाराज के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने केंद्रीय राज्यमंत्री का रामनामी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया. साथ ही बालाजी महाराज की मोदक प्रसाद भेंट की. इस दौरान उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, भाजपा नेता सत्यनारायण जैन सहित एनएचएआई के कई अधिकारी मौजूद रहे.