ETV Bharat / bharat

'सनातनियों को साजिश कर खत्म करना चाहती है कांग्रेस', 65 साल में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर चिंतित गिरिराज सिंह - Union Minister Giriraj Singh - UNION MINISTER GIRIRAJ SINGH

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने सैम पित्रोदा द्वारा दिए गए रंगभेद वाले बयान पर देश से माफी मांगने की नसीहत दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सनातनियों के साथ साजिश की है. यही कारण है कि आज मुस्लिमों की आबादी हिन्दुओं के मुकाबले 65 साल में बढ़ी (PM Economic Advisory Council Report ) है. उन्होंने इसपर कानून बनाकर कंट्रोल करने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
गिरिराज सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 3:53 PM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

बेगूसराय : देश में बढ़ती मुसलमानों की संख्या और हिन्दुओं की घटती आबादी को लेकर गिरिराज सिंह ने चिंता जताई. गिरिराज सिंह ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी साजिश कर इस देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं.

क्या कहती है रिपोर्ट : प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद ने 1950 से 2015 तक के आंकड़े जाहिर किए हैं. जिसके मुताबिक हिन्दू आबादी लगभग 8 फीसदी कम हुई है जबकि 44 फीसदी मुस्लिम आबादी इन 65 सालों में बढ़ी है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में 88 फीसदी आबादी थी जो गिरकर 70% तक आ गई है.

गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला : गिरिराज सिंह ने बढ़ती मुस्लिमों की संख्या के पीछे तर्क भी दिए और कहा कि कांग्रेस ने 1971 के बाद वोट बैंक केलिए बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंगिया मुसलमानों के लिए बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को धर्मशाला और चारागाह बान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी भी समय है चेत जाने का और इसपर एक मुक्कमल कानून बनाकर नियंत्रण करने का.

देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है कांग्रेस : गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातनियों को खत्म करने की साजिश है. कांग्रेस बैक डोर से मुसलमानों को आरक्षण दे रही है. हिन्दुओं की घटती आबादी और मुसलमानों की बढ़ती आबादी का रेशियो (0-14 वर्ष) बहुत ज्यादा है. हिन्दुओं का फर्टिलिटि रेट और मुस्लिमों का फर्टिलिटी रेट में सवा फीसदी का अंतर है. यही अंतर बता रहा है कि ये देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं.

''ये बहुत बड़ी साजिश है, जिसमें आजादी के बाद से ही कांग्रेस का सबसे बड़ा तुष्टिकरण का रोल रहा है. वोट जेहाद का मामला सामने आ रहा है. जिसमें मुल्ला तय करते हैं कि किस उम्मीदवार को वोट देना है. यही तो वोट जेहाद है. इस देश में लव जेहाद और लैंड जेहाद भी किया जा रहा है. कांग्रेस ने 1947 के बाद से ही जो जमीन हिंदुओं को देनी चाहिए थी, उसे मुसलमान को सौंपते चले गए.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'देश से माफी मांगें राहुल और सोनिया गांधी' : अब हिन्दू मुसलमान के बाद कांग्रेस ने रंगभेद की राजनीति भी शुरू कर दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि दोनों मां बेटे (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) मिलकर भारत को ही खत्म कर देना चाहते हैं. कभी हिन्दू-मुस्लमान के नाम पर कभी उतर भारत और दक्षिण भारत के नाम पर और अब रंग भेद के नाम पर इस तरह गालियां देना यह भारत के लिए अपमान है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देश से माफी मांगना चाहिये.

ये भी पढ़ें-

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

बेगूसराय : देश में बढ़ती मुसलमानों की संख्या और हिन्दुओं की घटती आबादी को लेकर गिरिराज सिंह ने चिंता जताई. गिरिराज सिंह ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी साजिश कर इस देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं.

क्या कहती है रिपोर्ट : प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद ने 1950 से 2015 तक के आंकड़े जाहिर किए हैं. जिसके मुताबिक हिन्दू आबादी लगभग 8 फीसदी कम हुई है जबकि 44 फीसदी मुस्लिम आबादी इन 65 सालों में बढ़ी है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में 88 फीसदी आबादी थी जो गिरकर 70% तक आ गई है.

गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला : गिरिराज सिंह ने बढ़ती मुस्लिमों की संख्या के पीछे तर्क भी दिए और कहा कि कांग्रेस ने 1971 के बाद वोट बैंक केलिए बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंगिया मुसलमानों के लिए बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को धर्मशाला और चारागाह बान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी भी समय है चेत जाने का और इसपर एक मुक्कमल कानून बनाकर नियंत्रण करने का.

देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है कांग्रेस : गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातनियों को खत्म करने की साजिश है. कांग्रेस बैक डोर से मुसलमानों को आरक्षण दे रही है. हिन्दुओं की घटती आबादी और मुसलमानों की बढ़ती आबादी का रेशियो (0-14 वर्ष) बहुत ज्यादा है. हिन्दुओं का फर्टिलिटि रेट और मुस्लिमों का फर्टिलिटी रेट में सवा फीसदी का अंतर है. यही अंतर बता रहा है कि ये देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं.

''ये बहुत बड़ी साजिश है, जिसमें आजादी के बाद से ही कांग्रेस का सबसे बड़ा तुष्टिकरण का रोल रहा है. वोट जेहाद का मामला सामने आ रहा है. जिसमें मुल्ला तय करते हैं कि किस उम्मीदवार को वोट देना है. यही तो वोट जेहाद है. इस देश में लव जेहाद और लैंड जेहाद भी किया जा रहा है. कांग्रेस ने 1947 के बाद से ही जो जमीन हिंदुओं को देनी चाहिए थी, उसे मुसलमान को सौंपते चले गए.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'देश से माफी मांगें राहुल और सोनिया गांधी' : अब हिन्दू मुसलमान के बाद कांग्रेस ने रंगभेद की राजनीति भी शुरू कर दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि दोनों मां बेटे (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) मिलकर भारत को ही खत्म कर देना चाहते हैं. कभी हिन्दू-मुस्लमान के नाम पर कभी उतर भारत और दक्षिण भारत के नाम पर और अब रंग भेद के नाम पर इस तरह गालियां देना यह भारत के लिए अपमान है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देश से माफी मांगना चाहिये.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.