जमशेदपुरः एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए. इस मौके पर एक्सएलआरआइ प्रबंधन द्वारा केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया गया. मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाले दिनों में एसएलआरआइ यूनिवर्सिटी का रूप लेगा. साथ ही धर्मेंद्र प्रधान ने एक्सएलआरआइ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि काश मैं भी एक्सएलआरआइ का स्टूडेंट हो पाता.
एक्सएलआरआइ ने देश को लीडरशिप दिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक्सएलआरआइ देश की सबसे पुराना बिजनेस स्कूल है. इस स्कूल ने ना सिर्फ मल्टीनेशनल कंपनियों को, बल्कि देश को भी लीडरशिप दिया है. उन्होंने कहा कि आज छात्रों का विजन नौकरी करना नहीं बल्कि नौकरी देने का होना चाहिए. एक्सएलआरआइ की स्थापना में टाटा स्टील की अहम भूमिका है.
भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी
उन्होंने कहा कि आज भारत की इकोनॉमी बढ़ रही है. भारत अभी अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में पांचवें पायदान पर है, लेकिन तीन साल में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहा कि अब चौथी औद्योगिक क्रांति के इस दौर में भारत को मालिक बनने का समय आ गया है.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं यहां कैंपस में आकर बहुत प्रभावित हूं. झारखंड के गवर्नर हमारे पुराने मित्र हैं. उनसे मुलाकात कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का इम्प्लीमेंट झारखंड में किस तरह होगा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए कई योजनाओं पर चर्चा हुई है.
पेपर लीक रोकने के लिए उठाए जाएंगे कदम
वहीं कार्यक्रम समाप्ति के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले दिनों पेपर लीक मामले को देखते हुए जेईई, जेईई एडवांस, नीट और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित राज्यों के साथ मिलकर केंद्र और एनटीए के आपसी तालमेल से आयोजित की जाएगी ताकि कोई गड़बड़ी ना हो. सभी परीक्षा जीरो एरर हो यह प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के लिए लगातार बजट बढ़ाया जा रहा है.
झारखंड का जनादेश हमें स्वीकार्यः धर्मेंद्र प्रधान
उन्होंने झारखंड के विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि जनता ने हमारी पार्टी को विपक्ष में बैठने के लिए जनादेश दिया है. जनता का यह फैसला हमें स्वीकार है. हम अपनी भूमिका निभाते रहेंगे.
पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
वहीं इसके पूर्व एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. मौके पर देश के विभिन्न क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करने वाले एक्सएलआरआइ के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ स्कूल ऑफ बिजनेस के स्थापना के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर सबेस्टियन जॉर्ज, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा, डीन एडमिन प्रो. संजय पात्रो के अलावा कई प्रतिष्ठित व्यक्ति और एक्सएलआरआइ के छात्र मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ में होमकमिंग कार्यक्रमः 200 से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का हुआ जुटान