ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन वन' का शुभारंभ किया - Union Minister Ashwini Vaishnaw l

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2024, 9:26 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 9:43 PM IST

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 25 चैलेंज, क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन-1 काे लॉन्च किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कियह हमारी बढ़ती और विकसित होती अर्थव्यवस्था का प्रतिबिंब है. पढ़िए पूरी खबर...

Union Information and Broadcasting Minister Ashwini Vaishnav
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (PIB)

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) से पहले 25 चैलेंज, क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन-1 काे लॉन्च किया. इस अवसर पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए हम इसे बड़े पैमाने पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. निकट भविष्य में वेव्स एक अहम घटना बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें ये 25 चैलेंज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि आज, 25 चैलेंज लॉन्च की गई हैं, जो हमारी अर्थव्यवस्था के विकास और तकनीकी प्रगति के प्रभाव को दर्शाती हैं. वैष्णव ने कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग भी विकसित हुआ है, जिससे निर्माता अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिला है.

उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स इकोनामी को प्रधानमंत्री ने पहचाना और उन्हें सम्मानित किया. क्रिएटर्स एक बड़ी इकॉनामी है. इस क्रिएटर्स इकोनॉमी को और विकसित करने के लिए सरकार विश्वस्तरीय प्रतिभा विकास कार्यक्रम और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय और सुविधाएं स्थापित करने की योजना है, जो मीडिया और मनोरंजन में क्रिएटर्स की क्षमताओं को बढ़ाएगी.

फिल्म निर्माण को हमारी ताकत बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज के दौर में इस क्षेत्र में नई तकनीक और उपकरणों के इस्तेमाल की काफी गुंजाइश है, जिससे रोजगार सृजन की अच्छी संभावनाएं हैं. अनुमान है कि अगर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया तो इस क्षेत्र में 2-3 लाख रोजगार पैदा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की बड़ी सौगात : केंद्रीय कैबिनेट ने तीन मेट्रो रेल समेत कई परियोजनाओं को दी मंजूरी

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) से पहले 25 चैलेंज, क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन-1 काे लॉन्च किया. इस अवसर पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए हम इसे बड़े पैमाने पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. निकट भविष्य में वेव्स एक अहम घटना बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें ये 25 चैलेंज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि आज, 25 चैलेंज लॉन्च की गई हैं, जो हमारी अर्थव्यवस्था के विकास और तकनीकी प्रगति के प्रभाव को दर्शाती हैं. वैष्णव ने कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग भी विकसित हुआ है, जिससे निर्माता अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिला है.

उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स इकोनामी को प्रधानमंत्री ने पहचाना और उन्हें सम्मानित किया. क्रिएटर्स एक बड़ी इकॉनामी है. इस क्रिएटर्स इकोनॉमी को और विकसित करने के लिए सरकार विश्वस्तरीय प्रतिभा विकास कार्यक्रम और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय और सुविधाएं स्थापित करने की योजना है, जो मीडिया और मनोरंजन में क्रिएटर्स की क्षमताओं को बढ़ाएगी.

फिल्म निर्माण को हमारी ताकत बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज के दौर में इस क्षेत्र में नई तकनीक और उपकरणों के इस्तेमाल की काफी गुंजाइश है, जिससे रोजगार सृजन की अच्छी संभावनाएं हैं. अनुमान है कि अगर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया तो इस क्षेत्र में 2-3 लाख रोजगार पैदा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की बड़ी सौगात : केंद्रीय कैबिनेट ने तीन मेट्रो रेल समेत कई परियोजनाओं को दी मंजूरी

Last Updated : Aug 22, 2024, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.