ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा एक और पत्र, अब टोल प्लाजा में हो रही वसूली पर उठाए सवाल - Union Minister Anupriya Patel

एनडीए गठबंधन की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक और चिट्ठी लिखी है. केंद्रीय मंत्री ने यह पत्र यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने CM YOGI को लिखा एक और पत्र
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने CM YOGI को लिखा एक और पत्र (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 3:17 PM IST

लखनऊ : अपना दल (एस) की अध्यक्ष व मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस बार पत्र टोल प्लाजा में हो रही अवैध वसूली को लेकर लिखा गया है. अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को पत्र लिखकर बताया है कि, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर 22 किलोमीटर के अंतराल पर दो टोल प्लाजा हैं, जहां लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं, ऐसे में इसमें एक टोल अवैध होने का अंदेशा जताया है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखा पत्र (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह पत्र 11 जुलाई को लिखा है कि, संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में दौरे के दौरान उन्हें लोगों ने बताया कि, वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थायी टोल प्लाजा बनाया गया है. लोगों ने बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को फोरलेन बनाते समय उस टोल प्लाजा को बनाए जाने का कोई उल्लेख नहीं किया गया था.

इतना ही नहीं कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर एक टोल प्लाजा होने के बावजूद इस अस्थायी टोल प्लाजा का अतिरिक्त निर्माण कर टोल से गुजरने वाले लोगों से टोल वसूला जा रहा है, जो जनहित में बिलकुल नहीं है. अपना दल (एस) अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी से पत्र लिख अनुरोध किया है कि, जनहित में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास बने इस अस्थायी टोल प्लाजा के निर्माण की जांच कराकर उसे हटाया जाए.

पहले भी लिख चुकी हैं पत्र, गरमाई थी सियासत : बता दें, इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को एक और पत्र लिखा था, जिसके बाद सियासत गरमा गई थी. उस पत्र में अनुप्रिया पटेल ने यूपी में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश की सरकार भर्ती में अन्याय होना बताया था. उन्होंने सीएम से कहा था कि यूपी में इंटरव्यू के आधार पर होने वाली नियुक्तियों में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को योग्य नहीं है कहकर लिस्ट से हटा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : आरक्षण पर रार; लालजी वर्मा की पोस्ट पर अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा-खत्म न किया जाए आरक्षण - Reservation in Government Job Issue

यह भी पढ़ें : अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा पत्र; कहा- यूपी में ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों को अयोग्य बताकर नियुक्ति से रोका गया - Anupriya Patel Letter

लखनऊ : अपना दल (एस) की अध्यक्ष व मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस बार पत्र टोल प्लाजा में हो रही अवैध वसूली को लेकर लिखा गया है. अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को पत्र लिखकर बताया है कि, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर 22 किलोमीटर के अंतराल पर दो टोल प्लाजा हैं, जहां लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं, ऐसे में इसमें एक टोल अवैध होने का अंदेशा जताया है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखा पत्र (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह पत्र 11 जुलाई को लिखा है कि, संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में दौरे के दौरान उन्हें लोगों ने बताया कि, वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थायी टोल प्लाजा बनाया गया है. लोगों ने बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को फोरलेन बनाते समय उस टोल प्लाजा को बनाए जाने का कोई उल्लेख नहीं किया गया था.

इतना ही नहीं कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर एक टोल प्लाजा होने के बावजूद इस अस्थायी टोल प्लाजा का अतिरिक्त निर्माण कर टोल से गुजरने वाले लोगों से टोल वसूला जा रहा है, जो जनहित में बिलकुल नहीं है. अपना दल (एस) अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी से पत्र लिख अनुरोध किया है कि, जनहित में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास बने इस अस्थायी टोल प्लाजा के निर्माण की जांच कराकर उसे हटाया जाए.

पहले भी लिख चुकी हैं पत्र, गरमाई थी सियासत : बता दें, इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को एक और पत्र लिखा था, जिसके बाद सियासत गरमा गई थी. उस पत्र में अनुप्रिया पटेल ने यूपी में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश की सरकार भर्ती में अन्याय होना बताया था. उन्होंने सीएम से कहा था कि यूपी में इंटरव्यू के आधार पर होने वाली नियुक्तियों में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को योग्य नहीं है कहकर लिस्ट से हटा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : आरक्षण पर रार; लालजी वर्मा की पोस्ट पर अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा-खत्म न किया जाए आरक्षण - Reservation in Government Job Issue

यह भी पढ़ें : अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा पत्र; कहा- यूपी में ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों को अयोग्य बताकर नियुक्ति से रोका गया - Anupriya Patel Letter

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.