रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. अमित शाह सबसे पहले रायपुर में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक खत्म कर वो जांजगीर चांपा जिले से लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता दोनों जी जान से जुट गए हैं. 22 फरवरी को होनी वाली बैठक से पहले चार लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी राजेश मूणत और जांजगीर चांपा लोकसभा प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने बैठक की.
अमित शाह का रायपुर दौरा: अमित शाह के दौरे से पहले बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक का दौर भी शुरु हो चुका है. पार्टी की ओर से पदाधिकारियों को कहा गया है कि वो अमित शाह के दौरे को लेकर अपनी तैयारियां पूरी रखें. अमित शाह रायपुर में बैठक करने के बाद जांजगीर जिले से लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं. राज्य नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व से वादा किया है कि वो इस बार सभी 11 सीटों पर कमल लिखाएगी.
जांजगीर चांपा को कमल की तरह सजाया गया: जांचगीर चांपा जिला चार जिलों से मिलकर बना है. इसमें जांजगीर चांपा, सक्ती, सारंगढ़, और बिलाई गढ़ शामिल हैं. जांजगीर चांपा लोकसभा सीट के भीतर कुल आठ विधानसभा सीटें आती हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सभी आठों सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी चाहती है कि बड़े नेताओं का दौरा जांजगीर चांपा से हो ताकि बीजेपी के पक्ष में माहौल बने. चांजगीर चांपा लोकसभा सीट इस बार बीजेपी के लिए नाक का सवाल है. भारतीय जनता पार्टी अपने सबसे कमजोर क्षेत्र से इस बार प्रचार का आगाज करना चाहती है. पार्टी ने 22 फरवरी को होने वाले आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.