बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर हवा में अनबैंलेस होकर हिचकोले खाने लगा. हालांकि पायलट की सूझबूछ की वजह से वहां कोई हादसा नहीं हुआ. पायलट ने हेलिकॉप्टर को तुरंत ही काबू कर लिया और आगे की उड़ान को जारी रखा.
क्या अमित शाह का हेलिकॉप्टर लड़खड़ाया? : वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर हेलिपैड से टेकऑफ हुआ वह हवा के झोंके से पीछे की ओर अनबैलेंस हो जाता है. फिर पायलट हेलिकॉप्टर को काबू में करता है और पश्चिम दिशा की ओर घुमाकर उड़ान को आगे बढ़ाता है.
आधिकारिक बयान नहीं : अभी तक हेलिकॉप्टर के अनबैलेंस होने की खबर को गृह मंत्रालय ने नकारा है. लेकिन जिस तरह से हेलिकॉप्टर लड़खड़ाते हुए पीछे हुआ वो दिखने में सामान्य भी नहीं था. हेलिकॉप्टर ऊपर उठने की बजाय दो फीट नीचे आया और फिर पायलट ने उसे काबू में कर लिया और बाद में पश्चिम दिशा की ओर सीधी उड़ान भरने लगा.
हेलिकॉप्टर की उड़ान सामान्य? : कुछ लोगों का मानना है कि जिस जगह पर हेलिपैड बनाया गया था वहां से कुछ दूरी पर ही सामने की ओर ऊंची इमारत थी. जिसे पार करने के लिए, एक निश्चित ऊंचाई को पार करने के लिए पायलट ने हेलिकॉप्टर को पीछे लिया फिर आगे की ओर उड़ गया. अगर कोई दिक्कत होती तो पायलट हेलिकॉप्टर को जमीन पर लैंड करवा देता.
हेलिकॉप्टर से सुरक्षित उड़ान : हालांकि, गृह मंत्रालय द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया है कि "कुछ चैनलों ने बताया कि माननीय गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर के बिहार के बेगूसराय से उड़ान भरने के दौरान कुछ संतुलन संबंधी समस्या थी. कृपया ध्यान दें कि ऐसी कोई समस्या नहीं थी." गौरतलब है कि इस बात की चर्चा मौके पर रहे लोगों के द्वारा ही की जा रही है. फिलहाल अमित शाह अपने गंतव्य तक सुरक्षित लैंड कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-